सीएम गहलोत लेंगे पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आज सीएम अशोक गहलोत पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम गहलोत आज शाम पांच बचे सीएमआर में बैठक लेंगे.
उदयपुर के मेनार में आज मनाई जाएगी होली
उदयपुर के मेनार में आज होली मनाई जाएगी. इस दौरान मेनारिया समाज के लोग बंदूकों और बारूद के साथ होली खेलेंगे. अनूठी होली को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. गैर नृत्य के आयोजन के साथ होली का समापन होता है.
जोधपुर पुलिस लाइन में होली का आयोजन
जोधपुर पुलिस लाइन में आज होली का आयोजन किया जाएगा. पुलिस लाइन में आज पुलिस अधिकारी होली खेलेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 11 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 11 जिलों में लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर (Heat Wave) चलने की संभावना है. साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिलों में कहीं-कहीं पर उष्ण लहर चलने की संभावना है.
पंजाब: कैबिनेट गठन आज
पंजाब का कैबिनेट विस्तार समारोह कल (19 मार्च) सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होगा. सूत्रों ने कहा कि मौजूदा विधायक जो फिर से विधायक चुने गए हैं, उनके चुने हुए मुख्यमंत्री मान के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
कश्मीर दौरे पर शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (19 मार्च) को जम्मू के एमए स्टेडियम में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह को भी संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर (Amit Shah on 2 days visit to JK) हैं.
राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी आज देहरादून पहुंचेंगे
राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी आज देहरादून पहुंच रहे हैं. दोनों नेता नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद विधायक दल की बैठक में ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल होगा.
दिल्ली में जापानी PM
आज दो दिनों की भारत यात्रा पर जापान के पीएम फूमियो किशिदा दिल्ली पहुंचेंगे.जहां वह 14वें सालाना भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
महिला वर्ल्ड कप में आज IND vs AUS
आज 2022 महिला वनडे विश्व कप का महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जा रहा है. ये मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के रेस में बने रहना चाहेगी.
उत्तराखण्ड: आज से ऐतिहासिक मां पूर्णागिरी मेले का आगाज
उत्तराखण्ड के कुमाऊं में आज से ऐतिहासिक पूर्णागिरी मेले का आगाज हो रहा है. आज ठुलीगाड़ में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत विधिवत पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ करेंगे. यह पूर्णागिरी मेला 19 मार्च से 15 जून तक चलेगा.