- राजस्थान विधानसभा बजट सत्र का आज 5वां दिन, CM देंगे राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब
आज राजस्थान विधानसभा बजट सत्र का 5वां दिन है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. सदन में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब प्रस्तुत करेंगे.
- उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी राजसमंद दौरे पर
प्रदेश में उपचुनावों की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी आज राजसमंद दौरे पर हेंगे. दोनों भाजपा के पर्यवेक्षक के तौर पर जायजा लेंगे. इस दौरान 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे.
- प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी आज से
16 जनवरी को वैक्सीनेशन की पहली डोज लगाने के बाद आज से दूसरी डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. ऐसे हेल्थ वर्कर्स जिनको 16 जनवरी को लगाई गई थी पहली डोज उन्हें शामिल किया जाएगा.
- उपचुनाव के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वल्लभनगर क्षेत्र का करेंगे दौरा
वल्लभनगर सीट पर उपचुनाव को लेकर बतौर पर्यवेक्षक आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे.
- जयपुर पहुंचा पटवारियों का पैदल मार्च, विधानसभा के बाहर करेंगे प्रदर्शन
लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. पटवारी आज विधानसभा का घेराव करते हुए प्रदर्शन करेंगे. अजमेर से पैदल मार्च करते हुए पटवारी जयपुर पहुंच चुके हैं.
- फीस का मुद्दा: आज से 40 केंद्रों पर अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे अभिभावक
कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूली के मामले में सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश आने के बाद अब अभिभावक एकजुट होने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से इस मुद्दे पर पैरवी के लिए संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. अब इस अभियान के तहत जयपुर में 40 केंद्रों पर अभिभावक अधिकार पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे.
- आज से फास्टैग अनिवार्य, नहीं है तो देना होगा जुर्माना
देशभर में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सोमवार से टोल प्लाजा पर फास्टैग को पूरे देश में अनिवार्य कर दिया है. जिनके पास फास्टैग नहीं है, उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा. अब दोपहिया वाहन को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को इसके जरिए ही टोल का भुगतान करना होगा.
- दीया मिर्जा व्यवसायी वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे
मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा आज एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे स्कूल, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को अनुमति
भूपेश कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल खोलने का फैसला लिया है. आज से कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ 9वीं से 12वीं तक की क्लास के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति रहेगी.