- देश के 736 जिलों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
देश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी 736 जिलों में आज ड्राई रन किया जाएगा. इससे पहले 2 जनवरी को सभी राज्यों में ड्राई रन चलाया गया था. उसके बाद 28 और 29 दिसंबर को 4 राज्यों में दो दिन के लिए ड्राई रन किया गया था.
- किसानों और सरकार के बीच आज 9 वें दौर की बातचीत
किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज 9 वें दौर की बातचीत होगी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 44 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की मौजूदगी में हुई वार्ता में कोई आम सहमति नहीं बन सकी और गतिरोध बना रहा.
- उपचुनाव को लेकर सतीश पूनिया करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात
राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी साथ रहेंगे.
- किसानों के समर्थन में यूथ कांग्रेस का 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम
युवा कांग्रेस का 'एक दिया शहीदों के नाम' कार्यक्रम आज शाम 6 बजे होगा. इस दौरान 6 मिनट के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता किसान आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देंगे.
- भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज होगी. इस दौरान वे विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बात करेंगे.
- जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में लालू यादव की सुनवाई
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद पर जेल में रहते हुए जेल मैनुअल उल्लंघन के आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पर झारखंड हाई कोर्ट में आज बहस होगी. मीडिया में भी जेल मैनुअल के धड़ल्ले से उल्लंघन की बातें आ रहीं थीं. लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से यह मामला अदालत में उठाया गया.
- उत्तर भारत में आज छाया रहेगा कोहरा
दिल्ली में कई दिनों से जारी बारिश का दौर अब लगभग खत्म हो गया है. हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. इस वजह से अब दिल्ली को ठंड की ठिठुरन के बीच बारिश से राहत मिल सकती है.
- ब्रिटेन से भारत के लिए आज से शुरू होगी उड़ान
आज से ब्रिटेन से भारत की उड़ान फिर से शुरू होगी. इससे पहले 6 जनवरी को भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान शुरू की जा चुकी हैं. गौरतलब है कि कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते कुछ दिनों के लिए उड़ानों पर रोक लगाई गई थी.
- अभिनेत्री कंगना और उनकी बहन की आज पेशी
एक शिकायतकर्ता ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दो समुदायों को भड़काने की कोशिश की. बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 8 जनवरी 2021 को पुलिस के सामने पेश होने का निर्देश दिया है.
- KGF फेम एक्टर यश का जन्मदिन आज
एक्टर यश का आज जन्मदिन है. यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. यश ने अपने करियर की शुरुआत मोगीना मनसु से की थी. उनके ही जन्मदिन के मौके पर 'केजीएफ चैप्टर 2' का टीजर रिलीज किया गया.