- आज से शुरू हुआ नया साल 2021, जश्न पर हैं पाबंदियां
आज से नए साल 2021 का आगाज हो गया है. इस मौके पर राजस्थान में कोरोना महामारी की वजह से जश्न पर पाबंदियां लगी हैं. वहीं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए. साथ ही सभी के प्रसन्न, स्वस्थ्य और निरोगी रहने की भी कामना की है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हर साल की तरह नववर्ष की पूर्व संध्या पर जरुरतमंदों को कंबल बांटने रैन बसेरों में पहुंचेऔर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.
आज से टोल प्लाजा पर अनिवार्य होगा फास्टैग, कैश लाइन बंद
केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर आज से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही कैश लाइन को बंद करने का फैसला लिया गया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस संबंध में तैयारी पूरी कर ली है.
- सुरक्षा परिषद में आज से अस्थायी सदस्य के तौर पर शामिल होगा भारत
नए साल 2021 के आगाज के साथ ही भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली अंतरराष्ट्रीय मंच यानि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बन जाएगा. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अस्थाई सदस्य भारत का दो साल का कार्यकाल ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब वैश्विक मंच पर कई चुनौतियां हैं. बता दें कि भारत को आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना गया है.
- 6 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी नए साल के पहले दिन आज 6 राज्यों की 6 जगहों के लिए लाइट हाउस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे. योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे.
- रेलवे आज से शुरू करेगा नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा
रेलवे आज से नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू करेगा. इस साल मार्च में कोविड महामारी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं रोक दी गई थीं. बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी और 5 अक्टूबर से यात्रियों के लिए अपनी नियमित सेवाएं शुरू हो गईं थीं.
- देशभर में आज से लागू होगी नई चेक सुरक्षा प्रणाली 'पॉजिटिव पे'
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस साल अगस्त में चेक ट्रंकेशन सिस्टम के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लाने की घोषणा की थी, जिसे आज से लागू किया जाना है. पॉजिटिव पे में बड़े मूल्य के चेक के जरिए धोखाधड़ी रोकने के लिए उन्हें मंजूरी देने से पहले प्रमुख विवरणों को फिर से देने की एक प्रक्रिया शामिल की गई है.
- आज से संपर्करहित कार्ड भुगतान की सीमा 5 हजार रुपये तक बढ़ी
डिजिटल भुगतान को अपनाने का विस्तार करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज से मौजूदा कार्ड रहित संपर्क लेनदेन की सीमा 2 हजरा रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये कर दी है. गौरतलब है कि संपर्क रहित भुगतान करने के लिए उपयोगकर्ताओं को संपर्क रहित भुगतान कार्ड मशीन पर अपना कार्ड बस टैप करना या मशीन के पास लाना होता है. इसे मशीन में स्वाइप करने की आवश्यकता नहीं होती.
- राजस्थान रोडवेज में आज से लागू होगी शीतकालीन समय सारणी
आज से राजस्थान रोडवेज में शीतकालीन समय सारणी लागू की जाएगी. राजस्थान रोडवेज हर दिन 14 लाख से ज्यादा किलोमीटर में संचालित होगी और इसके जरिए 9 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.
- जयपुर एयरपोर्ट पर आज से बंद किया जा रहा कॉमर्शियल पास
जयपुर एयरपोर्ट पर आज से कॉमर्शियल एयरपोर्ट पास को बंद किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इस निर्णय की वजह से अब देसी-विदेशी पर्यटकों को एयरपोर्ट के अंदर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर होटल टूर ऑपरेटर्स के सहायक और कमर्शियल एंट्री पास धारक पर्यटकों की आवागमन के दौरान मदद करते थे.
- 5 साल तक के बच्चों को लगेगा आज से लगेगा नया वैक्सीन
राजस्थान में आज से 5 साल तक के सभी बच्चों को एक नया वैक्सीन लगाया जाएगा. निमोनिया से बचाने के लिए न्यूमो कोलस कन्ज्यूगेट वैक्सीन लगाया जाएगा. ये रेक्सीन सभी सरकारी केंद्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा.