1. आज से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोग भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश भर में युद्धस्तर पर जारी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण गुरुवार यानी 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होगा. इस फेज में उन लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी जिनकी उम्र 45 साल या उससे अधिक है.
2. राजस्थान में आज से शुरू होगी 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना'
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_0104newsroom_1617238122_278.jpg)
राजस्थान में 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का लाभ लेने के लिए आज यानी 1 अप्रैल से रजिट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस योजना का लाभ प्रदेश के नागरिकों को 1 मई से मिलना शुरू हो जाएगा.
3. राजस्थान में आज से लागू होगी नई आबकारी नीति
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_0104newsroom_1617238122_185.jpg)
राजस्थान में 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू होगी. नई नीति के तहत बीयर पर अतिरिक्त आबकारी शुल्क और कोविड- 19 चार्ज हटा दिया गया है. आज से बीयर 30-35 रुपए सस्ती हो जाएगी. नई आबकारी नीति के तहत एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी दोनों शराब मिलेगी.
4. बंगाल और असम में दूसरे चरण का मतदान आज
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_0104newsroom_1617238122_262.jpeg)
कड़ी सुरक्षा और कोविड प्रोटोकॉल के बीच पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के तहत कुल 69 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा. बंगाल की 30 सीटों पर 171 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी. वहीं असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी.
5. सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder, नई दर 1 अप्रैल से लागू
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0104newsroom_1617238122_603.jpg)
नए वित्त वर्ष के पहले दिन रसोई गैस की कीमत में कटौती करने का फैसला लिया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसने एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती का फैसला किया है. नई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी.
6. KV admission 2021: 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_0104newsroom_1617238122_680.jpg)
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. देश के सभी केंद्रीय विद्यालय (केवी) में फर्स्ट क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित कर दी गई है. 1 अप्रैल से एडमिशन की प्रोसेस शुरू हो रही है. पहली क्लास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे किए जा सकते हैं.
7. गहलोत सरकार आज से समर्थन मूल्य पर शुरू करेगी फसलों की खरीद
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_0104newsroom_1617238122_465.jpg)
गहलोत सरकार किसानों से आज से समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद शुरू करेगी. सरसों और चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. किसान ध्यान रखें कि एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही पंजीयन किया जा सकेगा. बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही किसानों का पंजीयन हो सकेगा.
8. संविदा कर्मियों और बेरोजगारों को 1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय और भत्ता
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_0104newsroom_1617238122_497.jpg)
प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत डेढ़ लाख संविदा कर्मियों और बेरोजगार युवक-युवतियों को 1 अप्रैल से गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. संविदाकर्मियों को 10 फीसद बढ़ा हुआ मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा. अब बेरोजगार युवकों को 4,000 रुपए और युवतियों को साढ़े 4 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
9. बाल विवाह पर प्रभावी रोक के लिए अभियान आज से होगा शुरू
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_0104newsroom_1617238122_15.jpeg)
अक्षया तृतीया, पीपल पूर्णिमा और अन्य अवसर पर होने वाले बाल विवाह के आयोजन पर प्रभावी रोकथाम के लिए 1 अप्रैल से 30 जून तक विशेष बाल विवाह निषेध अभियान चलाया जाएगा. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह पर अंकुश के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
10. आज से भरे जाएंगे RU की सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म
![राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 1 अप्रैल 2021 की खबरें असम चुनाव 2021 पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 अशोक गहलोत असम दौरा सचिन पायलट केरल दौरा नई आबकारी नीति राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_0104newsroom_1617238122_972.jpg)
राजस्थान विश्वविद्यालय में पहले सेमेस्टर की परीक्षा के फॉर्म 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जाएंगे. इसकी फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी.