आमागढ़ लेपर्ड सफारी का उद्घाटन आज
जयपुर स्थित आमागढ़ लेपर्ड सफारी का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के बाद पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगी सफारी.
राजस्थान मौसम आज: मेघगर्जन को लेकर येलो अलर्ट
पूर्वी राजस्थान के 5 जिलों में मेघगर्जन, धूल भरी आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़ और चूरू जिले में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है.
राजस्थान: पेट्रोल 10.48 रुपए सस्ता
केन्द्र के फ्यूल प्राइस पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद राजस्थान सरकार ने भी कीमतों में कटौती की है. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया. इसके बाद प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. अब जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा.
पुणे में राज ठाकरे की रैली, पुलिस ने लगाए कई प्रतिबंध
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) की रविवार को पुणे में होने वाली रैली के सिलसिले में पुलिस ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. स्वरगेट पुलिस थाने की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार राज ठाकरे के भाषण से किसी समुदाय का अपमान नहीं होना चाहिए और लोगों में द्वेष पैदा नहीं होना चाहिए.
PK आज बिहार के युवाओं से करेंगे वर्चुअल संवाद
राजनीतिक रणनीतिकार PK यानी प्रशांत किशोर आज बिहार के युवाओं से वर्चुअल करेंगे. कांग्रेस में जाने की बात बिगड़ने के बाद पीके ने ट्वीट कर कहा था कि जन सुराज के लिए उन्हें जनता के बीच जाना होगा और इसकी शुरुआत उन्होंने बिहार से करने की बात कही थी.
आज से दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की शुरुआत
स्विटरजरलैंड के दावोस में आज से 26 मई के दौरान विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन (World Economic Forum conference) का आयोजन होगा.
पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की चीनी समकक्ष से मुलाकात
चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के विशेष न्योते पर पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी अपने दो दिवसीय (21 और 22 मई) चीनी दौरे पर शनिवार देर रात ग्वांगझाउ पहुंच गए. भुट्टो पाक और चीन के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ आज व्यापक बातचीत करेंगे.
Hemkund Sahib Yatra: आज खुलेंगे कपाट
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 चल रही है. इसी के साथ सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट आज यानी रविवार को खुल रहे हैं. कल गोविंद घाट से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब को रवाना हुआ. हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना हुआ तो उसमें 4000 श्रद्धालु शामिल हैं.
IPL: हैदराबाद और पंजाब के बीच मुकाबला आज
मौजूदा आईपीएल सीजन में ग्रुप स्टेज का आखिरी यानी 70वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. प्लेऑफ के समीकरण में यदि दिल्ली और बेंगलुरु टीमें अपना आखिरी मैच हारतीं, तब उस स्थिति में हैदराबाद और पंजाब का यह मैच काफी रोमांचक हो जाता. क्योंकि यह मैच जीतने वाली टीम भी प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए दावेदारी पेश करती. हालांकि, अब ऐसा मुमकिन नहीं है.