जालोर दलित छात्र मौत मामला
जालोर में शिक्षक की मारपीट के बाद छात्र की मौत मामले का संज्ञान राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया है. आज आयोग अध्यक्ष जस्टिस जी के व्यास जालौर पहुंचेंगे. वो इस केस में अब तक की हुई कार्रवाई की जानकारी लेंगे और मृतक के परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज दलित बालक के परिवार से मिलेंगे.
गुजरात दौरे पर सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे और विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 12 जुलाई को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया था. इसके बाद गहलोत का ये गुजरात का पहला आधिकारिक दौरा होगा.
मंत्रालयिक कर्मचारियों का महापड़ाव
वेतन विसंगति कमेटी का कार्यकाल बढ़ने से 80 हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों में रोष है. इसे लेकर आज से राजधानी में महापड़ाव डालने का एलान किया गया है.
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
अजमेर के किशनगढ़ के बांदरसिंदरी मुंडोति गांव स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह का आज आयोजन होगा. इसके मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे. दीक्षांत समारोह में 1283 स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जाएंगी. वहीं 82 विधार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.
राजस्थान में मौसम का ऑरेंज अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश के कुल 7 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार सरकार का कैबिनेट विस्तार
बिहार की महागठबंधन सरकार का आज कैबिनेट विस्तार होगा. के पहले कैबिनेट का विस्तार होगा. आज सुबह साढ़े 11 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion) होगा. तेजस्वी यादव के दिल्ली से पटना लौटने के बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट पर मुहर लग चुकी थी.
हल्द्वानी लौटेगा लांस नायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर
19 कुमाऊं रेजीमेंट में जवान चंद्रशेखर हरबोला की मौत 29 मई 1984 को सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान हो गई थी. 38 साल पहले सियाचिन में शहीद हुए लांस नायक चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर शनिवार को मिला. जिसे आज उनके घर हल्द्वानी लाया जाएगा. जहां उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
centralised online counselling की आखिरी डेट
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने बीटेक और बीटेक लेटरल एंट्री टू प्रोग्राम की सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार के काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आज आखिरी तारीख है.
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग
पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 इस महीने की 16 से 23 अगस्त के बीच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जाएगी. युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अनुसार देश की कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं.
आज से शुरू होगा डूरंड कप
आज मंगलवार 16 अगस्त से कोलकाता में डूरंड कप शुरू होने जा रहा है. बंगलूरू एफसी की टीम दूसरे दिन जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी. टूर्नामेंट में 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब हिस्सा लेंगे.