जयपुर. आवेदकों की सुविधा के लिए नई आबकारी नीति में संशोधन किए गए हैं. अग्रिम वार्षिक गारंटी राशि का आठ प्रतिशत के स्थान पर पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है. धरोहर राशि चार प्रतिशत के स्थान पर दो प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार आवेदक को कुल वार्षिक राशि के 12 प्रतिशत के स्थान पर सात प्रतिशत ही वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में जमा करवाने होंगे.
कंपोजिट राशि एकमुश्त जमा करवाने के स्थान पर दो किस्तों में 50 प्रतिशत राशि 31 मार्च 2021 तक और शेष 50 प्रतिशत राशि 30 जून 2021 तक जमा कराने का निर्णय लिया गया है. अनुज्ञाधारी को न्यूनतम रिजर्व प्राइस से अधिक प्राप्त होने वाली राशि में इच्छा अनुसार भारत निर्मित विदेशी मदिरा और बियर या देशी मदिरा से पूर्ति की सुविधा भी प्रदान की गई है. अनुज्ञाधारी को यह भी विकल्प दिया गया है कि उसके द्वारा अधिक राशि की गारंटी पूर्ति नकद जमा कराने का भी प्रावधान दिया गया है. इस प्रकार अनुज्ञाधारी को नीलामी में बढ़ी हुई राशि के क्रम में यह छूट प्रदान होगी कि वह अपनी मांग अनुसार मदिरा या नकद जमा कराकर गारंटी पूर्ति कर सके. विदेशी मदिरा का भी भराव वार्षिक गारंटी राशि में समायोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना Guideline की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई गई, महाराष्ट्र और केरल के यात्रियों पर रहेगी निगरानी
राजस्थान में ई-नीलामी के जरिए 7 हजार 665 मदिरा दुकानों की बोली 3 मार्च से 10 मार्च तक पांच चरणों में आयोजित की जाएगी. आवेदक बोली दिनांक से 1 दिन पहले तक रात के 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह नीलामी भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से की जा रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी एमएसटीसी और राजस्थान एक्साइज की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.
यह भी पढ़ें: 'जितनी दगाबाजी Gehlot सरकार ने अल्पसंख्यकों के साथ की, उतनी किसी के साथ नहीं'
9 करोड़ की डकैती के मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने विद्याधर नगर थाना इलाके में हुई नौ करोड़ की डकैती के मामले में स्थाई वारंटी सुरेंद्र नील को गिरफ्तार किया है. दूसरा स्थाई वारंटी बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचन्द मीणा और नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार, झाबरमल, हेड कांस्टेबल रामचंद्र, कांस्टेबल बंशीधर, मनोज कुमार और संदीप की सराहनीय भूमिका रही है.