जयपुर. नई दिल्ली में आयोजित 'संस्कृतियों का महासंगम' कार्यक्रम में राजस्थान निदेशालय की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार (Rajasthan NCC won first prize at national level) जीता है. इस कार्यक्रम में 17 एनसीसी निदेशालयों के प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया. एनसीसी राजस्थान निदेशालय के कैडेटों ने पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य 'कालबेलिया' के साथ कार्यक्रम में भाग लिया.
डीजीएनसीसी और एडीजी एनसीसी ने भी राजस्थान कैडेट्स की सराहना की. एयर कमोडोर ललित कुमार जैन ने कहा कि एनसीसी राजस्थान निदेशालय के लिए यह गर्व का पल है. जब एडीजी एनसीसी ने दिल्ली में एसएनआईसी के मेगा इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजस्थान निदेशालय के भाग लेने वाले कैडेटों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया.
राजस्थान कैडेट्स ने शुरू की तैयारियां
गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) में शामिल होने के लिए राजस्थान एनसीसी के 57 कैडेट्स 17 दिसंबर को दिल्ली रवाना हुए थे. यह सभी कैडेट्स अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले हैं और क्वारंटाइन रहने के बाद कैडेट्स ने तैयारी भी शुरू कर दी है. दिल्ली में राजस्थान निदेशालय के कैडेटों का 30 जनवरी तक कैंप (Cadets Camp of Directorate of Rajasthan in delhi) का आयोजन किया जा रहा है.
राजस्थान निदेशालय के उप महानिदेशक ललित कुमार जैन ने बताया कि 3 महीने से कैडेट्स तैयारियां कर रहे हैं. कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति के लिए कैडेट्स की एक टीम पहले ही रवाना हो गई थी. 57 कैडेट्स में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के कैडेट्स शामिल होंगे.
केटीजेंट कमांडर, कर्नल संजय गुप्ता ने बताया कि कैम्प में एनसीसी कैडेट्स को डीजी एनसीसी भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इससे कैडेट्स में उत्साह और जोश उत्पन होगा. कैंप के दौरान सभी कैडेट्स राजपथ डिल प्रतियोगिता, गॉर्ड ऑफ ऑनर, बेस्ट केडट्स, फ्लैग एरिया प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, प्रधानमंत्री, विश्राम गृह (लाइन एरिया) प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
सभी प्रतियोगिता का अलग-अलग परिणाम बताया जाएगा. अभ्यास के दौरान फायर फाइटिंग के बारे में सभी कैडेट्स को बताया गया और डेमो दिखाया गया. प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए, इसके लिए सभी को पर्याप्त जानकारी दी गई. कैंप में भारतीय सेना के अधिकारी और जवान एनसीसी कैडेट्स को भारतीय सेना के नियम व रहन-सहन का अभ्यास करवा रहे हैं. कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है.