ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में - Rajasthan Municipal Corporation Election 2020

नगर निगम चुनाव 2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. चुनाव आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों को मिलाकर कुल 35,97,873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Rajasthan Municipal Corporation Election,  Municipal elections latest news
नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:34 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव 2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा. पहले चरण के लिए 29 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 1 नंवबर को मतदान होगा.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए. अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को और जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा.

पढ़ें- कोटा नगर निगम : फर्जी OBC सर्टिफिकेट के जरिए जनरल वार्ड से चुनाव लड़ने का मामला...अधिकारियों ने दिया ये तर्क

मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी. मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वार्डों के लिए 14 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी. 6 नगर निगमों में कुल 2892 उम्मीदवारों ने 3213 नामांकन दाखिल किए.

मेहरा ने बताया कि जयपुर हेरिटेज के 100 वार्डों के लिए 545 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 429 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 409 उम्मीदवारों ने 447 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

चुनाव प्रचार के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की उपेक्षा ना हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. इसके अलावा जनसमूह में प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

मेहरा ने बताया कि केवल 5 व्यक्ति ही मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रचार करें. उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से 'सुरक्षित' और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है. ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

35 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों को मिलाकर कुल 35,97,873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 18,76,195 पुरुष, 17,21,637 महिला और 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12,28,754 मतदाता (6,45,160 पुरुष, 5,83,581 महिला व 13 अन्य) हैं.

इसी तरह जयपुर हेरिटेज में 9,32,807 मतदाता हैं, जिनमें से 4,91,581 पुरुष, 4,41,211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है.

जयपुर. नगर निगम चुनाव 2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा. पहले चरण के लिए 29 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 1 नंवबर को मतदान होगा.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए. अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को और जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा.

पढ़ें- कोटा नगर निगम : फर्जी OBC सर्टिफिकेट के जरिए जनरल वार्ड से चुनाव लड़ने का मामला...अधिकारियों ने दिया ये तर्क

मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी. मेहरा ने बताया कि प्रदेश की 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वार्डों के लिए 14 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी. 6 नगर निगमों में कुल 2892 उम्मीदवारों ने 3213 नामांकन दाखिल किए.

मेहरा ने बताया कि जयपुर हेरिटेज के 100 वार्डों के लिए 545 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 429 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 409 उम्मीदवारों ने 447 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए थे.

चुनाव प्रचार के दौरान कोविड गाइडलाइन की पालना

चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की उपेक्षा ना हो. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं. इसके अलावा जनसमूह में प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

मेहरा ने बताया कि केवल 5 व्यक्ति ही मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रचार करें. उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से 'सुरक्षित' और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है. ऐसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है.

35 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों को मिलाकर कुल 35,97,873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 18,76,195 पुरुष, 17,21,637 महिला और 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12,28,754 मतदाता (6,45,160 पुरुष, 5,83,581 महिला व 13 अन्य) हैं.

इसी तरह जयपुर हेरिटेज में 9,32,807 मतदाता हैं, जिनमें से 4,91,581 पुरुष, 4,41,211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं. उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.