ETV Bharat / city

'बोर्ड' का परिणाम : 90 में से 48 बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा...22 विधायकों की मेहनत का 'लेखा-जोखा'

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 8:32 PM IST

निकाय प्रमुखों के नतीजों से साफ हो गया है कि कांग्रेस ने बाजी मार ली है. 90 निकायों में से 48 पर कांग्रेस ने कब्जा किया. वहीं भाजपा 37 बोर्ड ही बना सकी. 5 बोर्ड अन्य की झोली में गए. कांग्रेस के 22 विधायकों में से 14 विधायक इस परीक्षा पास हुए, 8 विधायक फेल रहे.

Rajasthan Municipal Election Results,  Performance of Congress MLAs,  राजस्थान निकाय प्रमुख का परिणाम,  कांग्रेस के विधायकों की परफोर्मेंस,  22 कांग्रेस विधायक नगर निकाय बोर्ड परिणाम, Results of Rajasthan civic head, 22 Congress MLA Municipal Board Result
'बोर्ड' का परिणाम : कांग्रेस के 22 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

जयपुर. राजस्थान में आज 20 जिलो में हुए 90 निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. कुल 90 निकाय में से 48 निकाय पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इन 90 निकायों में कांग्रेस के 7 मंत्री और 22 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में भी निकाय चुनाव थे.

22 कांग्रेस विधायकों की बात की जाए तो इनमें से 14 कांग्रेस के विधायक तो अपने निकायों में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन आठ विधायक इसमें फेल हो गए हैं और कांग्रेस विधायक की विधानसभा में भाजपा, निर्दलीय या अन्य पार्टियों के बोर्ड बनते दिखाई देंगे.

Rajasthan Municipal Election Results,  Performance of Congress MLAs,  राजस्थान निकाय प्रमुख का परिणाम,  कांग्रेस के विधायकों की परफोर्मेंस,  22 कांग्रेस विधायक नगर निकाय बोर्ड परिणाम, Results of Rajasthan civic head, 22 Congress MLA Municipal Board Result
'बोर्ड' का परिणाम : कांग्रेस के 22 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

पढ़ें- निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल

कांग्रेस के इन विधायकों ने अपनी रणनीति से बनाया कांग्रेस का बोर्ड

1. हरीश मीणा- विधायक हरीश मीणा ने अपने दोनों नगर पालिका में कांग्रेस को जीत दिलाई है. उनियारा नगर पालिका में मोनिका गुर्जर अध्यक्ष बनी हैं तो देवली नगर पालिका में नेमीचंद जैन अध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. ऐसे में हरीश मीणा भले ही निर्दलीयों के सहारे सही लेकिन अपने दोनों निकायों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में कामयाब हुए हैं.

2. हाकम अली- विधायक हाकम अली की विधानसभा फतेहपुर में फतेहपुर नगर पालिका और रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका आती हैं. जिनमें हाकम अली निर्दलीयों के आसरे थे. रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका में कांग्रेस के दुदाराम और फतेहपुर नगर पालिका में कांग्रेस के मुस्ताक नगर पालिका के चेयरमैन बने हैं. ऐसे में हाकम अली अपनी दोनों नगर पालिकाओं में कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.

3. परसराम मोरदिया- लोसल नगर पालिका- लोसल नगर पालिका में कांग्रेस की समू बानो अध्यक्ष बनी हैं. ऐसे में निर्दलीयों के साथ से ही सही लेकिन परसराम मोरदिया अपनी विधानसभा में आने वाली लोसल नगर पालिका को जिताने में कामयाब रहे हैं.

4. मुकेश भाकर- लाडनूं नगर पालिका - लाडनूं नगर पालिका कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में आती है. जिसमें कांग्रेस के रावत खान लाडवान निकाय के अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में निर्दलीयों के सहयोग से मुकेश भाकर अपनी विधानसभा में आने वाली लाडनूं नगर पालिका में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.

5. जेपी चंदेलिया- चिड़ावा नगर पालिका- कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया की विधानसभा पिलानी में आने वाली चिड़ावा नगर पालिका में निर्दलीयों का पूर्ण बहुमत था लेकिन चंदेलिया ने निर्दलीयों को सादा और उसी का नतीजा था कि आज चिड़ावा नगर पालिका में कांग्रेस की सुमित्रा सैनी ने जीत दर्ज की.

6. डॉ जितेंद्र सिंह- निर्दलीय के सहारे खेतड़ी नगर पालिका - खेतड़ी नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. जिनमें से सर्वाधिक 11 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी लेकिन कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह की रणनीति से निर्दलीय कांग्रेस के साथ आए और कांग्रेस गीता देवी नगर पालिका अध्यक्ष बनी.

7. राजेंद्र गुढ़ा- उदयपुरवाटी नगरपालिका - उदयपुरवाटी नगर पालिका कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा में आती है राजेंद्र गुढ़ा ने भी निर्दलीयों को साधते हुए कांग्रेस के रामनिवास को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया.

पढ़ें- राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: डोटासरा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

यह विधायक पहले ही बना चुके हैं अपना बोर्ड

8. विजयपाल मिर्धा- विधायक पास डेगाना नगर पालिका- डेगाना नगर पालिका में पहले ही पूर्ण बहुमत था। यहां से कांग्रेस के मदनलाल अटवाल नगर पालिका अध्यक्ष बने हैं.

9. राजकुमार शर्मा- मुकुंदगढ़ में निर्दलीयों और नवलगढ़ में कांग्रेस को बहुमत था. लेकिन मुकुंदगढ़ में कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा की रणनीति के चलते कांग्रेस प्रत्याशी मनीष कुमार को निर्विरोध मुकुंदगढ़ नगर पालिका का अध्यक्ष बना दिया. तो वहीं नवलगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस को पहले से बहुमत था और आज हुए औपचारिक चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद शोएब नगर पालिका अध्यक्ष बने.

10. रीटा चौधरी- कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी की विधानसभा मंडावा में आने वाली मंडावा नगरपालिका में पहले ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत था. आज हुए औपचारिक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नरेश कुमार मंडावा नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं.

11. अमित चाचान- कांग्रेस के विधायक अमित चाचा की नोहर विधानसभा में आने वाली नोहर नगरपालिका में कांग्रेस पार्टी को पहले ही पूर्ण बहुमत था आज हुए औपचारिक मतदान की प्रक्रिया में कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष बनी है.

12. राजेंद्र बिधूड़ी- कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की विधानसभा बेगू में आने वाली बेगू नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने पहले ही जीत दर्ज कर ली थी आज हुए औपचारिक मतदान के बाद कांग्रेस की रंजना नगर पालिका अध्यक्ष बनी है.

13. नरेंद्र बुडानिया - कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया की तारानगर नगर पालिका से कांग्रेस की प्रियंका ने आज औपचारिक मतदान में जीत दर्ज की है आना की कांग्रेस पहले ही इस सीट पर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुकी थी.

14. भंवर लाल शर्मा- कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा की विधानसभा सरदार शहर में आने वाली सरदार शहर नगरपालिका में कांग्रेस को पहले ही बहुमत मिल चुका था आज कांग्रेस के राजकरण ने औपचारिक रूप से जीत दर्ज कर ली है.

पढ़ें- 'हाथ' में बूंदी नगर परिषद, कांग्रेस की मधु नुवाल बनी पहली महिला सभापति

इन 7 विधायकों ने गवा दिए हैं अपने निकाय

1. प्रशांत बैरवा- कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा की नगर पालिका निवाई में कांग्रेस गांव के नतीजे आते ही हार गई थी.

2. सुदर्शन सिंह रावत- कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत की विधानसभा में आने वाली देवगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस पहले ही हार चुकी थी.

3. रामनिवास गावड़िया- परबतसर से कांग्रेस के विधायक रामनिवास गावड़िया की विधानसभा में आने वाली परबतसर नगर पालिका में कांग्रेस चुनाव के समय ही हार चुकी थी.

4. गणेश घोघरा- यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा की डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा पहले ही जीत चुकी थी.

5.. राकेश पारीक- कांग्रेस विधायक राकेश परीक ई नगर पालिका विजयनगर में कांग्रेस चुनाव के नतीजे आते ही हार गई थी आज औपचारिक नतीजों में भाजपा के प्रत्याशी की जीत हो गई है.

यह दो विधायक निर्दलीयों के सहारे नहीं बना सके कांग्रेस का बोर्ड

6. दीपेंद्र सिंह शेखावत- श्रीमाधोपुर विधानसभा के विधायक पूर्व स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत को उम्मीद थी के निर्दलीयों के सहारे हो कांग्रेस का बोर्ड बना लेंगे लेकिन आज उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है.

7. विजेंद्र ओला- झुंझुनू की बगड़ नगरपालिका में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत था ऐसे में आज यह सीट भी कांग्रेस के हाथ से निकल गई है.

इस विधायक का नतीजा 50-50

1. रामलाल मीणा- कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा का नतीजा 50-50 रहा है छोटी सादड़ी में कांग्रेस की फातिमा नगर पालिका अध्यक्ष बनी हैं लेकिन प्रतापगढ़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बना है। ऐसे में रामलाल मीणा का नतीजा 50-50 माना जा सकता है.

जयपुर. राजस्थान में आज 20 जिलो में हुए 90 निकाय चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं. कुल 90 निकाय में से 48 निकाय पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इन 90 निकायों में कांग्रेस के 7 मंत्री और 22 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में भी निकाय चुनाव थे.

22 कांग्रेस विधायकों की बात की जाए तो इनमें से 14 कांग्रेस के विधायक तो अपने निकायों में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन आठ विधायक इसमें फेल हो गए हैं और कांग्रेस विधायक की विधानसभा में भाजपा, निर्दलीय या अन्य पार्टियों के बोर्ड बनते दिखाई देंगे.

Rajasthan Municipal Election Results,  Performance of Congress MLAs,  राजस्थान निकाय प्रमुख का परिणाम,  कांग्रेस के विधायकों की परफोर्मेंस,  22 कांग्रेस विधायक नगर निकाय बोर्ड परिणाम, Results of Rajasthan civic head, 22 Congress MLA Municipal Board Result
'बोर्ड' का परिणाम : कांग्रेस के 22 विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

पढ़ें- निकाय प्रमुख नतीजे : मंत्रियों का 'रिपोर्ट-कार्ड' साबित हुआ परिणाम...डोटासरा, रघु शर्मा, चांदना, भाटी, विश्नोई सफल, सालेह फेल

कांग्रेस के इन विधायकों ने अपनी रणनीति से बनाया कांग्रेस का बोर्ड

1. हरीश मीणा- विधायक हरीश मीणा ने अपने दोनों नगर पालिका में कांग्रेस को जीत दिलाई है. उनियारा नगर पालिका में मोनिका गुर्जर अध्यक्ष बनी हैं तो देवली नगर पालिका में नेमीचंद जैन अध्यक्ष पद पर चुने गए हैं. ऐसे में हरीश मीणा भले ही निर्दलीयों के सहारे सही लेकिन अपने दोनों निकायों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में कामयाब हुए हैं.

2. हाकम अली- विधायक हाकम अली की विधानसभा फतेहपुर में फतेहपुर नगर पालिका और रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका आती हैं. जिनमें हाकम अली निर्दलीयों के आसरे थे. रामगढ़ शेखावटी नगर पालिका में कांग्रेस के दुदाराम और फतेहपुर नगर पालिका में कांग्रेस के मुस्ताक नगर पालिका के चेयरमैन बने हैं. ऐसे में हाकम अली अपनी दोनों नगर पालिकाओं में कांग्रेस को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.

3. परसराम मोरदिया- लोसल नगर पालिका- लोसल नगर पालिका में कांग्रेस की समू बानो अध्यक्ष बनी हैं. ऐसे में निर्दलीयों के साथ से ही सही लेकिन परसराम मोरदिया अपनी विधानसभा में आने वाली लोसल नगर पालिका को जिताने में कामयाब रहे हैं.

4. मुकेश भाकर- लाडनूं नगर पालिका - लाडनूं नगर पालिका कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में आती है. जिसमें कांग्रेस के रावत खान लाडवान निकाय के अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में निर्दलीयों के सहयोग से मुकेश भाकर अपनी विधानसभा में आने वाली लाडनूं नगर पालिका में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं.

5. जेपी चंदेलिया- चिड़ावा नगर पालिका- कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया की विधानसभा पिलानी में आने वाली चिड़ावा नगर पालिका में निर्दलीयों का पूर्ण बहुमत था लेकिन चंदेलिया ने निर्दलीयों को सादा और उसी का नतीजा था कि आज चिड़ावा नगर पालिका में कांग्रेस की सुमित्रा सैनी ने जीत दर्ज की.

6. डॉ जितेंद्र सिंह- निर्दलीय के सहारे खेतड़ी नगर पालिका - खेतड़ी नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. जिनमें से सर्वाधिक 11 वार्ड में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की थी लेकिन कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह की रणनीति से निर्दलीय कांग्रेस के साथ आए और कांग्रेस गीता देवी नगर पालिका अध्यक्ष बनी.

7. राजेंद्र गुढ़ा- उदयपुरवाटी नगरपालिका - उदयपुरवाटी नगर पालिका कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा की विधानसभा में आती है राजेंद्र गुढ़ा ने भी निर्दलीयों को साधते हुए कांग्रेस के रामनिवास को नगर पालिका अध्यक्ष बनाया.

पढ़ें- राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: डोटासरा ने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं संग की बैठक

यह विधायक पहले ही बना चुके हैं अपना बोर्ड

8. विजयपाल मिर्धा- विधायक पास डेगाना नगर पालिका- डेगाना नगर पालिका में पहले ही पूर्ण बहुमत था। यहां से कांग्रेस के मदनलाल अटवाल नगर पालिका अध्यक्ष बने हैं.

9. राजकुमार शर्मा- मुकुंदगढ़ में निर्दलीयों और नवलगढ़ में कांग्रेस को बहुमत था. लेकिन मुकुंदगढ़ में कांग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा की रणनीति के चलते कांग्रेस प्रत्याशी मनीष कुमार को निर्विरोध मुकुंदगढ़ नगर पालिका का अध्यक्ष बना दिया. तो वहीं नवलगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस को पहले से बहुमत था और आज हुए औपचारिक चुनाव में कांग्रेस के मोहम्मद शोएब नगर पालिका अध्यक्ष बने.

10. रीटा चौधरी- कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी की विधानसभा मंडावा में आने वाली मंडावा नगरपालिका में पहले ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत था. आज हुए औपचारिक चुनाव में कांग्रेस पार्टी के नरेश कुमार मंडावा नगर पालिका के अध्यक्ष बने हैं.

11. अमित चाचान- कांग्रेस के विधायक अमित चाचा की नोहर विधानसभा में आने वाली नोहर नगरपालिका में कांग्रेस पार्टी को पहले ही पूर्ण बहुमत था आज हुए औपचारिक मतदान की प्रक्रिया में कांग्रेस की नगर पालिका अध्यक्ष बनी है.

12. राजेंद्र बिधूड़ी- कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की विधानसभा बेगू में आने वाली बेगू नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी ने पहले ही जीत दर्ज कर ली थी आज हुए औपचारिक मतदान के बाद कांग्रेस की रंजना नगर पालिका अध्यक्ष बनी है.

13. नरेंद्र बुडानिया - कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया की तारानगर नगर पालिका से कांग्रेस की प्रियंका ने आज औपचारिक मतदान में जीत दर्ज की है आना की कांग्रेस पहले ही इस सीट पर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुकी थी.

14. भंवर लाल शर्मा- कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा की विधानसभा सरदार शहर में आने वाली सरदार शहर नगरपालिका में कांग्रेस को पहले ही बहुमत मिल चुका था आज कांग्रेस के राजकरण ने औपचारिक रूप से जीत दर्ज कर ली है.

पढ़ें- 'हाथ' में बूंदी नगर परिषद, कांग्रेस की मधु नुवाल बनी पहली महिला सभापति

इन 7 विधायकों ने गवा दिए हैं अपने निकाय

1. प्रशांत बैरवा- कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा की नगर पालिका निवाई में कांग्रेस गांव के नतीजे आते ही हार गई थी.

2. सुदर्शन सिंह रावत- कांग्रेस विधायक सुदर्शन सिंह रावत की विधानसभा में आने वाली देवगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस पहले ही हार चुकी थी.

3. रामनिवास गावड़िया- परबतसर से कांग्रेस के विधायक रामनिवास गावड़िया की विधानसभा में आने वाली परबतसर नगर पालिका में कांग्रेस चुनाव के समय ही हार चुकी थी.

4. गणेश घोघरा- यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा की डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा पहले ही जीत चुकी थी.

5.. राकेश पारीक- कांग्रेस विधायक राकेश परीक ई नगर पालिका विजयनगर में कांग्रेस चुनाव के नतीजे आते ही हार गई थी आज औपचारिक नतीजों में भाजपा के प्रत्याशी की जीत हो गई है.

यह दो विधायक निर्दलीयों के सहारे नहीं बना सके कांग्रेस का बोर्ड

6. दीपेंद्र सिंह शेखावत- श्रीमाधोपुर विधानसभा के विधायक पूर्व स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत को उम्मीद थी के निर्दलीयों के सहारे हो कांग्रेस का बोर्ड बना लेंगे लेकिन आज उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है.

7. विजेंद्र ओला- झुंझुनू की बगड़ नगरपालिका में निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत था ऐसे में आज यह सीट भी कांग्रेस के हाथ से निकल गई है.

इस विधायक का नतीजा 50-50

1. रामलाल मीणा- कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा का नतीजा 50-50 रहा है छोटी सादड़ी में कांग्रेस की फातिमा नगर पालिका अध्यक्ष बनी हैं लेकिन प्रतापगढ़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बना है। ऐसे में रामलाल मीणा का नतीजा 50-50 माना जा सकता है.

Last Updated : Feb 7, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.