जयपुर. राजस्थान के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि वल्लभनगर और धरियावाद सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत हासिल करेगी. जयपुर के मदर टेरेसा होम में एक कार्यक्रम में आए खनन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में विकास कार्य करवाए है. राजस्थान में जनकल्याण की एक से बढ़कर एक योजनाएं लागू की गई हैं. विकास के जो नए आयाम स्थापित किए गए हैं. राजस्थान के गत बजट में ऐतिहासिक घोषणाएं की गई और उन्हें धरातल पर लागू भी किया गया. जनता यह सब चीजें देखती और समझती है.
हम इन्हीं सब मुद्दों के साथ वल्लभनगर और धरियावद सीट पर उपचुनाव में जाएंगे और पूरा विश्वास है कि दोनों सीट हम जीतेंगे. कांग्रेस में गुटबाजी की बात को नकारते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में सब एक हैं.उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की एक सतत प्रक्रिया है. हाई कमान के निर्णय के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
रीट परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को मिलेगी सजा...
उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा प्रदेश का बहुत बड़ा आयोजन था. सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए. इसमें गड़बड़ी करने वाले लोगों को सख्त सजा मिलेगी. रीट में तमाम कड़े इंतजामों के बावजूद गड़बड़ियां होने और उनमें अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम सामने आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रीट की परीक्षा काफी बड़ा आयोजन था और हमारी सरकार ने बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से इसे सम्पन्न करवाया है, लेकिन जब कोई बड़ा काम होता है तो छोटी-मोटी कमियां हो भी जाती हैं. जिन लोगों ने गलती की है तो उन्हें सजा मिलेगी.