ETV Bharat / city

विधानसभा में संयम लोढ़ा ने ऐसा क्या कह दिया कि स्पीकर को विनय सहस्त्रबुद्धे से मांगनी पड़ी माफी - Modi Government

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में शुक्रवार को वैश्विक महामारी और लोकतंत्र की चुनौतियां विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के अंत में संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) अपनी वाणी पर संयम नहीं रख सके और हंगामा हो गया. इसके बाद स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने विनय सहस्त्रबुद्धे से माफी मांगी.

Speaker cp joshi apologizes,   Uproar over statement of Sanyam Lodha
राजस्थान विधानसभा में हंगामा
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में 'वैश्विक महामारी और लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां' विषय पर सेमिनार के अंत में निर्दलीय विधायक और संसदीय राष्ट्रमंडल संघ राजस्थान शाखा के सचिव संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाए, जिसके कारण सेमिनार के अंत में हंगामा हुआ. हालांकि, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने बीच में हस्तक्षेप कर इसे थाम लिया और मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि व भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) से माफी भी मांगी.

पढ़ें- लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब देश की इकोनॉमी मजबूत होगी: सीपी जोशी

दरअसल, इस सेमिनार का आयोजन संसदीय राष्ट्रमंडल संघ राजस्थान शाखा ने किया था. सेमिनार के समापन सत्र को राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (BJP MP Vinay Sahasrabuddhe) ने संबोधित किया, लेकिन जब कार्यक्रम समाप्ति से ठीक पहले धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मंच पर मौजूद संघ राजस्थान शाखा के सचिव संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) को जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया. लेकिन इस दौरान कोरोना (Corona) को लेकर केंद्र सरकार (Modi Government) से हुई चूक को गिनाना भी शुरू कर दिया.

संयम लोढ़ा ने खोया 'संयम' तो बरपा हंगामा

संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद के लिए जवाबदेह होते हैं और संसद देश के नागरिकों के प्रति जवाबदेही होती है. लोढ़ा ने कहा कि सबसे पहले साल 2019 में चीन में कोरोना (Corona Virus) का पहला मरीज सामने आया तो पूरी दुनिया को कोरोना के बारे में पता चला. इसके बाद 13 जनवरी 2020 में केरल में चीन से आए 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद केंद्र सरकार ने केवल एडवाइजरी जारी कर दी लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया. लोढ़ा ने कहा कि उसके बाद फरवरी में केंद्र सरकार ने केवल 6 देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई.

इस बीच सदन में मौजूद भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) सहित अन्य विधायक खड़े होकर विरोध करने लगे. इस दौरान राठौड़ ने यह तक कह दिया कि हम यहां कांग्रेस (Congress) की मीटिंग में नहीं आए हैं. तब संयम लोढ़ा ने कहा कि आप सुनने का आमादा भी रखिए. मैं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा का सचिव जरूर हूं, लेकिन देश के लोगों की तकलीफ रखने का मुझे भी पूरा अधिकार है.

पढ़ें- वैश्विक महामारी और लोकतंत्र के समक्ष चुनौती विषय पर राजस्थान विधानसभा में आज होगी चर्चा, शामिल होंगे ये दिग्गज...

इस दौरान मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने खड़े होकर संयम लोढ़ा को शांत किया और कहा कि यह गलत परंपरा है. जोशी ने कहा कि सेमिनार में हमने भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) को सुना. परंपराओं का निर्वहन सबको करना पड़ेगा. जोशी ने संयम लोढ़ा से कहा कि आप केवल धन्यवाद ज्ञापित करें.

स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं के होने के कारण कई बार इस प्रकार की उत्तेजना हो जाती है, लेकिन मैं आपसे क्षमा चाहता हूं. इसके बाद संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने धन्यवाद ज्ञापित किया और मामला शांत हुआ. हालांकि, कार्यक्रम के बाद भाजपा (Rajasthan BJP) ने इस मसले पर विधायक दल की नापक्ष लॉबी में बैठक बुला ली.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में 'वैश्विक महामारी और लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां' विषय पर सेमिनार के अंत में निर्दलीय विधायक और संसदीय राष्ट्रमंडल संघ राजस्थान शाखा के सचिव संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाए, जिसके कारण सेमिनार के अंत में हंगामा हुआ. हालांकि, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने बीच में हस्तक्षेप कर इसे थाम लिया और मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि व भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) से माफी भी मांगी.

पढ़ें- लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब देश की इकोनॉमी मजबूत होगी: सीपी जोशी

दरअसल, इस सेमिनार का आयोजन संसदीय राष्ट्रमंडल संघ राजस्थान शाखा ने किया था. सेमिनार के समापन सत्र को राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (BJP MP Vinay Sahasrabuddhe) ने संबोधित किया, लेकिन जब कार्यक्रम समाप्ति से ठीक पहले धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए मंच पर मौजूद संघ राजस्थान शाखा के सचिव संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) को जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया. लेकिन इस दौरान कोरोना (Corona) को लेकर केंद्र सरकार (Modi Government) से हुई चूक को गिनाना भी शुरू कर दिया.

संयम लोढ़ा ने खोया 'संयम' तो बरपा हंगामा

संयम लोढ़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री संसद के लिए जवाबदेह होते हैं और संसद देश के नागरिकों के प्रति जवाबदेही होती है. लोढ़ा ने कहा कि सबसे पहले साल 2019 में चीन में कोरोना (Corona Virus) का पहला मरीज सामने आया तो पूरी दुनिया को कोरोना के बारे में पता चला. इसके बाद 13 जनवरी 2020 में केरल में चीन से आए 2 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद केंद्र सरकार ने केवल एडवाइजरी जारी कर दी लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लॉकडाउन (Lockdown) नहीं लगाया. लोढ़ा ने कहा कि उसके बाद फरवरी में केंद्र सरकार ने केवल 6 देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई.

इस बीच सदन में मौजूद भाजपा विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) सहित अन्य विधायक खड़े होकर विरोध करने लगे. इस दौरान राठौड़ ने यह तक कह दिया कि हम यहां कांग्रेस (Congress) की मीटिंग में नहीं आए हैं. तब संयम लोढ़ा ने कहा कि आप सुनने का आमादा भी रखिए. मैं राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा का सचिव जरूर हूं, लेकिन देश के लोगों की तकलीफ रखने का मुझे भी पूरा अधिकार है.

पढ़ें- वैश्विक महामारी और लोकतंत्र के समक्ष चुनौती विषय पर राजस्थान विधानसभा में आज होगी चर्चा, शामिल होंगे ये दिग्गज...

इस दौरान मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी (Speaker CP Joshi) ने खड़े होकर संयम लोढ़ा को शांत किया और कहा कि यह गलत परंपरा है. जोशी ने कहा कि सेमिनार में हमने भाजपा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे (Vinay Sahasrabuddhe) को सुना. परंपराओं का निर्वहन सबको करना पड़ेगा. जोशी ने संयम लोढ़ा से कहा कि आप केवल धन्यवाद ज्ञापित करें.

स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) ने मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं के होने के कारण कई बार इस प्रकार की उत्तेजना हो जाती है, लेकिन मैं आपसे क्षमा चाहता हूं. इसके बाद संयम लोढ़ा (Sanyam Lodha) ने धन्यवाद ज्ञापित किया और मामला शांत हुआ. हालांकि, कार्यक्रम के बाद भाजपा (Rajasthan BJP) ने इस मसले पर विधायक दल की नापक्ष लॉबी में बैठक बुला ली.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.