जयपुर. राजस्थान विधानसभा सत्र के तीसरे दिन का आगाज भी हंगामे से हुआ. विपक्ष की ओर से रीट पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच (BJP Demands CBI Probe In REET Leak) का मुद्दा जोर-शोर से उठता रहा, नारेबाजी ( BJP Attacks Congress On REET) होती रही. सदन के बाहर और भीतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कांग्रेस पर हमलावर रहे तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बजरी माफिया और पेपर माफिया का जिक्र किया.
सदन के बाहर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia On CBI Probe In REET Leak) ने मीडिया से कहा कि- रीट पेपर लीक में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. लाखों युवा बेरोजगारों के साथ छलावा किया गया. पूनिया ने कहा कि सदन के बाहर बीजेपी प्रदर्शन करती है तो सत्ता पक्ष लाठी चलाती है. सदन के अंदर भी विपक्ष को दबाने का काम किया जा रहा है. कल सदन में गाली गलौज हुई, जो आज तक नहीं हुई. सीबीआई जांच के नाम पर सरकार बौखलाई हुई है. यहां दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है.सत्ता का अभिमान उनके सिर चढ़कर बोल रहा है.
कराएं जांच, हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी: बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज भी रीट पेपर लीक में सीबीआई जांच का मुद्दा उठाया जाएगा. लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस सरकार की शह पर रीट का पेपर लीक हुआ और इसमे करोड़ों का खेल हुआ है. बीजेपी के समय पेपर किसी प्राइवेट संस्थान में नहीं रख पाए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने प्राइवेट संस्थान में रीट के पेपर रखवाए. संस्थान में कोई सीसीटीवी नहीं था. सीबीआई जांच होने पर दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
दिलावर बोले कई मंत्री लिप्त: बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सेंटर से पेपर लीक हुआ. ओरिजिनल चाबी से ताला खोला गया. इस रीट पेपर चोरी में सरकार के मंत्री और राजीव गांधी स्टडी सेंटर का स्टाफ लिप्त हैं. पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सीबीआई जांच होगी तो सरकार के कई मंत्री जेल जाएंगे. दिलावर ने कहा कि पूरे मामले में एक हजार करोड़ का लेन-देन हुआ है.
कांग्रेस आलाकमान के इशारे पर हो रहा सब: बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे. चार विधायक निलंबित हो या 40 विधायक, सीबीआई जांच की मांग पुरजोर तरीके से उठायी जाएगी. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार दिल्ली के आलाकमान के इशारे पर चल रही है. बीजेपी तो केवल प्रदेश इकाई के नेतृत्व में राजस्थान में काम कर रही है.
कांग्रेस बोली RSS का किया धरा: विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी आलाकमान और आर एस एस के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा प्लानिंग के तहत ही पहले दिन से ही बीजेपी विधानसभा में विरोध कर रही है. पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी भाजपा विधायकों ने विरोध किया था. राज्यपाल के दो बार बोलने के बाद भी बीजेपी ने उनकी सुनवाई नहीं की और विरोध जारी रखा. गुरुवार को भी विधायकों को सदन में बोलने नहीं दिया गया. बीजेपी नहीं चाहती कि सदन की कार्यवाही चले. चौधरी ने इसे भाजपा का डर करार दिया.