ETV Bharat / city

Congress District President post : राजस्थान कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने की होड़ में विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने शुरू की दिल्ली दौड़

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 8:25 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 9:41 PM IST

राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में देरी हो रही है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक जिलाध्यक्ष बनने के लिए दिल्ली की दौड़ भी लगा रहे हैं. नेताओं को लगता है कि उन्हें 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष (Vice president of 20 point programme) के तौर पर राजनीतिक नियुक्ति मिलने के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में रह सके.

Congress District President post
राजस्थान कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने की होड़

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष बनने के लिए अब दौड़ दिल्ली तक पहुंच गई है. जब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह लगने लगा है कि अब राजनीतिक नियुक्तियों में पहले ही देरी हो चुकी है. ऐसे में अगर वह जिला अध्यक्ष बन जाएंगे तो इसके साथ ही उन्हें केवल 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष के तौर पर राजनीतिक नियुक्ति मिल जाए. बल्कि 2 साल बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में रह सकेंगे.

यही कारण है कि अब विधायक ही नहीं बल्कि वरिष्ठ नेता दिल्ली दौड़ लगाकर अपना नाम जिला अध्यक्ष (District president in Rajasthan congress) की लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह में कई नेताओं ने दिल्ली का रुख भी किया है. हालांकि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण नेता उनसे मुलाकात नहीं कर पा रहे. अपने से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के जरिए वह अपनी बात माकन और प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं.

राजस्थान कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने की होड़ में विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने शुरू की दिल्ली दौड़...

पढ़ें: Controversy on Congress District Presidents : कांग्रेस जिला अध्यक्ष को 20 सूत्री कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बनाने पर बिफरी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कही यह बड़ी बात...

जिला अध्यक्ष के लिए लग रही दौड़ को लेकर राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि संगठन से जुड़े नेता भले ही पहले मंत्री या अन्य बड़े पदों पर हों, लेकिन जो नेता संगठन से अपना जुड़ाव रखना चाहते हैं, उसकी पहली प्राथमिकता हमेशा से ही जिला अध्यक्ष की रही है.ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रयास कर रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष बनने के लिए अब दौड़ दिल्ली तक पहुंच गई है. जब से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह लगने लगा है कि अब राजनीतिक नियुक्तियों में पहले ही देरी हो चुकी है. ऐसे में अगर वह जिला अध्यक्ष बन जाएंगे तो इसके साथ ही उन्हें केवल 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष के तौर पर राजनीतिक नियुक्ति मिल जाए. बल्कि 2 साल बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में भी वह महत्वपूर्ण भूमिका में रह सकेंगे.

यही कारण है कि अब विधायक ही नहीं बल्कि वरिष्ठ नेता दिल्ली दौड़ लगाकर अपना नाम जिला अध्यक्ष (District president in Rajasthan congress) की लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. बीते एक सप्ताह में कई नेताओं ने दिल्ली का रुख भी किया है. हालांकि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण नेता उनसे मुलाकात नहीं कर पा रहे. अपने से जुड़े वरिष्ठ नेताओं के जरिए वह अपनी बात माकन और प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं.

राजस्थान कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने की होड़ में विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने शुरू की दिल्ली दौड़...

पढ़ें: Controversy on Congress District Presidents : कांग्रेस जिला अध्यक्ष को 20 सूत्री कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बनाने पर बिफरी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कही यह बड़ी बात...

जिला अध्यक्ष के लिए लग रही दौड़ को लेकर राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि संगठन से जुड़े नेता भले ही पहले मंत्री या अन्य बड़े पदों पर हों, लेकिन जो नेता संगठन से अपना जुड़ाव रखना चाहते हैं, उसकी पहली प्राथमिकता हमेशा से ही जिला अध्यक्ष की रही है.ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के लिए बड़ी संख्या में लोग प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 10, 2022, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.