ETV Bharat / city

Breaking News...बांसवाड़ाः बाइक सवार पत्नी और बच्चों सहित गिरा नहर में - etv bharat breaking news

राजस्थान ब्रेकिंग राजस्थान की खबर राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज top news of india top news rajasthan world Every news etv bharat breaking news breaking news rajasthan
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:43 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 11:03 PM IST

07:34 November 23

राजस्थान....Breaking News....

बांसवाड़ा @ 10.48 pm

  • बाइक सवार पत्नी और बच्चों सहित गिरा नहर में
  • पत्नी और दोनों बच्चे तैर कर बाहर निकल गए लेकिन बाइक सवार देवी सिंह का नहीं चला पता
  • लेफ्ट माइन कैनाल मैं पानी रोका
  • कल होगी फिर तलाश
  • लापता देवी सिंह सुरपुर स्कूल में था लेक्चरर
  • बापौर  गांव के पास की घटना

जयपुर @ 10.14 pm

  • निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के लिए 103 प्रत्याशी
  • निर्वाचित पार्षद के अलावा हैं 5 प्रत्याशी
  • कुल 32 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
  • कुल 138 अभ्यर्थियों ने भरे थे 163 नामांकन
  • बीजेपी की 1 प्रत्याशी बबिता
  • कांग्रेस के 2 प्रत्याशी सुभाषचन्द्र व
  • समीर निर्विरोध पार्षद निर्वाचित

जयपुर @ 8.57 pm

  • ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित कोसमोस कैफे में पुलिस की दबिश
  • कैफे की आड़ में किया जा रहा था हुक्का बार का संचालन
  • मौके से दर्जन लोगों को हुक्का पीते पकड़ा
  • पुलिस ने कोटपा एक्ट में किया चालान
  • 5 हुक्का, फ्लेवर्ड तम्बाकू और अन्य उपकरण बरामद
  • कैफे के मैनेजर को किया गिरफतार
  • एसीपी नेमीचंद खारिया ने की कार्रवाई

जयपुर @ 8.49 pm

  • शेख कलाल बिरादरी पहला सामूहिक विवाह समारोह आयोजित
  • जयपुर के कर्बला मैदान में हुआ आयोजन
  • 59 जोड़ो ने निकाह कुबूल कर की नई जिंदगी की शुरुआत
  • फिजूलखर्ची नहीं करने और गरीबी अमीरी का फर्क मिटाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया सम्मलेन

जयपुर @ 7.48pm

  •  गो एयर की फ्लाइट G8-2607/2608 हुई लेट
  • रात 9:05 बजे आकर 9:45 बजे मुंबई जाती है फ्लाइट, 
  • आज रात 10:25 बजे जयपुर आ सकती फ्लाइट, 
  • रात 10:50 बजे मुंबई जाने की संभावना

अलवर @ 7.28pm

  • अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी निकाय में सभापति के लिए नाम वापसी की प्रकिया के बाद अब केवल बचे कांग्रेस व भाजपा के पार्षद। 
  • भिवाड़ी व थानागाजी में निर्दलीयों ने लिया नाम वापस।
  • अलवर में केवल कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन।

धौलपुर @ 6.32pm

  • दो पक्षो के पुराने विवाद में जमकर हुई लाठी भाटा जंग,
  • लाठीभाटा जंग में एक अधेड़ की मौत,
  • परिजन लगा रहे पीट पीट कर हत्या का आरोप,
  • तगावली सरपंच आशीष और उसके पिता पर हत्या का आरोप,
  • कोतवाली थाना इलाके के तगावली गांव की घटना

नागौर @ 4.15 pm

  • ऑनर किलिंग के मकसद से प्रेमी युगल को बंदी बनाने का मामला आया सामने
  • नागौर जिले के जसवंतगढ़ का है मामला, लड़की के परिजनों ने युवक युवती को बनाया बंधक
  • पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को छुड़ाया

जयपुर @ 4.12 pm

  • विधानसभा का सत्र । विधानसभा का सत्र आहूत होगा 28 नवंबर से।
  • 2 दिन का बताया जा रहा है विधानसभा का सत्र राज्यपाल कलराज मिश्र ने सत्र आहूत करने का वारंट किया जारी । 
  • कुछ देर में विधानसभा पहुंचेगा सत्र आहूत करने का वारंट।
  •  विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं आज विधानसभा में काम। 
  • सत्र से सम्बंधित सभी तरह की व्यवस्थाओं को दिया जा रहा है अंतिम रूप।

धौलपुर @ 4.04 pm

  • दिन दहाड़े अज्ञात चोरो ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम.
  • दो लाख रुपये नगदी के साथ लाखों रुपये के सामान पर किया हाथ साफ।
  • इफको बैंक मैनेजर के सूने मकान में हुई चोरी।
  • कोतवाली थाना पुलिस पहुंची  मौके पर।
  • ऑफिसर्स कॉलोनी के पास की घटना।

नागौर @ 3.08 pm

  • मकराना नगर परिषद मकराना के सभापति पद के चुनाव,
  • सभापति पद के तीन प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस,
  • मकराना से निर्विरोध सभापति पद के रूप में कांग्रेस की प्रत्याशी चुनी गई समरीन,
  • निर्दलीय प्रत्याशी रुखसाना, परवीन बेगम व शाहिदा ने नाम लिए वापस।

चूरू @ 2.21 pm

  • कांग्रेस की बागी सरोज सैनी ने लिया नामांकन वापस।
  • कांग्रेस की पायल सैनी है पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी। 
  • अब कांग्रेस व भाजपा के बीच होगा मुकाबला। भाजपा की निर्मला सैनी है सभापति की प्रत्याशी।
     

नागौर@1:39pm

  • मकराना-नगर परिषद मकराना के सभापति चुनाव 2019
  • शनिवार को नाम वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस
  • अब कुल 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं
  • ऐसे में सीधा मुकाबला कांग्रेस की समरीन व निर्दलीय रुखसाना के मध्य होगा
  • निर्दलीय प्रत्याशी परवीन बेगम व शाहिदा बेगम ने नाम लिया वापस
  • रिटर्निग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के समक्ष उपस्थित होकर नाम लिए वापस
  • दोपहर 3 बजे बाद चुनाव चिन्ह किया जाएगा आवंटित

जयपुर@1:11pm

  • पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई
  • ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से एक लाख रुपए नगद बरामद
  •  मांगीलाल और विजय नामक आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया बनीपार्क थाना पुलिस के सुपुर्द

जयपुर@12:48pm

  • आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 मामला
  • हजारों की तादाद में बेरोजगार युवा पहुंचे सिविल लाईन्स फाटक
  • किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में रैली के रूप में पहुंचे सिविल लाईन्स फाटक
  • परीक्षा के पद बढ़ाने और परीक्षा की तिथि पोस्टपोंड करने की मांग को लेकर किया कूच
  • भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद
     

जयपुर@11:52am

  • आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 मामला
  • डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में युवाओं का हल्ला बोल
  • परीक्षा के पद बढ़ाने और परीक्षा की तिथिपोस्टपोंड करने की मांग
  • किरोड़ी लाल के नेतृत्व में युवाओं ने किया सिविल लाइन फाटक कूच
  • मांगों को लेकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के आवास से निकली रैली
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर और अजमेर से सैकड़ों छात्र आए रैली में

बीकानेर@11:28am

  • महापौर को लेकर कशमकश
  • कांग्रेस ने रात को की बाड़ेबंदी
  • सभी 30 कांग्रेसी पार्षद पहुंचे
  • 5 निर्दलीय भी पहुंचे कांग्रेस खेमे
  • दो से सम्पर्क में है कांग्रेसी नेता
  • हालांकि भाजपा कर रही 43 साथ होने का दावा
  • 38 खुद के औऱ पांच निर्दलीय साथ होने का दावा

इन नेताओं ने दी बधाई...

  • दीया कुमारी
  • वासुदेव देवनानी
  • सतीश पूनिया
  •  अशोक गहलोत
  • वसुंधरा राजे
  • चंद्रशेखर
  • सुमन शर्मा
  • किरण माहेश्वरी
  • हनुमान बेनीवाल

छबड़ा (बारां)@10:08am

  • छबड़ा में रंगे हाथों सरकारी गेंहू पकड़ने का मामला
  • नेता जी के दबाव के चलते अधिकारी लौटे बैरंग
  • नहीं हुई ब्लैकमेल के आरोपी डीलर के विरुद कोई कार्रवाई
  • बारां से छबड़ा पहुंचे ई आर आई ने  की मात्र खानापूर्ति
  • करप्शन और नेता जी के दबाव के चलते ब्लैकमेल  डीलरों के है हौसले बुलंद

नागौर@9:17am 

  • हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 13
  • 4 घायलों में से एक महिला ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम
  • एक पुरुष, महिला और बच्चे की हालत बनी हुई नाजुक
  • SMS के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा उपचार
  • चार महिला, एक बच्ची सहित 12 लोगों की पहले हो चुकी हैं मौत

नागौर@8:54am

  • नागौर में सड़क हादसे से जुड़ी खबर
  • घायलों को लाया गया एसएमएस हॉस्पिटल
  • S.m.s. के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज
  • इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम, एक पुरुष, महिला और बच्चे की हालत बनी हुई नाजुक

नागौर@7:00am

  • नागौर जिले के कुचामन सिटी से गुजर रहे मेगा हाईवे पर आज अल सुबह करीब सवा तीन बजे हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत
  • जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के लातूर और शोलापुर के लोग 2 मिनी बस  में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर  हरियाणा के हिसार  अपने धर्म गुरु रामपाल के आश्रम जा रहे थे
  • बस किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे से कुचामन सिटी के पास से गुजरी तो बस के सामने अचानक आए लावारिस गौवंश को बचाने के प्रयास में एक मिनी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई 
  • उसके पीछे चल रही बस का चालक भी बस को संभाल नहीं पाया
  • तेज गति में होने के कारण बस के पेड़ से टकराने के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त गई और बस में सवार यात्री हादसे का शिकार हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी
  • कुचामन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के शिकार लोगों को कुचामन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया 
  • पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में एक बच्ची और 5 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई है
  • वही दोनों बसों में सवार यात्रियों में से 8 घायल हुए हैं, 6 घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया 
  • रेफर किये गए लोगों में से एक महिला की रास्ते में मौत हो गई, जिससे मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 12 हो गई
  • हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी नितेश आर्य, वृत्ताधिकारी नगाराम भी कुचामन सिटी के राजकीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली
  • एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि मृतकों के परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है
     

07:34 November 23

राजस्थान....Breaking News....

बांसवाड़ा @ 10.48 pm

  • बाइक सवार पत्नी और बच्चों सहित गिरा नहर में
  • पत्नी और दोनों बच्चे तैर कर बाहर निकल गए लेकिन बाइक सवार देवी सिंह का नहीं चला पता
  • लेफ्ट माइन कैनाल मैं पानी रोका
  • कल होगी फिर तलाश
  • लापता देवी सिंह सुरपुर स्कूल में था लेक्चरर
  • बापौर  गांव के पास की घटना

जयपुर @ 10.14 pm

  • निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के लिए 103 प्रत्याशी
  • निर्वाचित पार्षद के अलावा हैं 5 प्रत्याशी
  • कुल 32 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
  • कुल 138 अभ्यर्थियों ने भरे थे 163 नामांकन
  • बीजेपी की 1 प्रत्याशी बबिता
  • कांग्रेस के 2 प्रत्याशी सुभाषचन्द्र व
  • समीर निर्विरोध पार्षद निर्वाचित

जयपुर @ 8.57 pm

  • ज्योति नगर थाना इलाके में स्थित कोसमोस कैफे में पुलिस की दबिश
  • कैफे की आड़ में किया जा रहा था हुक्का बार का संचालन
  • मौके से दर्जन लोगों को हुक्का पीते पकड़ा
  • पुलिस ने कोटपा एक्ट में किया चालान
  • 5 हुक्का, फ्लेवर्ड तम्बाकू और अन्य उपकरण बरामद
  • कैफे के मैनेजर को किया गिरफतार
  • एसीपी नेमीचंद खारिया ने की कार्रवाई

जयपुर @ 8.49 pm

  • शेख कलाल बिरादरी पहला सामूहिक विवाह समारोह आयोजित
  • जयपुर के कर्बला मैदान में हुआ आयोजन
  • 59 जोड़ो ने निकाह कुबूल कर की नई जिंदगी की शुरुआत
  • फिजूलखर्ची नहीं करने और गरीबी अमीरी का फर्क मिटाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया सम्मलेन

जयपुर @ 7.48pm

  •  गो एयर की फ्लाइट G8-2607/2608 हुई लेट
  • रात 9:05 बजे आकर 9:45 बजे मुंबई जाती है फ्लाइट, 
  • आज रात 10:25 बजे जयपुर आ सकती फ्लाइट, 
  • रात 10:50 बजे मुंबई जाने की संभावना

अलवर @ 7.28pm

  • अलवर, भिवाड़ी व थानागाजी निकाय में सभापति के लिए नाम वापसी की प्रकिया के बाद अब केवल बचे कांग्रेस व भाजपा के पार्षद। 
  • भिवाड़ी व थानागाजी में निर्दलीयों ने लिया नाम वापस।
  • अलवर में केवल कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन।

धौलपुर @ 6.32pm

  • दो पक्षो के पुराने विवाद में जमकर हुई लाठी भाटा जंग,
  • लाठीभाटा जंग में एक अधेड़ की मौत,
  • परिजन लगा रहे पीट पीट कर हत्या का आरोप,
  • तगावली सरपंच आशीष और उसके पिता पर हत्या का आरोप,
  • कोतवाली थाना इलाके के तगावली गांव की घटना

नागौर @ 4.15 pm

  • ऑनर किलिंग के मकसद से प्रेमी युगल को बंदी बनाने का मामला आया सामने
  • नागौर जिले के जसवंतगढ़ का है मामला, लड़की के परिजनों ने युवक युवती को बनाया बंधक
  • पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को छुड़ाया

जयपुर @ 4.12 pm

  • विधानसभा का सत्र । विधानसभा का सत्र आहूत होगा 28 नवंबर से।
  • 2 दिन का बताया जा रहा है विधानसभा का सत्र राज्यपाल कलराज मिश्र ने सत्र आहूत करने का वारंट किया जारी । 
  • कुछ देर में विधानसभा पहुंचेगा सत्र आहूत करने का वारंट।
  •  विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं आज विधानसभा में काम। 
  • सत्र से सम्बंधित सभी तरह की व्यवस्थाओं को दिया जा रहा है अंतिम रूप।

धौलपुर @ 4.04 pm

  • दिन दहाड़े अज्ञात चोरो ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम.
  • दो लाख रुपये नगदी के साथ लाखों रुपये के सामान पर किया हाथ साफ।
  • इफको बैंक मैनेजर के सूने मकान में हुई चोरी।
  • कोतवाली थाना पुलिस पहुंची  मौके पर।
  • ऑफिसर्स कॉलोनी के पास की घटना।

नागौर @ 3.08 pm

  • मकराना नगर परिषद मकराना के सभापति पद के चुनाव,
  • सभापति पद के तीन प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस,
  • मकराना से निर्विरोध सभापति पद के रूप में कांग्रेस की प्रत्याशी चुनी गई समरीन,
  • निर्दलीय प्रत्याशी रुखसाना, परवीन बेगम व शाहिदा ने नाम लिए वापस।

चूरू @ 2.21 pm

  • कांग्रेस की बागी सरोज सैनी ने लिया नामांकन वापस।
  • कांग्रेस की पायल सैनी है पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी। 
  • अब कांग्रेस व भाजपा के बीच होगा मुकाबला। भाजपा की निर्मला सैनी है सभापति की प्रत्याशी।
     

नागौर@1:39pm

  • मकराना-नगर परिषद मकराना के सभापति चुनाव 2019
  • शनिवार को नाम वापसी के दिन दो प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस
  • अब कुल 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं
  • ऐसे में सीधा मुकाबला कांग्रेस की समरीन व निर्दलीय रुखसाना के मध्य होगा
  • निर्दलीय प्रत्याशी परवीन बेगम व शाहिदा बेगम ने नाम लिया वापस
  • रिटर्निग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के समक्ष उपस्थित होकर नाम लिए वापस
  • दोपहर 3 बजे बाद चुनाव चिन्ह किया जाएगा आवंटित

जयपुर@1:11pm

  • पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम की कार्रवाई
  • ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से एक लाख रुपए नगद बरामद
  •  मांगीलाल और विजय नामक आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया बनीपार्क थाना पुलिस के सुपुर्द

जयपुर@12:48pm

  • आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 मामला
  • हजारों की तादाद में बेरोजगार युवा पहुंचे सिविल लाईन्स फाटक
  • किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में रैली के रूप में पहुंचे सिविल लाईन्स फाटक
  • परीक्षा के पद बढ़ाने और परीक्षा की तिथि पोस्टपोंड करने की मांग को लेकर किया कूच
  • भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद
     

जयपुर@11:52am

  • आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 मामला
  • डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में युवाओं का हल्ला बोल
  • परीक्षा के पद बढ़ाने और परीक्षा की तिथिपोस्टपोंड करने की मांग
  • किरोड़ी लाल के नेतृत्व में युवाओं ने किया सिविल लाइन फाटक कूच
  • मांगों को लेकर डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के आवास से निकली रैली
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर और अजमेर से सैकड़ों छात्र आए रैली में

बीकानेर@11:28am

  • महापौर को लेकर कशमकश
  • कांग्रेस ने रात को की बाड़ेबंदी
  • सभी 30 कांग्रेसी पार्षद पहुंचे
  • 5 निर्दलीय भी पहुंचे कांग्रेस खेमे
  • दो से सम्पर्क में है कांग्रेसी नेता
  • हालांकि भाजपा कर रही 43 साथ होने का दावा
  • 38 खुद के औऱ पांच निर्दलीय साथ होने का दावा

इन नेताओं ने दी बधाई...

  • दीया कुमारी
  • वासुदेव देवनानी
  • सतीश पूनिया
  •  अशोक गहलोत
  • वसुंधरा राजे
  • चंद्रशेखर
  • सुमन शर्मा
  • किरण माहेश्वरी
  • हनुमान बेनीवाल

छबड़ा (बारां)@10:08am

  • छबड़ा में रंगे हाथों सरकारी गेंहू पकड़ने का मामला
  • नेता जी के दबाव के चलते अधिकारी लौटे बैरंग
  • नहीं हुई ब्लैकमेल के आरोपी डीलर के विरुद कोई कार्रवाई
  • बारां से छबड़ा पहुंचे ई आर आई ने  की मात्र खानापूर्ति
  • करप्शन और नेता जी के दबाव के चलते ब्लैकमेल  डीलरों के है हौसले बुलंद

नागौर@9:17am 

  • हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 13
  • 4 घायलों में से एक महिला ने SMS अस्पताल में तोड़ा दम
  • एक पुरुष, महिला और बच्चे की हालत बनी हुई नाजुक
  • SMS के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा उपचार
  • चार महिला, एक बच्ची सहित 12 लोगों की पहले हो चुकी हैं मौत

नागौर@8:54am

  • नागौर में सड़क हादसे से जुड़ी खबर
  • घायलों को लाया गया एसएमएस हॉस्पिटल
  • S.m.s. के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज
  • इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम, एक पुरुष, महिला और बच्चे की हालत बनी हुई नाजुक

नागौर@7:00am

  • नागौर जिले के कुचामन सिटी से गुजर रहे मेगा हाईवे पर आज अल सुबह करीब सवा तीन बजे हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत
  • जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के लातूर और शोलापुर के लोग 2 मिनी बस  में सवार होकर धार्मिक यात्रा पर  हरियाणा के हिसार  अपने धर्म गुरु रामपाल के आश्रम जा रहे थे
  • बस किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे से कुचामन सिटी के पास से गुजरी तो बस के सामने अचानक आए लावारिस गौवंश को बचाने के प्रयास में एक मिनी बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेजड़ी के पेड़ से जा टकराई 
  • उसके पीछे चल रही बस का चालक भी बस को संभाल नहीं पाया
  • तेज गति में होने के कारण बस के पेड़ से टकराने के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त गई और बस में सवार यात्री हादसे का शिकार हो गए मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी
  • कुचामन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से हादसे के शिकार लोगों को कुचामन के राजकीय अस्पताल पहुंचाया 
  • पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में एक बच्ची और 5 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई है
  • वही दोनों बसों में सवार यात्रियों में से 8 घायल हुए हैं, 6 घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया 
  • रेफर किये गए लोगों में से एक महिला की रास्ते में मौत हो गई, जिससे मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 12 हो गई
  • हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी नितेश आर्य, वृत्ताधिकारी नगाराम भी कुचामन सिटी के राजकीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली
  • एएसपी नितेश आर्य ने बताया कि मृतकों के परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है
     
Intro:Body:

Arvind


Conclusion:
Last Updated : Nov 23, 2019, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.