ETV Bharat / city

राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल

Rajasthan latest breaking news of today 19  march 2021
Rajasthan latest breaking news of today 19 march 2021
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:36 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 10:10 PM IST

22:09 March 19

राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल

  • राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल
  • पंजाब मोड़ पर आर्मी का ट्रक पलट गया
  • हालांकि उसमें सवार आर्मी के जवानों को कोई बड़ी चोट नहीं आई।

22:09 March 19

  • जयपुरः ग्रेटर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर बृजेश चांदोलिया को जेसीटीएसएल विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार
  • स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश

22:08 March 19

जयपुरः विप्र महासभा ने सीएम का जताया आभार

  • जयपुरः विप्र महासभा ने सीएम का जताया आभार
  • EWS को आयु सीमा में छूट देने पर जताया आभार।
  • मंत्री रघु शर्मा का आभार भी किया व्यक्त।
  • विप्र कल्याण बोर्ड गठन के वादे को पूरा करने के लिए निवेदन किया ।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि विप्र कल्याण बोर्ड शीघ्र बनाएँगे
  • विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया , संरक्षक सुरेंद्र पराशर।
  • समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

22:08 March 19

  • कोटाः कोविड-19 का असर बढ़ा
  • आज सामने आए 64 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज
  • 96 फीसदी मरीजों में नहीं है कोरोना के लक्षण
  • अधिकांश है एसिंप्टोमेटिक केस

22:07 March 19

जयपुरः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे sms अस्पताल

  • जयपुरः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे sms अस्पताल
  • दुष्कर्म के प्रयास में घायल महिला टीचर से मिलने पहुंचे डोटासरा
  • महिला टीचर का पॉलीट्रोमा वार्ड में चल रहा उपचार

21:02 March 19

जयपुरः रविवार को PHQ में रिव्यू बैठक लेंगे सीएम अशोक गहलोत

  • जयपुरः रविवार को PHQ में रिव्यू बैठक लेंगे सीएम अशोक गहलोत
  • डीजीपी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होंगे बैठक में शामिल
  • बैठक में प्रदेश में अपराध नियंत्रण समेत कई मसलों पर होगी चर्चा
  • पहले शनिवार को प्रस्तावित थी रिव्यू बैठक
  • अब रविवार को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी रिव्यू बैठक

21:01 March 19

जयपुरः भू-माफिया ने तोड़ी दीवार तो SHO को किया निलंबित

  • जयपुरः भू-माफिया ने तोड़ी दीवार तो SHO को किया निलंबित
  • करधनी SHO विनोद मीणा को मामले में प्रभावी पुलिस कार्रवाई नही करने पर हटाया
  • एक एएसआई को भी किया गया निलंबित
  • राजेश बाफना को लगाया नया करधनी थानाधिकारी
  • एडि.कमिश्नर प्रथम अजयपाल लाम्बा ने दी जानकारी

21:00 March 19

बीकानेर के महाजन से खबर, कंवरसेन लिफ्ट नहर में मिला महिला का शव

  • बीकानेर के महाजन से खबर
  • कंवरसेन लिफ्ट नहर में मिला महिला का शव
  • कस्बे से 7 किमी दूर नहर में मिला शव
  • नहर में पानी कम होने की वजह से ऊपर आया शव
  • दोपहर के बाद घर से गायब थी महिला
  • महाजन की रहने वाली है मृतका
  • पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे

20:02 March 19

जयपुरः राजस्थान में लगातार चिंता बढ़ा रहा कोरोना, आज 402 नए संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुरः राजस्थान में लगातार चिंता बढ़ा रहा कोरोना
  • आज राज्य में बड़ी संख्या में 402 नए संक्रमित हुए दर्ज
  • सबसे अधिक 64 कोटा, जयपुर 61 नए संक्रमित
  • राजसमंद 38,उदयपुर 36,जोधपुर 34
  • डूंगरपुर 30,अजमेर 22
  • राज्य में अब कोविड एक्टिव केस 3 हजार 121

20:01 March 19

चूरूः कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,

  • चूरूः कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,
  • क़ानूता थाने के कांस्टेबल पर नशे में घर मे घुसने का आरोप,
  • ग्रामीणों ने पकड़कर की कांस्टेबल की धुनाई,
  • कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो   वायरल,
  • चूरू एसपी ने कांस्टेबल रतनलाल को किया सस्पेंड।

20:01 March 19

जयपुरः JVVNL के जेईएन के निलंबन से जुड़ा मामला

  • जयपुरः JVVNL के जेईएन के निलंबन से जुड़ा मामला
  • विधायक जौहरी लाल मीणा पर नोटिस तामील कराने के आदेश
  • विधानसभा के जरिए नोटिस तामील के आदेश
  • हाइकोर्ट जेईएन के निलंबन आदेश पर पूर्व में लगा चुका है रोक
  • लेकिन विधायक पर नहीं हो रहा था नोटिस तामील
  • मूलचंद मीणा ने याचिका दायर कर निलंबन को दी है चुनौती
  • विधायक पुत्र और नजदीकी लोगों को बिजली चोरी के नोटिस दिए थे याचिकाकर्ता ने
  • इसके बाद याचिकाकर्ता को किया था निलंबित

18:47 March 19

खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप

  • खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप
  • भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
  • लिखा कोरोना जांच के नाम पर कुप्रबंधन का शिकार भक्त दर्शन को तरसे
  • लिखा- लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु कोरोना के नाम पर अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट तैयार कर ₹200 में दी जा रही है इसमें ई-मित्र वाले भी शामिल है
  • कहा इससे बेहतर होता कि सरकार जयपुर से सीकर तक खोलती कोरोना जांच केंद्र

18:47 March 19

सचिवालय में भी होगा टीकाकरण, सचिवालय के अधिकारी, कर्मचारी करवा सकेंगे वैक्सीनेशन

  • सचिवालय  में भी होगा टीकाकरण
  • सचिवालय के अधिकारी, कर्मचारी करवा सकेंगे वैक्सीनेशन
  • 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लाभार्थी करवा सकेंगे टीकाकरण
  • 45 से 59 वर्ष के उन्हीं व्यक्तियों का होगा टीकाकरण
  • जो हैं गंभीर बीमारी से ग्रसित
  • 22 मार्च से सचिवालय में होगा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू
  • मंत्रालय भवन में सुबह 10:30 से 4:30 तक होगा टीकाकरण

17:06 March 19

जयपुरः निगम की कार्रवाई पर व्यापारी हुए आक्रोशित, हवामहल जोन कार्यालय का घेराव करने पहुंचे व्यापारी

  • जयपुरः निगम की कार्रवाई पर व्यापारी हुए आक्रोशित
  • हवामहल जोन कार्यालय का घेराव करने पहुंचे व्यापारी
  • क्षेत्र में दुकानों के बाहर सामान रखने पर निगम प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दिए गए हैं नोटिस

17:03 March 19

राजसमंदः पिता द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने पर पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष के कठोर कारावास

  • राजसमंदः पिता द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने पर पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष के कठोर कारावास
  • व 30,000/- अर्थ दंड की सजा, अभियोजन की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक राहुल सनाढय ने 13 गवाह व 18 दस्तावेज पेश किए ।

16:14 March 19

अलवरः पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली व बेटी सारा पहुंचीं सरिस्का टाइगर रिजर्व

  • अलवरः पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली व बेटी सारा पहुंचीं सरिस्का टाइगर रिजर्व
  • सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा के आवास पर हो रही आवभगत।
  • थोड़ी देर में सरिस्का भ्रमण पर जाने का है कार्यक्रम।
  • मीडिया को पूरे कार्यक्रम से रखा गया दूर। भारी सुरक्षा बल है तैनात।

16:14 March 19

दौसाः दिनदहाड़े सुनार की दुकान से जेवरात किए पार

  • दौसाः दिनदहाड़े सुनार की दुकान से जेवरात किए पार
  • झांसा देकर 2 लाख 35 हजार की सोने की अगूठी पार
  • दो व्यक्तियों ने दिया ज्वैलर्स को झांसा, चांदी के आभूषण की कर रहे थे मांग
  • आनन फानन में दिया वारदात को अंजाम
  • दोनो शातिर बदमाशों के
  • फुटेज सी.सी.टी.वी. मे हुए कैद

16:13 March 19

अजमेरः प्राध्यापक प्रवेशिका विद्यालय ( संस्कृत शिक्षा ) भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

  • अजमेरः प्राध्यापक प्रवेशिका विद्यालय ( संस्कृत शिक्षा ) भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
  • 83 पदों के लिए आरपीएससी ने जारी की विज्ञप्ति
  • आयोग की वेबसाइट पर किए विज्ञप्ति संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी

16:13 March 19

नागौरः ग्राम पंचायत डुकोसी मे पेयजल संकट

  • नागौरः ग्राम पंचायत डुकोसी मे पेयजल संकट
  • आक्रोशित महिलाओं ने कलक्टर के नाम ACM को सौपा ज्ञापन
  • बासनी से डुकोसी नहर का पानी की सप्लाई मे कई लिकेज
  • घरों तक नही पहुंच रहा नहर का पानी
  • महंगे दामों पर ग्रामीणों को मंगाने पड़ रहे हैं पानी के टैंकर

16:13 March 19

पीएल के नकद भुगतान पर लगी रोक हटी

  • पीएल के नकद भुगतान पर लगी रोक हटी
  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने उपार्जित अवकाश के बदले नगद भुगतान के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए हैं
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की थी
  • रोक हटने से कार्मिकों को पीएल का नकद भुगतान मिल सकेगा।
  • पिछले साल 3 सितंबर को सरकार ने उपार्जित अवकाश के नकद भुगतान पर रोक लगा दी थी।

16:12 March 19

पालीः अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • पालीः अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • सिरियारी पुलिस ने किया दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
  • 2 चोर व चोरी की 14 बाइक की बरामद।

15:04 March 19

सचिवालय अधिकारियों के टेलीफोन बिल भुगतान में वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए निर्देश जारी

  • सचिवालय अधिकारियों के टेलीफोन बिल भुगतान में वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग सचिव दिनेश यादव ने जारी किए निर्देश
  • तबादले बाद पूर्व पदनाम के लिए आवंटित टेलीफोन नए पदनाम के लिए रखना हो
  • तो सामान्य प्रशासन विभाग की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य है
  • सचिवालय अधिकारियों के तबादले बाद उनके निवास के राजकीय दूरभाष का कनेक्शन कटवा दिया जाता है
  • जबकि राजकीय दूरभाष को विभागीय सेफ कस्टडी में दिखाया जाता है
  • जिससे उनके स्थान पर अन्य पात्र अधिकारियों को उसकी सुविधा दी जा सके
  • अतः तबादले या सेवानिवृत्ति के बाद अधिकारियों के निवास पर हो राजकीय दूरभाष
  • तो बिना विभाग की सहमति के यह कनेक्शन नहीं कटवाया जाए

15:03 March 19

  • दूसरी वन वीक सीरीज का विरोध शुरू
  • सीरीज का एक पन्ना हो रहा लगातार वायरल
  • ऐसे में एक बार फिर मामला पकड़ सकता है तूल
  • अभी हाल ही में इस्लाम को लेकर संजीव प्रकाशन आया था सुर्खियों में

15:03 March 19

राजसमंद से बड़ी खबर, मेगटिया गांव के पास खेत में लगी भीषण आग

  • राजसमंद से बड़ी खबर,
  • मेगटिया गांव के पास खेत में लगी भीषण आग,
  • आस-पास फैलती जा रही है आग
  • उठती आग की लपटें देख लोग सहमे,
  • फायर की 4 गाड़ियां मौके पर,
  • आग पर काबू पाने के प्रयास जारी,
  • कांकरोली थाना पुलिस भी मौके पर,

15:02 March 19

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला, आरोपी निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को मिली बड़ी राहत

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला
  • आरोपी निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को मिली बड़ी राहत
  • हाइकोर्ट ने पिंकी मीणा को जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश
  • आरोप पत्र पेश होने के आधार पर मांगी गई है जमानत

14:11 March 19

कोटा से बड़ी खबर

  • सुकेत की नाबालिग से झालावाड़ ले जाकर गैंगरेप का मामला
  • दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी निकला कोविड-19 पॉजिटिव
  • इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा दुष्कर्मी को

12:19 March 19

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट मैनेजर को 1 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा
  • प्रोजेक्ट मैनेजर विजय को किया गया गिरफ्तार
  • ठेकेदार के पेंडिंग बिल पास करने की एवज में मांगी घूस

12:06 March 19

अलवर से बड़ी खबर

  • अलवर के सरिस्का में सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली व बेटी सारा के आने की है सूचना
  • दोपहर बाद सरिस्का में भ्रमण का है कार्यक्रम, वन प्रशासन हुआ मुस्तैद
  • वीआईपी के भ्रमण को लेकर सुरक्षा के भी हो रहे प्रबंध
  • लंबे समय बाद सरिस्का में आने लगे हैं वीआईपी

10:23 March 19

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • बीती रात मां ने अपने दो वर्षीय बेटे के साथ कुंए में कूदकर की आत्महत्या
  • मृतका लीला देवी की 4 साल पूर्व हुई थी शादी
  • पुलिस ने दोनों शवो को रखवाया सेड़वा अस्पताल की मोर्चरी में
  • चौहटन CO नारायण सिंह भी पँहुचे मौके पर
  • बाखासर थाना क्षेत्र के कंकराला गांव की घटना

10:12 March 19

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता

  • सीएम अशोक गहलोत का आज करेंगे चर्चा
  • धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों
  • सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा प्रस्तावित
  • शाम 7:30 बजे सीएमआर से मुख्यमंत्री वीसी के जरिए करेंगे चर्चा
  • त्योहारों के मद्देनजर लिए जा सकते महत्वपूर्ण निर्णय
  • धार्मिक स्थलों को लेकर भी लिया जा सकता निर्णय

08:22 March 19

राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल

  • बीकानेर से बड़ी खबर, विवाहिता ने खाया विषाक्त
  • मासूम बच्चियों के साथ खाया विषाक्त
  • दोनों मासूम बच्चियों की मौत
  • पीबीएम अस्पताल में विवाहिता का उपचार जारी
  • जसरासर थाना क्षेत्र के कुचौर गांव का  मामला

22:09 March 19

राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल

  • राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल
  • पंजाब मोड़ पर आर्मी का ट्रक पलट गया
  • हालांकि उसमें सवार आर्मी के जवानों को कोई बड़ी चोट नहीं आई।

22:09 March 19

  • जयपुरः ग्रेटर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर बृजेश चांदोलिया को जेसीटीएसएल विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार
  • स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश

22:08 March 19

जयपुरः विप्र महासभा ने सीएम का जताया आभार

  • जयपुरः विप्र महासभा ने सीएम का जताया आभार
  • EWS को आयु सीमा में छूट देने पर जताया आभार।
  • मंत्री रघु शर्मा का आभार भी किया व्यक्त।
  • विप्र कल्याण बोर्ड गठन के वादे को पूरा करने के लिए निवेदन किया ।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि विप्र कल्याण बोर्ड शीघ्र बनाएँगे
  • विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया , संरक्षक सुरेंद्र पराशर।
  • समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

22:08 March 19

  • कोटाः कोविड-19 का असर बढ़ा
  • आज सामने आए 64 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज
  • 96 फीसदी मरीजों में नहीं है कोरोना के लक्षण
  • अधिकांश है एसिंप्टोमेटिक केस

22:07 March 19

जयपुरः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे sms अस्पताल

  • जयपुरः कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे sms अस्पताल
  • दुष्कर्म के प्रयास में घायल महिला टीचर से मिलने पहुंचे डोटासरा
  • महिला टीचर का पॉलीट्रोमा वार्ड में चल रहा उपचार

21:02 March 19

जयपुरः रविवार को PHQ में रिव्यू बैठक लेंगे सीएम अशोक गहलोत

  • जयपुरः रविवार को PHQ में रिव्यू बैठक लेंगे सीएम अशोक गहलोत
  • डीजीपी समेत तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होंगे बैठक में शामिल
  • बैठक में प्रदेश में अपराध नियंत्रण समेत कई मसलों पर होगी चर्चा
  • पहले शनिवार को प्रस्तावित थी रिव्यू बैठक
  • अब रविवार को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी रिव्यू बैठक

21:01 March 19

जयपुरः भू-माफिया ने तोड़ी दीवार तो SHO को किया निलंबित

  • जयपुरः भू-माफिया ने तोड़ी दीवार तो SHO को किया निलंबित
  • करधनी SHO विनोद मीणा को मामले में प्रभावी पुलिस कार्रवाई नही करने पर हटाया
  • एक एएसआई को भी किया गया निलंबित
  • राजेश बाफना को लगाया नया करधनी थानाधिकारी
  • एडि.कमिश्नर प्रथम अजयपाल लाम्बा ने दी जानकारी

21:00 March 19

बीकानेर के महाजन से खबर, कंवरसेन लिफ्ट नहर में मिला महिला का शव

  • बीकानेर के महाजन से खबर
  • कंवरसेन लिफ्ट नहर में मिला महिला का शव
  • कस्बे से 7 किमी दूर नहर में मिला शव
  • नहर में पानी कम होने की वजह से ऊपर आया शव
  • दोपहर के बाद घर से गायब थी महिला
  • महाजन की रहने वाली है मृतका
  • पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे

20:02 March 19

जयपुरः राजस्थान में लगातार चिंता बढ़ा रहा कोरोना, आज 402 नए संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुरः राजस्थान में लगातार चिंता बढ़ा रहा कोरोना
  • आज राज्य में बड़ी संख्या में 402 नए संक्रमित हुए दर्ज
  • सबसे अधिक 64 कोटा, जयपुर 61 नए संक्रमित
  • राजसमंद 38,उदयपुर 36,जोधपुर 34
  • डूंगरपुर 30,अजमेर 22
  • राज्य में अब कोविड एक्टिव केस 3 हजार 121

20:01 March 19

चूरूः कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,

  • चूरूः कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,
  • क़ानूता थाने के कांस्टेबल पर नशे में घर मे घुसने का आरोप,
  • ग्रामीणों ने पकड़कर की कांस्टेबल की धुनाई,
  • कांस्टेबल के साथ मारपीट का वीडियो   वायरल,
  • चूरू एसपी ने कांस्टेबल रतनलाल को किया सस्पेंड।

20:01 March 19

जयपुरः JVVNL के जेईएन के निलंबन से जुड़ा मामला

  • जयपुरः JVVNL के जेईएन के निलंबन से जुड़ा मामला
  • विधायक जौहरी लाल मीणा पर नोटिस तामील कराने के आदेश
  • विधानसभा के जरिए नोटिस तामील के आदेश
  • हाइकोर्ट जेईएन के निलंबन आदेश पर पूर्व में लगा चुका है रोक
  • लेकिन विधायक पर नहीं हो रहा था नोटिस तामील
  • मूलचंद मीणा ने याचिका दायर कर निलंबन को दी है चुनौती
  • विधायक पुत्र और नजदीकी लोगों को बिजली चोरी के नोटिस दिए थे याचिकाकर्ता ने
  • इसके बाद याचिकाकर्ता को किया था निलंबित

18:47 March 19

खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप

  • खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप
  • भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
  • लिखा कोरोना जांच के नाम पर कुप्रबंधन का शिकार भक्त दर्शन को तरसे
  • लिखा- लाखों की संख्या में आते हैं श्रद्धालु कोरोना के नाम पर अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट तैयार कर ₹200 में दी जा रही है इसमें ई-मित्र वाले भी शामिल है
  • कहा इससे बेहतर होता कि सरकार जयपुर से सीकर तक खोलती कोरोना जांच केंद्र

18:47 March 19

सचिवालय में भी होगा टीकाकरण, सचिवालय के अधिकारी, कर्मचारी करवा सकेंगे वैक्सीनेशन

  • सचिवालय  में भी होगा टीकाकरण
  • सचिवालय के अधिकारी, कर्मचारी करवा सकेंगे वैक्सीनेशन
  • 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लाभार्थी करवा सकेंगे टीकाकरण
  • 45 से 59 वर्ष के उन्हीं व्यक्तियों का होगा टीकाकरण
  • जो हैं गंभीर बीमारी से ग्रसित
  • 22 मार्च से सचिवालय में होगा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू
  • मंत्रालय भवन में सुबह 10:30 से 4:30 तक होगा टीकाकरण

17:06 March 19

जयपुरः निगम की कार्रवाई पर व्यापारी हुए आक्रोशित, हवामहल जोन कार्यालय का घेराव करने पहुंचे व्यापारी

  • जयपुरः निगम की कार्रवाई पर व्यापारी हुए आक्रोशित
  • हवामहल जोन कार्यालय का घेराव करने पहुंचे व्यापारी
  • क्षेत्र में दुकानों के बाहर सामान रखने पर निगम प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दिए गए हैं नोटिस

17:03 March 19

राजसमंदः पिता द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने पर पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष के कठोर कारावास

  • राजसमंदः पिता द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लील छेड़छाड़ करने पर पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 5 वर्ष के कठोर कारावास
  • व 30,000/- अर्थ दंड की सजा, अभियोजन की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक राहुल सनाढय ने 13 गवाह व 18 दस्तावेज पेश किए ।

16:14 March 19

अलवरः पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली व बेटी सारा पहुंचीं सरिस्का टाइगर रिजर्व

  • अलवरः पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली व बेटी सारा पहुंचीं सरिस्का टाइगर रिजर्व
  • सरिस्का के डीएफओ सुदर्शन शर्मा के आवास पर हो रही आवभगत।
  • थोड़ी देर में सरिस्का भ्रमण पर जाने का है कार्यक्रम।
  • मीडिया को पूरे कार्यक्रम से रखा गया दूर। भारी सुरक्षा बल है तैनात।

16:14 March 19

दौसाः दिनदहाड़े सुनार की दुकान से जेवरात किए पार

  • दौसाः दिनदहाड़े सुनार की दुकान से जेवरात किए पार
  • झांसा देकर 2 लाख 35 हजार की सोने की अगूठी पार
  • दो व्यक्तियों ने दिया ज्वैलर्स को झांसा, चांदी के आभूषण की कर रहे थे मांग
  • आनन फानन में दिया वारदात को अंजाम
  • दोनो शातिर बदमाशों के
  • फुटेज सी.सी.टी.वी. मे हुए कैद

16:13 March 19

अजमेरः प्राध्यापक प्रवेशिका विद्यालय ( संस्कृत शिक्षा ) भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी

  • अजमेरः प्राध्यापक प्रवेशिका विद्यालय ( संस्कृत शिक्षा ) भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी
  • 83 पदों के लिए आरपीएससी ने जारी की विज्ञप्ति
  • आयोग की वेबसाइट पर किए विज्ञप्ति संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश जारी

16:13 March 19

नागौरः ग्राम पंचायत डुकोसी मे पेयजल संकट

  • नागौरः ग्राम पंचायत डुकोसी मे पेयजल संकट
  • आक्रोशित महिलाओं ने कलक्टर के नाम ACM को सौपा ज्ञापन
  • बासनी से डुकोसी नहर का पानी की सप्लाई मे कई लिकेज
  • घरों तक नही पहुंच रहा नहर का पानी
  • महंगे दामों पर ग्रामीणों को मंगाने पड़ रहे हैं पानी के टैंकर

16:13 March 19

पीएल के नकद भुगतान पर लगी रोक हटी

  • पीएल के नकद भुगतान पर लगी रोक हटी
  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने उपार्जित अवकाश के बदले नगद भुगतान के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिए हैं
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की थी
  • रोक हटने से कार्मिकों को पीएल का नकद भुगतान मिल सकेगा।
  • पिछले साल 3 सितंबर को सरकार ने उपार्जित अवकाश के नकद भुगतान पर रोक लगा दी थी।

16:12 March 19

पालीः अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • पालीः अंतरराज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • सिरियारी पुलिस ने किया दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
  • 2 चोर व चोरी की 14 बाइक की बरामद।

15:04 March 19

सचिवालय अधिकारियों के टेलीफोन बिल भुगतान में वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए निर्देश जारी

  • सचिवालय अधिकारियों के टेलीफोन बिल भुगतान में वित्तीय अनियमितता रोकने के लिए निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग सचिव दिनेश यादव ने जारी किए निर्देश
  • तबादले बाद पूर्व पदनाम के लिए आवंटित टेलीफोन नए पदनाम के लिए रखना हो
  • तो सामान्य प्रशासन विभाग की पूर्व स्वीकृति अनिवार्य है
  • सचिवालय अधिकारियों के तबादले बाद उनके निवास के राजकीय दूरभाष का कनेक्शन कटवा दिया जाता है
  • जबकि राजकीय दूरभाष को विभागीय सेफ कस्टडी में दिखाया जाता है
  • जिससे उनके स्थान पर अन्य पात्र अधिकारियों को उसकी सुविधा दी जा सके
  • अतः तबादले या सेवानिवृत्ति के बाद अधिकारियों के निवास पर हो राजकीय दूरभाष
  • तो बिना विभाग की सहमति के यह कनेक्शन नहीं कटवाया जाए

15:03 March 19

  • दूसरी वन वीक सीरीज का विरोध शुरू
  • सीरीज का एक पन्ना हो रहा लगातार वायरल
  • ऐसे में एक बार फिर मामला पकड़ सकता है तूल
  • अभी हाल ही में इस्लाम को लेकर संजीव प्रकाशन आया था सुर्खियों में

15:03 March 19

राजसमंद से बड़ी खबर, मेगटिया गांव के पास खेत में लगी भीषण आग

  • राजसमंद से बड़ी खबर,
  • मेगटिया गांव के पास खेत में लगी भीषण आग,
  • आस-पास फैलती जा रही है आग
  • उठती आग की लपटें देख लोग सहमे,
  • फायर की 4 गाड़ियां मौके पर,
  • आग पर काबू पाने के प्रयास जारी,
  • कांकरोली थाना पुलिस भी मौके पर,

15:02 March 19

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला, आरोपी निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को मिली बड़ी राहत

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत मांगने से जुड़ा मामला
  • आरोपी निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को मिली बड़ी राहत
  • हाइकोर्ट ने पिंकी मीणा को जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश
  • आरोप पत्र पेश होने के आधार पर मांगी गई है जमानत

14:11 March 19

कोटा से बड़ी खबर

  • सुकेत की नाबालिग से झालावाड़ ले जाकर गैंगरेप का मामला
  • दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी निकला कोविड-19 पॉजिटिव
  • इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा दुष्कर्मी को

12:19 March 19

जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट मैनेजर को 1 लाख रुपए की घूस लेते पकड़ा
  • प्रोजेक्ट मैनेजर विजय को किया गया गिरफ्तार
  • ठेकेदार के पेंडिंग बिल पास करने की एवज में मांगी घूस

12:06 March 19

अलवर से बड़ी खबर

  • अलवर के सरिस्का में सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली व बेटी सारा के आने की है सूचना
  • दोपहर बाद सरिस्का में भ्रमण का है कार्यक्रम, वन प्रशासन हुआ मुस्तैद
  • वीआईपी के भ्रमण को लेकर सुरक्षा के भी हो रहे प्रबंध
  • लंबे समय बाद सरिस्का में आने लगे हैं वीआईपी

10:23 March 19

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • बीती रात मां ने अपने दो वर्षीय बेटे के साथ कुंए में कूदकर की आत्महत्या
  • मृतका लीला देवी की 4 साल पूर्व हुई थी शादी
  • पुलिस ने दोनों शवो को रखवाया सेड़वा अस्पताल की मोर्चरी में
  • चौहटन CO नारायण सिंह भी पँहुचे मौके पर
  • बाखासर थाना क्षेत्र के कंकराला गांव की घटना

10:12 March 19

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता

  • सीएम अशोक गहलोत का आज करेंगे चर्चा
  • धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों
  • सामाजिक संगठनों के साथ चर्चा प्रस्तावित
  • शाम 7:30 बजे सीएमआर से मुख्यमंत्री वीसी के जरिए करेंगे चर्चा
  • त्योहारों के मद्देनजर लिए जा सकते महत्वपूर्ण निर्णय
  • धार्मिक स्थलों को लेकर भी लिया जा सकता निर्णय

08:22 March 19

राजसमंदः देसूरी में आर्मी का ट्रक पलटने से जवान घायल

  • बीकानेर से बड़ी खबर, विवाहिता ने खाया विषाक्त
  • मासूम बच्चियों के साथ खाया विषाक्त
  • दोनों मासूम बच्चियों की मौत
  • पीबीएम अस्पताल में विवाहिता का उपचार जारी
  • जसरासर थाना क्षेत्र के कुचौर गांव का  मामला
Last Updated : Mar 19, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.