ETV Bharat / city

जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

Rajasthan latest breaking news 22 May 2021
Rajasthan latest breaking news 22 May 2021
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:36 AM IST

Updated : May 25, 2021, 11:21 PM IST

23:20 May 25

हनुमानगढ डीएसरी की बड़ी कार्रवाई

  • हनुमानगढ बिग ब्रेकिंग 
  • हनुमानगढ डीएसरी की बड़ी कार्रवाई 
  • 2 क्विंटल पोस्त, 2 किलो अफीम सहित 2 कार जब्त
  • 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
  • एसपी प्रीति जैन ने दी जानकारी

22:18 May 25

जयपुर के मशहूर कव्वाल टिम्मू गुलफ़ाम पार्टी के हाजी टिम्मू मिया का निधन

  • जयपुर के मशहूर कव्वाल टिम्मू  गुलफ़ाम पार्टी के हाजी टिम्मू मिया का निधन
  • 88 वर्ष के टिम्मू मिया काफी दिनों से बीमार थे
  • टिम्मू ने सूफी गायकी को देश विदेश में पहचान दिलाई
  • वो राजस्थान की अनेक दरगाहों के पगड़ी बंद कव्वाल थे
  • टिम्मू की पार्टी देश में मंचीय प्रस्तुतियों के लिए भी जानी जाती थी

21:51 May 25

जोधपूरः राजस्थान जोधपुर में 3 माह के बच्चे के लिए देवदूत बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

  • जोधपूरः राजस्थान जोधपुर में एक 3 माह के बच्चे के लिए बने देवदूत बॉलीवुड अभिनेता सोनुसूद
  • 3 माह के नन्हे बच्चे की मां कोरोना पॉजिटिव
  • जोधपुर में नहीं उपलब्ध इंफोमिल मिल्क पाउडर
  • 3 माह में बच्चे के पिता ने सोनू सूद को किया ट्वीट
  • हवाई मार्ग से दिल्ली भेजा इंफोमिल मिल्क पाउडर 3 माह के बच्चे के लिए
  • हितेश जैन और राजवीर लेकर आए दिल्ली से दूध, परिजनों को सौंपा

21:11 May 25

  • हनुमानगढ़ः टाउन की हिसारिया हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों का इलाज राज्य सरकार के तय मापदंडों के अनुसार संतोषजनक नहीं पाया गया
  • जांच अधिकारी ने जिला कलेक्टर को प्रस्तुत की रिपोर्ट
  • जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश

21:10 May 25

कोटाः शहर में इवनिंग वॉक करने निकले युवकों पर चला पुलिस का जोर

  • कोटाः शहर में इवनिंग वॉक करने निकले युवकों पर चला पुलिस का जोर
  • गुमानपुरा थाना पुलिस ने मल्टीपरपज बाईपास रोड पर तीन युवकों को पकड़ा
  • बेवजह घूमते पकड़े गए थे तीनों युवक
  • पुलिस के हत्थे चढ़ते ही गिड़गिड़ाने लग गए थे तीनों युवक
  • पास के एक मकान से मौजूद लोगों ने बना लिया इसका वीडियो
  • अब सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

20:46 May 25

बाड़मेरः लूट की नीयत से एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

  • बाड़मेरः लूट की नीयत से एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला,
  • बीजराड़ थाना क्षेत्र के देदूसर गांव की घटना
  • गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती
  • परिजनों ने बीजराड़ थाने में की रिपोर्ट पेश,पुलिस जुटी जांच में
  • हमलावरों की ओर से बुजुर्ग से 20 हजार रुपए लूटकर ले जाने का भी आरोप
  • धारदार हथियारों से किए गए हमले के कारण 60 वर्षीय बुजुर्ग राजूसिंह पुत्र राणसिंह राजपूत गम्भीर घायल

20:46 May 25

  • जयपुरः अनिल कुमार सिंघल एसडीएम कठूमर का तबादला,
  • एसडीएम कोटडी के पद पर हुआ तबादला,
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,

20:45 May 25

जयपुरः जीएसटी काउंसिल की बैठक कल

  • जयपुरः जीएसटी काउंसिल की बैठक कल।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए जुड़ेंगे बैठक में।
  • दोपहर 12:00 बजे प्रस्तावित है बैठक।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा।
  • सीएम गहलोत बैठक में रखेंगे राजस्थान का पक्ष।
  • केंद्र से विशेष आर्थिक सहायता का आग्रह कर सकते हैं गहलोत।
  • कोरोना से बने हालातों के मद्देनजर किया जा सकता आग्रह।
  • जीएसटी का बकाया पैसा भी राज्यों को देने की कर सकते डिमांड।

20:45 May 25

नागौरः देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़

  • नागौरः देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़...
  • एसपी श्वेता धनकड  के निर्देश और सीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम की छापेमारी..
  • नेहरू कॉलोनी के एक मकान से एक महिला और ,एक आदमी गिरफ्तार
  • मकान में करवा रहे थे वेश्यावृत्ति
  • अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

19:02 May 25

छबड़ा तहसीलदार जतिन दिनकर ने की कार्रवाई

  • छबड़ा तहसीलदार जतिन दिनकर ने की कार्रवाई,
  • पेंशनर समाज द्वारा सब्जी विक्रेताओं से किराया वसूलने की सूचना पर की कार्रवाई,
  • पेंशनर समाज (सरकारी) बिल्डिंग में सब्जी  विक्रेताओं से समान रखने का किराया लिए जाने की मिली थी शिकायत,
  • जबकी पेंशनर समाज को उपलब्ध करा रखी है  सरकारी बिल्डिंग,
  • छबड़ा कस्बे के अलीगंज बाजार पुरानी सब्जी मंडी का है मामला,
  • लोक डाउन की पालना को लेकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी किया गया पाबन्द,

19:01 May 25

जयपुरः कोविड सेंटर पर भाजपा पार्षद सुनील दत्ता का हंगामा

  • जयपुरः कोविड सेंटर पर भाजपा पार्षद सुनील दत्ता का हंगामा
  • जनउपयोगी भवन में लगे कैंप पर पार्षद ने किया हंगामा
  • चहेतों को नियम विरुद्ध वैक्सीन लगवाने पहुंचा था पार्षद
  • मौके पर पहुंची आदर्श नगर थाना पुलिस
  • थाने लाकर समझाईश कर छोडा पार्षद को
  • जनता कॉलोनी के वार्ड—90 से है पार्षद सुनील दत्ता
  • एसएचओ ब्रजभूषण अग्रवाल ने दी जानकारी

19:00 May 25

18+ आयुवर्ग वालों के वैक्सीनेशन से जुड़ी राहत की खबर

  • 18+ आयुवर्ग वालों के वैक्सीनेशन से जुड़ी राहत की खबर
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब नहीं होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत
  • केंद्र सरकार के फरमान पर चिकित्सा विभाग ने निकाली गाइडलाइन
  • हालांकि टीका लगवाने से पहले Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
  • अब ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के जरिए लगवा सकेंगे टीका
  • प्रदेश में फिलहाल सरकारी साइटों के लिए जारी किए गए यह आदेश
  • वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक के बाद लोगों के नहीं पहुंचने की मिल रही थी शिकायतें
  • ऐसे में कई जगहों से टीकों के खराब होने की आ रही थीं खबरें
  • ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी और संसाधनों का था अभाव
  • काफी तादात में लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा था सामना
  • इन रिपोर्ट्स के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदली व्यवस्था

19:00 May 25

दौसाः सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

  • दौसाः सरकारी नौकरी के  नाम पर लाखों की ठगी,
  • खुद को मंत्री का खास बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी,
  • बांदीकुई निवासी युवक को बनाया ठगी का शिकार,
  • सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लिए ₹5 लाख,
  • सड़क किनारे रजिस्टर में साइन करवाने पर हुआ भंडाफोड़

18:42 May 25

जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

  • जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
  • विवाद के दौरान भेराराम ने मृतक युवक  से किया कुकर्म
  • कुछ देर पहले डांगियावास पुलिस ने किया गिरफ्तारी का खुलासा

18:17 May 25

बाड़मेरः गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण

  • बाड़मेरः गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण,
  • इस्तीफे के बाद से राज्य सरकार गुड़ामालानी विस क्षेत्र को लेकर गम्भीर,
  • गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र पर राज्य सरकार की कृपा,
  • दो दिन में करोड़ो के कार्यो को दी मंजूरी,
  • 3 GSS सहित 1427 करोड़ की नर्मदा नहर परियोजना की मिली स्वीकृति,

17:23 May 25

जयपुर में आज कोरोना के 832 नए मामले हुए दर्ज

  • जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज जयपुर में 832 नए कोरोना संक्रमित मरीज हुए दर्ज

17:14 May 25

जयपुरः अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ आमेर पुलिस की कार्रवाई

  • जयपुरः अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ आमेर पुलिस की कार्रवाई
  • पांच हजार लीटर अवैध वाश और निर्माण सामग्री को किया पुलिस ने नष्ट
  • पुलिस उपयुक्त परिश देशमुख के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता,
  • ACP आमेर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में थानाधिकारी शिवनारायण ने कांकरेल की ढाणियों में दिया कार्यवाही को अंजाम
  • थानाधिकारी बोले अब लगातार जारी रहगी इस तरह की कार्रवाई

17:10 May 25

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की वर्चुअल प्रेस वार्ता, राज्य सरकार पर किए कोरोना प्रबंधन को लेकर कड़े प्रहार

  • कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की वर्चुअल प्रेस वार्ता
  • राज्य सरकार पर किये कोरोना प्रबंधन पर कड़े प्रहार
  • ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र से मिलने वाली दवाओं की सूची बताई
  • आंकड़े में जैसे बताए जा रहे हैं वैसे ही इंजेक्शन दिए जा रहे हैं
  • सभी इंजेक्शन ऐसे थे जिनके देश मे 200 से 300 केस आते थे
  • प्रोडक्शन कम आता था लेकिन केंद्र ने अब उत्पादन लाखो की संख्या में बढ़वाया है
  • हर तरह से हर इंजेक्शन का उत्पादन करवाया गया
  • रेमदेसिविर का उत्पादन तो करोड़ो में किया जा रहा है
  • सभी देशवासियों का वैक्सीनेशन होगा
  • पूरी दुनिया मे वेक्सीनेशन में भारत का स्थान तीसरा है
  • फिर भी राज्य सरकार बार बार पूरी जिम्मेदारी केंद्र पर डालती है
  • राज्य सरकार का व्यवहार ऐसा कि जैसे सत्ता में नही है विपक्ष में है
  • आंकड़े छुपाने की कसरत राज्य सरकार कर रही है
  • केस घटाने की कोशिश कर रही है राज्य सरकार
  • ऐसे मामलों को मीडिया द्वारा उठाया जाना चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से हाशिये पर आगया है

17:00 May 25

कालवाड़ थाना क्षेत्र के मंगलम सीटी में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर दी जान

  • कालवाड़ थाना क्षेत्र के मंगलम सीटी में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर दी जान
  • थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी पहुंचे मौके पर

17:00 May 25

तारानगर (चूरू): मुख्य बाजार में ढही पुरानी इमारत

  • तारानगर (चूरू): मुख्य बाजार में ढही पुरानी इमारत
  • पास में ही चल रहा था अंडरग्राउंड का निर्माण
  • खुदाई अधिक होने के कारण ढही पुरानी इमारत
  • गनीमत रही कि उस समय नही चल रहा था निर्माण
  • पास में मजदूर नही होने से टला बड़ा हादसा
  • तहसील कार्यालय के सामने बिना स्वीकृति चल रहा था निर्माण

16:59 May 25

जयपुरः भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह की प्रेसवार्ता, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

  • जयपुरः भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह की प्रेसवार्ता
  • गहलोत सरकार पर साधा निशाना
  • कहा-प्रदेश सरकार को केवल विधायको के लॉयल्टी टेस्ट ही है पसंद कोरोना टेस्ट नहीं
  • कहा-लेकिन अभी तो mla के लॉयल्टी टेस्ट की नही ज्यादा से ज्यादा लोगो के कोरोना टेस्ट की जरूरत है
  • सत्ता में बने रहने के लिए ही प्रयास करते है मुख्यमंत्री

16:13 May 25

जयपुरः चिकित्सा विभाग की लंबित भर्तियों को पूरी करने की मांग तेज

  • जयपुरः चिकित्सा विभाग की लंबित भर्तियों को पूरी करने की मांग तेज
  • राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव मिले चिकित्सा मंत्री से
  • मंत्री रघु शर्मा ने लंबित भर्तियों को जल्द पूरी करवाने का दिलाया भरोसा
  • उपेन यादव ने बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव से भी की मुलाकात

16:12 May 25

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर बोला हमला

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर बोला हमला
  • कहा- सरकार आंकड़े छुपाने के लिए जांचे कम कर रही है और अपनी पीठ थपथपाएगी

15:30 May 25

राजधानी जयपुर के गलता मंदिर के पास सिलेंडर फटने की सूचना

  • राजधानी जयपुर के गलता मंदिर के पास सिलेंडर फटने की सूचना
  • दोपहर को 1:00 बजे के करीब की बताई जा रही घटना
  • सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर
  • फिलहाल आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू
  • पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच

15:16 May 25

  • रेनवाल(जयपुर)-पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च,
  • एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल, थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा सहित आरएसी व पुलिस बल के जवानाे निकाला फ्लेग मार्च,
  • लोगों को घरों में रहने के लिए किया जागरूक, पांच  दुकानों को किया सीज,  बिना मास्क के 60 लाेगाे के काटे चालान

15:15 May 25

  • किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वाहन पर कल मोदी सरकार के 7 सात साल पूरे होने पर किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर होगा विरोध प्रदर्शन,
  • जयपुर के मजदूर भवन पर किया जाएगा प्रदर्शन

15:15 May 25

जयपुरः बंगाल हिंसा मामले में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  • जयपुरः बंगाल हिंसा मामले में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
  • राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के नाम दिया गया ज्ञापन
  • ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से की मांग बंगाल हिंसा को तत्काल रोकने की मांग
  • पीड़ितों के पुनर्वास की मांग पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
  • पश्चिमी बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग

14:06 May 25

चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर

  • एसीबी उदयपुर ने चित्तौड़गढ़ जिले में की बड़ी कार्रवाई
  • बड़ीसादड़ी नगरपालिकाध्यक्ष के साले को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
  • एसीबी की बड़ीसादड़ी पुलिस थाने पर कार्रवाई जारी

12:03 May 25

अजमेर से बड़ी खबर

  • ऑक्सीजन प्लांट से लीकेज मामले को लेकर आर्मी की टीम पहुंची अस्पताल
  • आर्मी की टेक्निकल टीम द्वारा प्लांट में लीकेज को लेकर की जा रही है जांच
  • 21 मई को jln अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या से 2 को मौत आई थी सामने
  • टीम द्वारा जांच कर बनाई जाएगी रिपोर्ट भेजी जाएगी केंद्र

11:13 May 25

पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया की तबीयत बिगड़ी

  • कोरोना संक्रमित होने के बाद ehcc अस्पताल में कराया गया था भर्ती
  • कल देर रात बिगड़ी अशोक पनगड़िया की तबीयत
  • देश के जाने-माने मनोचिकित्सक हैं डॉ. पनगड़िया

09:48 May 25

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बोला हमला

  • कहा, 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे
  • नरेंद्र मोदी जी और डॉ. हर्षवर्धन जी को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था. इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है.
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकडे़बाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए. यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा

08:55 May 25

जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

  • ब्लैक फंगस के मरीजों का प्रभावी इलाज नहीं होने से जुड़ा मामला
  • बीमारी की दवाओं की अनुपलब्धता और कालाबाजारी का मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस
  • मुख्य सचिव, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, और प्रमुख वित्त सचिव से मांगा जवाब
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • सिद्धार्थ जैन की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में ब्लैक फंगस की दवा पूर्णतया निशुल्क देने की भी है गुहार

23:20 May 25

हनुमानगढ डीएसरी की बड़ी कार्रवाई

  • हनुमानगढ बिग ब्रेकिंग 
  • हनुमानगढ डीएसरी की बड़ी कार्रवाई 
  • 2 क्विंटल पोस्त, 2 किलो अफीम सहित 2 कार जब्त
  • 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
  • एसपी प्रीति जैन ने दी जानकारी

22:18 May 25

जयपुर के मशहूर कव्वाल टिम्मू गुलफ़ाम पार्टी के हाजी टिम्मू मिया का निधन

  • जयपुर के मशहूर कव्वाल टिम्मू  गुलफ़ाम पार्टी के हाजी टिम्मू मिया का निधन
  • 88 वर्ष के टिम्मू मिया काफी दिनों से बीमार थे
  • टिम्मू ने सूफी गायकी को देश विदेश में पहचान दिलाई
  • वो राजस्थान की अनेक दरगाहों के पगड़ी बंद कव्वाल थे
  • टिम्मू की पार्टी देश में मंचीय प्रस्तुतियों के लिए भी जानी जाती थी

21:51 May 25

जोधपूरः राजस्थान जोधपुर में 3 माह के बच्चे के लिए देवदूत बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद

  • जोधपूरः राजस्थान जोधपुर में एक 3 माह के बच्चे के लिए बने देवदूत बॉलीवुड अभिनेता सोनुसूद
  • 3 माह के नन्हे बच्चे की मां कोरोना पॉजिटिव
  • जोधपुर में नहीं उपलब्ध इंफोमिल मिल्क पाउडर
  • 3 माह में बच्चे के पिता ने सोनू सूद को किया ट्वीट
  • हवाई मार्ग से दिल्ली भेजा इंफोमिल मिल्क पाउडर 3 माह के बच्चे के लिए
  • हितेश जैन और राजवीर लेकर आए दिल्ली से दूध, परिजनों को सौंपा

21:11 May 25

  • हनुमानगढ़ः टाउन की हिसारिया हॉस्पिटल में कोविड-19 मरीजों का इलाज राज्य सरकार के तय मापदंडों के अनुसार संतोषजनक नहीं पाया गया
  • जांच अधिकारी ने जिला कलेक्टर को प्रस्तुत की रिपोर्ट
  • जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश

21:10 May 25

कोटाः शहर में इवनिंग वॉक करने निकले युवकों पर चला पुलिस का जोर

  • कोटाः शहर में इवनिंग वॉक करने निकले युवकों पर चला पुलिस का जोर
  • गुमानपुरा थाना पुलिस ने मल्टीपरपज बाईपास रोड पर तीन युवकों को पकड़ा
  • बेवजह घूमते पकड़े गए थे तीनों युवक
  • पुलिस के हत्थे चढ़ते ही गिड़गिड़ाने लग गए थे तीनों युवक
  • पास के एक मकान से मौजूद लोगों ने बना लिया इसका वीडियो
  • अब सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल

20:46 May 25

बाड़मेरः लूट की नीयत से एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

  • बाड़मेरः लूट की नीयत से एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला,
  • बीजराड़ थाना क्षेत्र के देदूसर गांव की घटना
  • गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग बाड़मेर के जिला अस्पताल में भर्ती
  • परिजनों ने बीजराड़ थाने में की रिपोर्ट पेश,पुलिस जुटी जांच में
  • हमलावरों की ओर से बुजुर्ग से 20 हजार रुपए लूटकर ले जाने का भी आरोप
  • धारदार हथियारों से किए गए हमले के कारण 60 वर्षीय बुजुर्ग राजूसिंह पुत्र राणसिंह राजपूत गम्भीर घायल

20:46 May 25

  • जयपुरः अनिल कुमार सिंघल एसडीएम कठूमर का तबादला,
  • एसडीएम कोटडी के पद पर हुआ तबादला,
  • कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,

20:45 May 25

जयपुरः जीएसटी काउंसिल की बैठक कल

  • जयपुरः जीएसटी काउंसिल की बैठक कल।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए जुड़ेंगे बैठक में।
  • दोपहर 12:00 बजे प्रस्तावित है बैठक।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा।
  • सीएम गहलोत बैठक में रखेंगे राजस्थान का पक्ष।
  • केंद्र से विशेष आर्थिक सहायता का आग्रह कर सकते हैं गहलोत।
  • कोरोना से बने हालातों के मद्देनजर किया जा सकता आग्रह।
  • जीएसटी का बकाया पैसा भी राज्यों को देने की कर सकते डिमांड।

20:45 May 25

नागौरः देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़

  • नागौरः देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़...
  • एसपी श्वेता धनकड  के निर्देश और सीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस टीम की छापेमारी..
  • नेहरू कॉलोनी के एक मकान से एक महिला और ,एक आदमी गिरफ्तार
  • मकान में करवा रहे थे वेश्यावृत्ति
  • अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

19:02 May 25

छबड़ा तहसीलदार जतिन दिनकर ने की कार्रवाई

  • छबड़ा तहसीलदार जतिन दिनकर ने की कार्रवाई,
  • पेंशनर समाज द्वारा सब्जी विक्रेताओं से किराया वसूलने की सूचना पर की कार्रवाई,
  • पेंशनर समाज (सरकारी) बिल्डिंग में सब्जी  विक्रेताओं से समान रखने का किराया लिए जाने की मिली थी शिकायत,
  • जबकी पेंशनर समाज को उपलब्ध करा रखी है  सरकारी बिल्डिंग,
  • छबड़ा कस्बे के अलीगंज बाजार पुरानी सब्जी मंडी का है मामला,
  • लोक डाउन की पालना को लेकर फुटकर सब्जी विक्रेताओं को भी किया गया पाबन्द,

19:01 May 25

जयपुरः कोविड सेंटर पर भाजपा पार्षद सुनील दत्ता का हंगामा

  • जयपुरः कोविड सेंटर पर भाजपा पार्षद सुनील दत्ता का हंगामा
  • जनउपयोगी भवन में लगे कैंप पर पार्षद ने किया हंगामा
  • चहेतों को नियम विरुद्ध वैक्सीन लगवाने पहुंचा था पार्षद
  • मौके पर पहुंची आदर्श नगर थाना पुलिस
  • थाने लाकर समझाईश कर छोडा पार्षद को
  • जनता कॉलोनी के वार्ड—90 से है पार्षद सुनील दत्ता
  • एसएचओ ब्रजभूषण अग्रवाल ने दी जानकारी

19:00 May 25

18+ आयुवर्ग वालों के वैक्सीनेशन से जुड़ी राहत की खबर

  • 18+ आयुवर्ग वालों के वैक्सीनेशन से जुड़ी राहत की खबर
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अब नहीं होगी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की जरूरत
  • केंद्र सरकार के फरमान पर चिकित्सा विभाग ने निकाली गाइडलाइन
  • हालांकि टीका लगवाने से पहले Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
  • अब ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के जरिए लगवा सकेंगे टीका
  • प्रदेश में फिलहाल सरकारी साइटों के लिए जारी किए गए यह आदेश
  • वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक के बाद लोगों के नहीं पहुंचने की मिल रही थी शिकायतें
  • ऐसे में कई जगहों से टीकों के खराब होने की आ रही थीं खबरें
  • ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी और संसाधनों का था अभाव
  • काफी तादात में लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा था सामना
  • इन रिपोर्ट्स के आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदली व्यवस्था

19:00 May 25

दौसाः सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

  • दौसाः सरकारी नौकरी के  नाम पर लाखों की ठगी,
  • खुद को मंत्री का खास बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी,
  • बांदीकुई निवासी युवक को बनाया ठगी का शिकार,
  • सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लिए ₹5 लाख,
  • सड़क किनारे रजिस्टर में साइन करवाने पर हुआ भंडाफोड़

18:42 May 25

जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

  • जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
  • विवाद के दौरान भेराराम ने मृतक युवक  से किया कुकर्म
  • कुछ देर पहले डांगियावास पुलिस ने किया गिरफ्तारी का खुलासा

18:17 May 25

बाड़मेरः गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण

  • बाड़मेरः गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफा प्रकरण,
  • इस्तीफे के बाद से राज्य सरकार गुड़ामालानी विस क्षेत्र को लेकर गम्भीर,
  • गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र पर राज्य सरकार की कृपा,
  • दो दिन में करोड़ो के कार्यो को दी मंजूरी,
  • 3 GSS सहित 1427 करोड़ की नर्मदा नहर परियोजना की मिली स्वीकृति,

17:23 May 25

जयपुर में आज कोरोना के 832 नए मामले हुए दर्ज

  • जयपुर से कोरोना अपडेट
  • आज जयपुर में 832 नए कोरोना संक्रमित मरीज हुए दर्ज

17:14 May 25

जयपुरः अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ आमेर पुलिस की कार्रवाई

  • जयपुरः अवैध हथकढ़ देशी शराब के खिलाफ आमेर पुलिस की कार्रवाई
  • पांच हजार लीटर अवैध वाश और निर्माण सामग्री को किया पुलिस ने नष्ट
  • पुलिस उपयुक्त परिश देशमुख के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुमित गुप्ता,
  • ACP आमेर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में थानाधिकारी शिवनारायण ने कांकरेल की ढाणियों में दिया कार्यवाही को अंजाम
  • थानाधिकारी बोले अब लगातार जारी रहगी इस तरह की कार्रवाई

17:10 May 25

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की वर्चुअल प्रेस वार्ता, राज्य सरकार पर किए कोरोना प्रबंधन को लेकर कड़े प्रहार

  • कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की वर्चुअल प्रेस वार्ता
  • राज्य सरकार पर किये कोरोना प्रबंधन पर कड़े प्रहार
  • ब्लैक फंगस को लेकर केंद्र से मिलने वाली दवाओं की सूची बताई
  • आंकड़े में जैसे बताए जा रहे हैं वैसे ही इंजेक्शन दिए जा रहे हैं
  • सभी इंजेक्शन ऐसे थे जिनके देश मे 200 से 300 केस आते थे
  • प्रोडक्शन कम आता था लेकिन केंद्र ने अब उत्पादन लाखो की संख्या में बढ़वाया है
  • हर तरह से हर इंजेक्शन का उत्पादन करवाया गया
  • रेमदेसिविर का उत्पादन तो करोड़ो में किया जा रहा है
  • सभी देशवासियों का वैक्सीनेशन होगा
  • पूरी दुनिया मे वेक्सीनेशन में भारत का स्थान तीसरा है
  • फिर भी राज्य सरकार बार बार पूरी जिम्मेदारी केंद्र पर डालती है
  • राज्य सरकार का व्यवहार ऐसा कि जैसे सत्ता में नही है विपक्ष में है
  • आंकड़े छुपाने की कसरत राज्य सरकार कर रही है
  • केस घटाने की कोशिश कर रही है राज्य सरकार
  • ऐसे मामलों को मीडिया द्वारा उठाया जाना चाहिए
  • ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से हाशिये पर आगया है

17:00 May 25

कालवाड़ थाना क्षेत्र के मंगलम सीटी में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर दी जान

  • कालवाड़ थाना क्षेत्र के मंगलम सीटी में एक व्यक्ति ने पंखे से लटककर दी जान
  • थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी पहुंचे मौके पर

17:00 May 25

तारानगर (चूरू): मुख्य बाजार में ढही पुरानी इमारत

  • तारानगर (चूरू): मुख्य बाजार में ढही पुरानी इमारत
  • पास में ही चल रहा था अंडरग्राउंड का निर्माण
  • खुदाई अधिक होने के कारण ढही पुरानी इमारत
  • गनीमत रही कि उस समय नही चल रहा था निर्माण
  • पास में मजदूर नही होने से टला बड़ा हादसा
  • तहसील कार्यालय के सामने बिना स्वीकृति चल रहा था निर्माण

16:59 May 25

जयपुरः भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह की प्रेसवार्ता, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

  • जयपुरः भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह की प्रेसवार्ता
  • गहलोत सरकार पर साधा निशाना
  • कहा-प्रदेश सरकार को केवल विधायको के लॉयल्टी टेस्ट ही है पसंद कोरोना टेस्ट नहीं
  • कहा-लेकिन अभी तो mla के लॉयल्टी टेस्ट की नही ज्यादा से ज्यादा लोगो के कोरोना टेस्ट की जरूरत है
  • सत्ता में बने रहने के लिए ही प्रयास करते है मुख्यमंत्री

16:13 May 25

जयपुरः चिकित्सा विभाग की लंबित भर्तियों को पूरी करने की मांग तेज

  • जयपुरः चिकित्सा विभाग की लंबित भर्तियों को पूरी करने की मांग तेज
  • राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव मिले चिकित्सा मंत्री से
  • मंत्री रघु शर्मा ने लंबित भर्तियों को जल्द पूरी करवाने का दिलाया भरोसा
  • उपेन यादव ने बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव से भी की मुलाकात

16:12 May 25

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर बोला हमला

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर बोला हमला
  • कहा- सरकार आंकड़े छुपाने के लिए जांचे कम कर रही है और अपनी पीठ थपथपाएगी

15:30 May 25

राजधानी जयपुर के गलता मंदिर के पास सिलेंडर फटने की सूचना

  • राजधानी जयपुर के गलता मंदिर के पास सिलेंडर फटने की सूचना
  • दोपहर को 1:00 बजे के करीब की बताई जा रही घटना
  • सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची मौके पर
  • फिलहाल आग पर पाया गया पूरी तरह से काबू
  • पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच

15:16 May 25

  • रेनवाल(जयपुर)-पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च,
  • एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश नवल, थाना प्रभारी कैलाश चंद मीणा सहित आरएसी व पुलिस बल के जवानाे निकाला फ्लेग मार्च,
  • लोगों को घरों में रहने के लिए किया जागरूक, पांच  दुकानों को किया सीज,  बिना मास्क के 60 लाेगाे के काटे चालान

15:15 May 25

  • किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वाहन पर कल मोदी सरकार के 7 सात साल पूरे होने पर किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर होगा विरोध प्रदर्शन,
  • जयपुर के मजदूर भवन पर किया जाएगा प्रदर्शन

15:15 May 25

जयपुरः बंगाल हिंसा मामले में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

  • जयपुरः बंगाल हिंसा मामले में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
  • राज्यपाल के जरिए राष्ट्रपति के नाम दिया गया ज्ञापन
  • ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से की मांग बंगाल हिंसा को तत्काल रोकने की मांग
  • पीड़ितों के पुनर्वास की मांग पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग
  • पश्चिमी बंगाल में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग

14:06 May 25

चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर

  • एसीबी उदयपुर ने चित्तौड़गढ़ जिले में की बड़ी कार्रवाई
  • बड़ीसादड़ी नगरपालिकाध्यक्ष के साले को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
  • एसीबी की बड़ीसादड़ी पुलिस थाने पर कार्रवाई जारी

12:03 May 25

अजमेर से बड़ी खबर

  • ऑक्सीजन प्लांट से लीकेज मामले को लेकर आर्मी की टीम पहुंची अस्पताल
  • आर्मी की टेक्निकल टीम द्वारा प्लांट में लीकेज को लेकर की जा रही है जांच
  • 21 मई को jln अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या से 2 को मौत आई थी सामने
  • टीम द्वारा जांच कर बनाई जाएगी रिपोर्ट भेजी जाएगी केंद्र

11:13 May 25

पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया की तबीयत बिगड़ी

  • कोरोना संक्रमित होने के बाद ehcc अस्पताल में कराया गया था भर्ती
  • कल देर रात बिगड़ी अशोक पनगड़िया की तबीयत
  • देश के जाने-माने मनोचिकित्सक हैं डॉ. पनगड़िया

09:48 May 25

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर बोला हमला

  • कहा, 130 करोड़ आबादी वाले हमारे देश में शीघ्र ही सभी के लिए वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ और कोरोना की तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया तो ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी से जो स्थिति दूसरी लहर में बनी उससे कई गुना बदतर हालात तीसरी लहर में बनेंगे और हम बच्चों को बचा नहीं पायेंगे
  • नरेंद्र मोदी जी और डॉ. हर्षवर्धन जी को वैक्सीन उत्पादन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखना चाहिए था. इसके लिए आवश्यक हो तो कानून में बदलाव कर अन्य कंपनियों को भी वैक्सीन उत्पादन करने की अनुमति प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. भारत वैक्सीन उत्पादन में दुनियाभर में सिरमौर माना जाता है.
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकडे़बाजी छोड़कर राज्यों को अधिकाधिक वैक्सीन उपलब्ध करना सुनिश्चित करना चाहिए. यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा

08:55 May 25

जोधपुरः साथ बैठ कर शराब पीने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

  • ब्लैक फंगस के मरीजों का प्रभावी इलाज नहीं होने से जुड़ा मामला
  • बीमारी की दवाओं की अनुपलब्धता और कालाबाजारी का मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस
  • मुख्य सचिव, प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, और प्रमुख वित्त सचिव से मांगा जवाब
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • सिद्धार्थ जैन की जनहित याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में ब्लैक फंगस की दवा पूर्णतया निशुल्क देने की भी है गुहार
Last Updated : May 25, 2021, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.