ETV Bharat / city

मजहब के नाम पर अशांति का वातावरण फैलाना गलत: भाजपा - crime in Rajasthan

latest breaking news
latest breaking news
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 1:27 PM IST

13:22 March 15

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

जयपुर - सुमेरपुर कृषि उपज मंडी की डीएलसी दरें।

जोराराम कुमावत का सवाल।

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा।

डीएलसी दरें कम करने को लेकर प्रस्ताव जा चुका।

जोराराम कुमावत ने कहा अधिकारी गुमराह कर रहे ।गलत जवाब दिया जा रहा।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने पूछा।

डीएलसी रेट तीन तरह की,अधिकारी अलग अलग जवाब दे रहे।

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा मैं जानकारी प्राप्त कर लूंगा।

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल ।

सिरोही में खेल स्टेडियम के निर्माण से जुड़ा सवाल।

संयम लोढ़ा के सवाल पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिया जवाब।

खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए 2021-22 में 8.98 करोड़ की प्रशासनिक।

और 3 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।

8 मार्च को बैठक हो चुकी है ।

तीरंदाजी, अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल आदि को लेकर ऐसे में 31 मार्च से पहले सबमिट हो जाएगा

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल ।

संवाद एजेंसी को आरटीआई के दायरे में लाने की कार्यवाही से जुड़ा सवाल।

मंत्री अशोक चांदना ने दिया जवाब।

अभी मामला न्यायालय में निर्णय अधीन है।

न्यायालय का निर्णय होने के बाद कार्यवाही की जा सकेगी।

स्पीकर और विधायक नरपत सिंह राजवी में हुई तीखी नोकझोंक।

स्पीकर ने जताई असंगत प्रश्न पूछने पर कड़ी आपत्ति।

संवाद एजेंसी द्वारा डीआईपीआर के अधिकारी- कर्मचारियों को मूल वेतन के अतिरिक्त ।

10 फीसदी राशि क्यों दी जा रही है।

मंत्री अशोक चांदना ने कहा।

मैं इसे पता करवा लूंगा।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट स्पीकर ने सवाल किया स्थगित

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल ।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम की इकाइयों से जुड़ा सवाल ।

पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दिया जवाब।

आरटीडीसी की प्रदेश में कुल 74 इकाई है।

इनमें से 34 इकाइयां संचालित और 40 इकाइयां बंद है।

इकाइयां हानि में रहने के कारण बंद की गई है।

सुचारू संचालन के लिए पीडिकोर लिमिटेड को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

3 महीने का वक्त दिया गया है।

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल।

अकाल ग्रस्त क्षेत्र हेतु केंद्र से प्राप्त धनराशि से जुड़ा सवाल ।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने दिया जवाब।

2021 में कुल 31.21 लाख हेक्टेयर में सूखे से फसल खराबा हुआ।

किसानों को सहायता के लिए भारत सरकार को ज्ञापन भिजवाया हुआ है।

अब तक भारत सरकार से कोई राशि प्रप्त नहीं हुई है।

SDRF की राशि में से किसानों को आदान-अनुदान की कार्यवाही की जा रही है।

पशु शिविर और चारे के लिए विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए हैं।

पानी के लिए PHED ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

1.84 लाख किसानों के लिए 175 करोड़ की स्वीकृति आदान-अनुदान के लिए जारी कर दी गई है।

70.58 लाख किसानों को भुगतान किया जाना शेष है।

जयपुर - स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने दी नसीहत।

मंत्रियों से कहा ।

सवालों के मंत्री पिन पॉइंट जवाब दे।

प्रश्न कर्ता भी सटीक सवाल पूछे

स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने की घोषणा

वर्ष 2021 के बेस्ट mla घोषित किए गए

बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल (BJP) ,मंजू देवी जायल( कांग्रेस) को सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया

11:16 March 15

मजहब के नाम पर अशांति का वातावरण फैलाना गलत: भाजपा

जयपुर

कर्नाटक कोर्ट में आज हिजाब को लेकर आ रहा फैसला

हिजाब मामले पर बोले बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा

शैक्षणिक संस्थानों का अपना ड्रेस कोड होता है

शैक्षणिक संस्थाओं के नियम और कानून को मानने का सबका अधिकार

किसी व्यक्ति को अपने धार्मिकता किसी शिक्षण संस्थान में थोपना गलत

बीजेपी कानून और लोकतंत्र में विश्वास रखती है

मजहब के नाम पर अशांति का वातावरण फैलाना गलत

11:16 March 15

गहलोत सरकार के कुछ मंत्री अपने आप को सरकार का पिलर समझ रहे: रामलाल शर्मा

जयपुर

बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा का बयान

कल कैबिनेट में कांग्रेसी मंत्रियों के बीच हुई बहस को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा

सरकार के कुछ मंत्री अपने आप को सरकार का पिलर समझ रहे

कांग्रेस अब इस स्थिति में आ गई है कि अगला चुनाव कैसे जीते

मंत्री दूसरे जिलों के विकास कार्य का पैसा अपने जिलों में खर्च कर रहे

यूडीएच विभाग में काम करवाना बहुत कठिन

खुद कांग्रेस के मंत्री की विभाग पर उठा रहे हैं सवाल

प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान में कितने पट्टे दिए इसकी जानकारी दें

कांग्रेश की योजनाओं का धरातल पर नहीं दिख रहा असर

खुद मुख्यमंत्री ने बिरला सभागार में पूछा था कि ट्रांसफर के क्या पैसे लगते हैं

अब कांग्रेस के मंत्री ही कह रहे हैं विधायक कार्यकर्ताओं के काम करवाने के ले रहे पैसे

आज भी ग्रामीण क्षेत्र में विधायक बिना पैसों के नहीं कर रहे काम

11:15 March 15

जोधपुर में देह व्यापार का मामला

जोधपुर- लूणी थानान्तर्गत एक होटल में पुलिस की रेड।

देर रात सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाड़ा जयप्रकश अटल ने जाब्ते के साथ मारी रेड

शिकारपुरा रोड़ स्थित होटल पर मारी रेड

होटल में देह व्यापार करते करवाते चार लड़कियां सहित दो लड़के गिरफ्तार

होटल से एक लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद

थाना अधिकारी देवी चंद ढाका ने दी जानकारी

11:14 March 15

SMS अस्पताल में बनने जा रहे IPD टॉवर का फाउंडेशन स्टोन सेरेमनी कार्यक्रम होगा भव्य

जयपुर-SMS अस्पताल में बनने जा रहे IPD टॉवर का फाउंडेशन स्टोन सेरेमनी कार्यक्रम होगा भव्य

देश का सबसे बड़ा आईपीडी टॉवर होगा ये

इसी दिन एसएमएस अस्पताल आयोजित करेगा बड़ा "मेडिफेस्ट"

मेडिकल साइंस से जुड़े तमाम विषयों को लेकर इस मेडिफेस्ट में होगी चर्चा

देश-विदेश के तमाम बड़े चिकित्सक होंगे इस गवर्मेंट मेडिफेस्ट में शामिल

डॉ त्रेहान, डॉ सरीन,डॉ शेट्टी,डॉ गुलेरिया जैसे बड़े नाम होंगे शामिल

13:22 March 15

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

जयपुर - सुमेरपुर कृषि उपज मंडी की डीएलसी दरें।

जोराराम कुमावत का सवाल।

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा।

डीएलसी दरें कम करने को लेकर प्रस्ताव जा चुका।

जोराराम कुमावत ने कहा अधिकारी गुमराह कर रहे ।गलत जवाब दिया जा रहा।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने पूछा।

डीएलसी रेट तीन तरह की,अधिकारी अलग अलग जवाब दे रहे।

मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा मैं जानकारी प्राप्त कर लूंगा।

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल ।

सिरोही में खेल स्टेडियम के निर्माण से जुड़ा सवाल।

संयम लोढ़ा के सवाल पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने दिया जवाब।

खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए 2021-22 में 8.98 करोड़ की प्रशासनिक।

और 3 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।

8 मार्च को बैठक हो चुकी है ।

तीरंदाजी, अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल आदि को लेकर ऐसे में 31 मार्च से पहले सबमिट हो जाएगा

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल ।

संवाद एजेंसी को आरटीआई के दायरे में लाने की कार्यवाही से जुड़ा सवाल।

मंत्री अशोक चांदना ने दिया जवाब।

अभी मामला न्यायालय में निर्णय अधीन है।

न्यायालय का निर्णय होने के बाद कार्यवाही की जा सकेगी।

स्पीकर और विधायक नरपत सिंह राजवी में हुई तीखी नोकझोंक।

स्पीकर ने जताई असंगत प्रश्न पूछने पर कड़ी आपत्ति।

संवाद एजेंसी द्वारा डीआईपीआर के अधिकारी- कर्मचारियों को मूल वेतन के अतिरिक्त ।

10 फीसदी राशि क्यों दी जा रही है।

मंत्री अशोक चांदना ने कहा।

मैं इसे पता करवा लूंगा।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट स्पीकर ने सवाल किया स्थगित

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल ।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम की इकाइयों से जुड़ा सवाल ।

पर्यटन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने दिया जवाब।

आरटीडीसी की प्रदेश में कुल 74 इकाई है।

इनमें से 34 इकाइयां संचालित और 40 इकाइयां बंद है।

इकाइयां हानि में रहने के कारण बंद की गई है।

सुचारू संचालन के लिए पीडिकोर लिमिटेड को सलाहकार नियुक्त किया गया है।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

3 महीने का वक्त दिया गया है।

जयपुर - विधानसभा में प्रश्नकाल।

अकाल ग्रस्त क्षेत्र हेतु केंद्र से प्राप्त धनराशि से जुड़ा सवाल ।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने दिया जवाब।

2021 में कुल 31.21 लाख हेक्टेयर में सूखे से फसल खराबा हुआ।

किसानों को सहायता के लिए भारत सरकार को ज्ञापन भिजवाया हुआ है।

अब तक भारत सरकार से कोई राशि प्रप्त नहीं हुई है।

SDRF की राशि में से किसानों को आदान-अनुदान की कार्यवाही की जा रही है।

पशु शिविर और चारे के लिए विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए हैं।

पानी के लिए PHED ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

1.84 लाख किसानों के लिए 175 करोड़ की स्वीकृति आदान-अनुदान के लिए जारी कर दी गई है।

70.58 लाख किसानों को भुगतान किया जाना शेष है।

जयपुर - स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने दी नसीहत।

मंत्रियों से कहा ।

सवालों के मंत्री पिन पॉइंट जवाब दे।

प्रश्न कर्ता भी सटीक सवाल पूछे

स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने की घोषणा

वर्ष 2021 के बेस्ट mla घोषित किए गए

बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल (BJP) ,मंजू देवी जायल( कांग्रेस) को सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया

11:16 March 15

मजहब के नाम पर अशांति का वातावरण फैलाना गलत: भाजपा

जयपुर

कर्नाटक कोर्ट में आज हिजाब को लेकर आ रहा फैसला

हिजाब मामले पर बोले बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा

शैक्षणिक संस्थानों का अपना ड्रेस कोड होता है

शैक्षणिक संस्थाओं के नियम और कानून को मानने का सबका अधिकार

किसी व्यक्ति को अपने धार्मिकता किसी शिक्षण संस्थान में थोपना गलत

बीजेपी कानून और लोकतंत्र में विश्वास रखती है

मजहब के नाम पर अशांति का वातावरण फैलाना गलत

11:16 March 15

गहलोत सरकार के कुछ मंत्री अपने आप को सरकार का पिलर समझ रहे: रामलाल शर्मा

जयपुर

बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा का बयान

कल कैबिनेट में कांग्रेसी मंत्रियों के बीच हुई बहस को लेकर रामलाल शर्मा ने कहा

सरकार के कुछ मंत्री अपने आप को सरकार का पिलर समझ रहे

कांग्रेस अब इस स्थिति में आ गई है कि अगला चुनाव कैसे जीते

मंत्री दूसरे जिलों के विकास कार्य का पैसा अपने जिलों में खर्च कर रहे

यूडीएच विभाग में काम करवाना बहुत कठिन

खुद कांग्रेस के मंत्री की विभाग पर उठा रहे हैं सवाल

प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान में कितने पट्टे दिए इसकी जानकारी दें

कांग्रेश की योजनाओं का धरातल पर नहीं दिख रहा असर

खुद मुख्यमंत्री ने बिरला सभागार में पूछा था कि ट्रांसफर के क्या पैसे लगते हैं

अब कांग्रेस के मंत्री ही कह रहे हैं विधायक कार्यकर्ताओं के काम करवाने के ले रहे पैसे

आज भी ग्रामीण क्षेत्र में विधायक बिना पैसों के नहीं कर रहे काम

11:15 March 15

जोधपुर में देह व्यापार का मामला

जोधपुर- लूणी थानान्तर्गत एक होटल में पुलिस की रेड।

देर रात सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाड़ा जयप्रकश अटल ने जाब्ते के साथ मारी रेड

शिकारपुरा रोड़ स्थित होटल पर मारी रेड

होटल में देह व्यापार करते करवाते चार लड़कियां सहित दो लड़के गिरफ्तार

होटल से एक लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद

थाना अधिकारी देवी चंद ढाका ने दी जानकारी

11:14 March 15

SMS अस्पताल में बनने जा रहे IPD टॉवर का फाउंडेशन स्टोन सेरेमनी कार्यक्रम होगा भव्य

जयपुर-SMS अस्पताल में बनने जा रहे IPD टॉवर का फाउंडेशन स्टोन सेरेमनी कार्यक्रम होगा भव्य

देश का सबसे बड़ा आईपीडी टॉवर होगा ये

इसी दिन एसएमएस अस्पताल आयोजित करेगा बड़ा "मेडिफेस्ट"

मेडिकल साइंस से जुड़े तमाम विषयों को लेकर इस मेडिफेस्ट में होगी चर्चा

देश-विदेश के तमाम बड़े चिकित्सक होंगे इस गवर्मेंट मेडिफेस्ट में शामिल

डॉ त्रेहान, डॉ सरीन,डॉ शेट्टी,डॉ गुलेरिया जैसे बड़े नाम होंगे शामिल

Last Updated : Mar 15, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.