जयपुर. राजस्थान से राज्य सभा (Rajyasabha Election 2022)की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आज सब कुछ साफ हो जाएगा कि राज्यसभा के इस दंगल में कौन मैदान में डटे रहेगा और कौन होगा बाहर. शुक्रवार दोपहर 3 बजे नामांकन वापसी का अंतिम समय है और इस दौरान जिसे यह चुनावी दंगल छोड़ना है वो अपना पर्चा वापस ले सकता है. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के अधिकृत मौजूदा प्रत्याशियों के नाम वापसी की संभावना कम ही है.
बीजेपी और कांग्रेस के यह प्रत्याशी मौजूद है मैदान में: राजस्थान राज्यसभा की 4 सीटों पर 10 जून को मतदान होना है और इसके लिए कांग्रेस ने 3 प्रत्याशी जिनमें रणदीप सुरजेवाला प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक शामिल हैं. वहीं बीजेपी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा गया है वहीं भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उद्योगपति डॉ सुभाष चंद्रा भी चुनाव मैदान में है. विधायकों की संख्या बल के लिहाज से दो सीटों पर जीत सकती है वहीं भाजपा की एक सीट पर जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.
कांग्रेस राजस्थान में सत्ता में है और छोटे राजनीतिक दलों के साथ ही अधिकतर निर्दलीय कांग्रेस के साथ हैं. लिहाजा तीसरी सीट पर भी कांग्रेस की जीत की संभावना अधिक है. भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को भी प्रथम वरीयता के 41 वोट मिलने के साथ ही उनकी जीत भी लगभग पक्की है लेकिन निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा की जीत की राह आसान नहीं है. चंद्रा को बीजेपी के 30 विधायक तो समर्थन दे रहे हैं लेकिन 11 अतिरिक्त विधायकों का समर्थन भी चंद्रा को चाहिए. ऐसे में आज दोपहर 3 बजे सब कुछ साफ हो जाएगा कि राज्यसभा के दंगल में कौन सा प्रत्याशी 10 जून तक अन्य प्रत्याशियों को चुनौती(withdrawal of candidature for RS) देता है.