जयपुर. न्यायाधीश एसपी शर्मा की एकलपीठ ने स्कूल व्याख्याता भर्ती की काउंसलिंग में अभ्यर्थी को शामिन न करने के कदम पर यह आदेश नरेन्द्र कुमार की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता सतीश खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता के पीजी उपाधि के दस्तावेज गुम होने के चलते वह आरपीएससी की ओर से आयोजित काउन्सलिंग में दस्तावेज पेश नहीं कर पाया था. वहीं आयोग ने पहली काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वालों को दूसरी काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बुलाया.
पढ़ें- 1 मई को राजस्थान हाईकोर्ट और उसकी अधीनस्थ अदालतों में न्यायिक कार्य रहेंगे बंद
आयोग ने दूसरी काउंसलिंग में याचिकाकर्ता को यह कहते हुए शामिल नहीं किया कि दूसरी काउन्सलिंग में सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों को शामिल किया जा रहा है, जो पहली काउंसलिंग में अनुपस्थिति रहे थे.
याचिकाकर्ता पहली काउंसलिंग में शामिल हो गया था. ऐसे में उसे दूसरी काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जा सकता. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने आरपीएससी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.