जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के बाद निचली अदालत को चरणबद्ध तरीके से खोलने के सुझाव देने के लिए गठित कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार, न्यायाधीश नरेंद्र सिंह और दी बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल हुए.
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सुझाव दिया कि लॉडाउन खुलने के बाद भी कम से कम 2 सप्ताह तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई ही करनी चाहिए. हालांकि, इस दौरान जब्त वाहनों को रिलीज करने सहित अन्य जरूरी प्रकरणों की सुनवाई शुरू कर देनी चाहिए. वहीं अदालतों में सोशल डिस्टेंसिंग भी सुनिश्चित होनी चाहिए.
पढ़ें- स्पेशल: कोटा में फंसे 8 हजार बिहार के मजदूर, सरकार से सवाल-कब चलेगी घर वापसी के लिए ट्रेनें
गौरतलब है कि हाईकोर्ट प्रशासन ने 2 मई को हाईकोर्ट सहित अदालतों में लॉकडाउन के बाद मुकदमों की सुनवाई दोबारा शुरू करने को लेकर कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद हाईकोर्ट प्रशासन इस संबंध में निर्णय लेगा.