ETV Bharat / city

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2019 पारित, भाजपा का राज्यपाल की शक्ति कम करने का आरोप

विधानसभा में शुक्रवार को हंगामे के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2019 पारित कर दिया गया. भाजपा ने संशोधन विधेयक में राज्यपाल का पावर कम करने का आरोप लगाया, साथ ही विधेयक में कुलपति की क्वालिफिकेशन का जिक्र नहीं होने पर भी सवाल उठाए गए.

governor, power
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:12 PM IST

जयपुर. संशोधन विधेयक पर बहस की शुरुआत पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने की. राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्यूरोकेट्स आपके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और अधिकारी आपको अंधेरे में रखकर यह संशोधन विधेयक भी पारित करवा रहे हैं.

राज्यपाल का पावर सीज करना चाहती है सरकार

भाजपा विधायक ने लगाए ये आरोप...
राठौड़ ने कहा इस विधेयक में कुलपति हटाने का तो जिक्र है, लेकिन कुलपति की क्वालिफिकेशन क्या होगी उसको लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया. वहीं, भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने तो सरकार पर इस संशोधन विधेयक के जरिए राज्यपाल के पावर को सीज करने तक का आरोप लगा दिया. माहेश्वरी के अनुसार संशोधन विधेयक में राज्यपाल द्वारा सरकार से परामर्श करके ही कुलपति को हटाने का प्रावधान है जो राज्यपाल के अधिकारों पर अतिक्रमण के समान है. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था में सुधारने पर जोर देते हुए विधेयक को जनमत जानने के लिए भेजने की मांग की.

पढ़ें: प्रदेश के 10 जिलों में 4 अप्रैल को रहेगा अवकाश, उपचुनाव की गाइडलाइन जारी

महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भी यही प्रावधान लागू है...
संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले भाजपा विधायकों को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अपने जवाब में कहा कि आप सदन में तो इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश जहां भाजपा की ही सरकार है वहां भी इसी तरह का प्रावधान है. रघु शर्मा के अनुसार जिन विश्वविद्यालय में कुलपतियों की स्थिति निरंकुशता और पक्षपात की बन जाती है. वहां इस तरह के प्रावधान की आवश्यकता पड़ती है.

शर्मा के अनुसार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले कुलपतियों के लिए यह विधेयक भी लाया गया है. संशोधन विधेयक पर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल से जुड़े विधायक और अन्य निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए और उन्होंने संशोधन विधेयक को लेकर अपने सुझाव सदन में रखे.

जयपुर. संशोधन विधेयक पर बहस की शुरुआत पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने की. राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्यूरोकेट्स आपके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और अधिकारी आपको अंधेरे में रखकर यह संशोधन विधेयक भी पारित करवा रहे हैं.

राज्यपाल का पावर सीज करना चाहती है सरकार

भाजपा विधायक ने लगाए ये आरोप...
राठौड़ ने कहा इस विधेयक में कुलपति हटाने का तो जिक्र है, लेकिन कुलपति की क्वालिफिकेशन क्या होगी उसको लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया. वहीं, भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने तो सरकार पर इस संशोधन विधेयक के जरिए राज्यपाल के पावर को सीज करने तक का आरोप लगा दिया. माहेश्वरी के अनुसार संशोधन विधेयक में राज्यपाल द्वारा सरकार से परामर्श करके ही कुलपति को हटाने का प्रावधान है जो राज्यपाल के अधिकारों पर अतिक्रमण के समान है. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था में सुधारने पर जोर देते हुए विधेयक को जनमत जानने के लिए भेजने की मांग की.

पढ़ें: प्रदेश के 10 जिलों में 4 अप्रैल को रहेगा अवकाश, उपचुनाव की गाइडलाइन जारी

महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भी यही प्रावधान लागू है...
संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले भाजपा विधायकों को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अपने जवाब में कहा कि आप सदन में तो इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश जहां भाजपा की ही सरकार है वहां भी इसी तरह का प्रावधान है. रघु शर्मा के अनुसार जिन विश्वविद्यालय में कुलपतियों की स्थिति निरंकुशता और पक्षपात की बन जाती है. वहां इस तरह के प्रावधान की आवश्यकता पड़ती है.

शर्मा के अनुसार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले कुलपतियों के लिए यह विधेयक भी लाया गया है. संशोधन विधेयक पर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल से जुड़े विधायक और अन्य निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए और उन्होंने संशोधन विधेयक को लेकर अपने सुझाव सदन में रखे.

Intro:हंगामे के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को पारित

भाजपा ने कहा बिल के जरिए सरकार ने राज्यपाल के पावर किए सीज

स्वास्थ्य मंत्री बोले निरंकुश कुलपतियों के लिए लाया गया है बिल

जयपुर (इंट्रो)
विधानसभा में शुक्रवार को हंगामे के बीच राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान संशोधन विधेयक 2019 पारित कर दिया गया। भाजपा ने संशोधन विधेयक में राज्यपाल का पावर कम करने का आरोप तो लगाया,साथ ही विधेयक में कुलपति की क्वालिफिकेशन का जिक्र नहीं होने पर भी सवाल उठाया गया।

Body:भाजपा विधायकों ने लगाए यह आरोप-

संशोधन विधेयक पर बहस की शुरुआत पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने की। राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्यूरोकेट्स आपके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और अधिकारी आपको अंधेरे में रखकर यह संशोधन विधेयक भी पारित करवा रहे हैं। राठौड़ ने कहा इस विधेयक में कुलपति हटाने का तो जिक्र है लेकिन कुलपति की क्वालिफिकेशन क्या होगी उसको लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया। वही भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने तो सरकार पर इस संशोधन विधेयक के जरिए राज्यपाल के पावर को सीज करने का तक आरोप लगा दिया। माहेश्वरी के अनुसार संशोधन विधेयक में राज्यपाल द्वारा सरकार से परामर्श करके ही कुलपति को हटाने का प्रावधान है जो राज्यपाल के अधिकारों पर अतिक्रमण के समान है। वही विधायक अशोक लाहोटी ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था में सुधारने पर जोर देते हुए विधेयक को जनमत जानने के लिए भेजने की मांग की।

बाईट- राजेन्द्र राठौड़,उपनेता,भाजपा विधायक दल

महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश में भी यही प्रावधान लागू -रघु शर्मा

संशोधन विधेयक का विरोध करने वाले भाजपा विधायकों को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने अपने जवाब में कहा कि आप सदन में तो इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश जहां भाजपा की ही सरकार है वहां भी इसी तरह का प्रावधान है। रघु शर्मा के अनुसार जिन विश्वविद्यालय में कुलपतियों की स्थिति निरंकुशता पक्षपात की बन जाती है वहां इस तरह के प्रावधान की आवश्यकता पड़ती है। शर्मा के अनुसार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने वाले कुलपतियों के लिए यह भी लाया गया है।

बाईट- रघु शर्मा, चिकित्सा मंत्री

संशोधन विधेयक पर भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य राजनीतिक दल से जुड़े विधायक और अन्य निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए और उन्होंने संशोधन विधेयक को लेकर अपने सुझाव भी सदन में रखें।

(Edited vo pkg-university bill)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.