जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने तेलगू फिल्म अभिनेत्री की फेसबुक आईडी हैक कर पेज (hacking FB ID of Telugu actress) पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले में दर्ज एफआईआर की तथ्यात्मक रिपोर्ट 13 सितंबर को पेश करने के आदेश दिए हैं. न्यायाधीश मनोज व्यास ने यह आदेश अभिनेत्री के पिता की ओर से दायर याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि हैकर्स ने उसकी बेटी की 24 लाख फॉलोवर्स वाली फेसबुक आईडी को हैक कर महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो को अपलोड कर दिया. इस पर याचिकाकर्ता ने पिछले 12 जुलाई को विद्याधर नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. याचिका में कहा गया कि पुलिस मामले में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें. Big Action : बांसवाड़ा एसीबी ने 22 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी और सरपंच पति समेत तीन को दबोचा
वहीं हैकर्स पेज का एक्सेस देने के बदले साठ हजार रुपए मांग रहे हैं. अभिनेत्री और उसके भाई को एडमिन से भी हटा दिया है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने दर्ज एफआईआर की तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है.