जयपुर. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी को मंगलवार को स्टेट हज कमेटी का अध्यक्ष (Rajasthan Haj committee new Chairman Amin Kagzi) चुना गया. कमेटी के 13 सदस्यों ने उनका निर्विरोध चुनाव किया. अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने आज पदभार ग्रहण किया.
इससे पहले सचिवालय में हज कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में कमेटी सदस्य खानू खान बुधवाली ने अध्यक्ष पद के लिए अमीन कागजी के नाम का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई. पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हज पर जाने वाले यात्रियों की सभी जरूरतों का पूरा ध्यान रखने का प्रयास किया जाएगा. हज यात्रियों को कोई तकलीफ नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.
उन्होंने आमजन से गंगा-जमुनी तहजीब के वातावरण को बनाए रखने की अपील की और प्रदेश के विकास में मिलकर सहभागिता निभाने का भी आह्वान किया. उन्होंने स्टेट हज कमेटी का सदस्य बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.