जयपुर/अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अध्यक्ष पद डॉ. भूपेंद्र सिंह का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही बुधवार को खाली हो गया था. अब 1 दिन बाद गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने एक आदेश जारी कर आयोग (RPSC) के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शिव सिंह राठौड़ को आयोग (RPSC) अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है. डॉ. शिव सिंह राठौड़ अपने कार्यभार के साथ ही आयोग (RPSC) अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. राठौड़ का कार्यकाल भी 29 जनवरी को समाप्त होने वाला है.
दरअसल, उम्मीद की जा रही थी कि राज्य सरकार भूपेंद्र सिंह यादव के कार्यकाल खत्म होने के साथ ही आरपीएससी (RPSC Chairman Appointment) अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पढ़ें- Ajmer : CM गहलोत ने RPSC परिसर में नए ब्लॉक का शिलान्यास और आयोग के ग्रीवेंस पोर्टल को किया लॉन्च
RPSC अध्यक्ष पद के लिए कई नाम चर्चा में थे...
RPSC अध्यक्ष पद के लिए कई नाम चर्चाओं में चल रहे थे. जिनमें मौजूदा डीजीपी एम. एल. लाठर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बीएल सोनी, उमेश मिश्रा और सौरभ श्रीवास्तव का नाम शामिल था. हालांकि, एम. एल. लाठर का डीजीपी पद पर 1 साल का कार्यकाल अभी बाकी है. यदि उन्हें आरपीएससी अध्यक्ष बनाया जाता है तो फिर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा.
वहीं, पुलिस अधिकारियों के अलावा कुछ आईएएस अफसरों के नाम भी इस पद के लिए चर्चा में चल रहे हैं. जिनमें आईएएस चेतन देवड़ा, पीके गोयल और नन्नू मल पहाड़िया के साथ ही पूर्व मुख्य सचिव राजीव स्वरूप का नाम भी चर्चाओं में था. आरपीएससी (RPSC) के मौजूदा सदस्य सुनीता आर्य, बाबूलाल कटारा का नाम भी चर्चाओं में है. हालांकि, यह सब नाम फिलहाल चर्चाओं में है लेकिन इस पद पर नियुक्ति किस की होती है यह सरकार को तय करना है.
आयोग में पहले भी सौंपे गए चार्ज
राठौड़ से पहले भी RPSC के अध्यक्ष पद का चार्ज सौंपा गया है. 1998 से विगत 30 जुलाई 1960 तक एम एल जोशी, 28 नवंबर 1989 से 4 सितंबर 1990 तक एससी सिंगारिया, 26 जुलाई 2004 से 15 जुलाई 2004 तक एसएम टांक, 4 जुलाई 2006 से 19 सितंबर 2006 तक एच एस मीणा और 24 सितंबर 2014 से 10 अगस्त 2015 तक डॉक्टर आरडी सैनी को चार्ज सौंपा गया था.
राठौड़ बोले, समय पर जारी होंगे परिणाम
चार्ज संभालने के बाद बातचीत में डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने कहा कि एसआई, एवं सहायक व्याख्यता ( कॉलेज शिक्षा ) का परिणाम जल्द जारी होंगे. साथ ही साक्षात्कार की तिथि जल्द जारी होगी. युवाओं का भरोसा आयोग में बना रहे. इसका वह प्रयास करेंगे. पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र यादव के कामकाज प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यादव ने आयोग में कार्य को गति दी. उसको बरकार रखते हुए समयबद्ध परीक्षाओं के आयोजन एवं परिणाम जारी करने का प्रयास करेंगे.