जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों को प्लाज्मा दान करने का आह्वान किया है. वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्यपाल ने प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना के उपचार में प्रभावी बताया है. राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी का प्रदेश के समस्त नागरिक संस्थाएं, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस प्रशासन एकजुट होकर मुकाबला कर रहे हैं, जिसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं.
राज्यपाल ने एक अपील जारी कर कहा कि प्लाज्मा थेरेपी इस महामारी के दौरान एक प्रभावी उपचार है और प्लाज्मा उसी व्यक्ति का लिया जाता है जो इस बीमारी से जंग जीतकर ठीक हुआ है. वर्तमान में प्रदेश में लगभग 27000 व्यक्ति इस महामारी से संक्रमित होकर ठीक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे सभी व्यक्तियों से अपील करता हूं कि वह आगे आए और अपना प्लाज्मा रक्तदान के माध्यम से दान दें, ताकि कोविड-19 से ग्रसित गंभीर मरीजों को प्लाजमा थेरेपी से जीवन दान मिल सके. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के सभी नागरिक जिन्होंने अपनी-अपनी सुविधानुसार इस महामारी से बचने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग किया है. उनसे फिर आग्रह है कि उनके आसपास जो भी मरीज ठीक हुए हैं, उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करें.
पढ़ें: राजस्थान में 'अनलॉक 3.0' की गाइडलाइन्स जारी...जानें क्या खुलेगा क्या नहीं
ईद उल जुहा पर राज्यपाल का पैगाम...
राज्यपाल मिश्र ने ईद उल जुहा पर प्रदेशवासियों को पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि हजरत इब्राहिम के महान बलिदान की याद दिलाने वाला मुबारक मौका हमारी समृद्ध संस्कृति को और मजबूत करेगा और सबके दिलों में प्रेम और सद्भावना बढ़ाएगा. मिश्र ने महामारी के दौरान इस मुबारक मौके पर घर से ही इबादत करने और देश और प्रदेश में आपसे प्रेम, भाईचारा और शांति व खुशहाली की कामना करने की भी अपील की.
कुलपति मिले राज्यपाल से...
राजभवन में शुक्रवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति विनोद कुमार सिंह ने राज्यपाल से भेंट की. राज्यपाल से कुलपति की भेंट शिष्टाचार भेंट थी. आपको बता दें कि विनोद कुमार सिंह को हाल ही में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का कुलपति नियुक्त किया गया है.