ETV Bharat / city

राशन कार्ड गड़बड़ियों की जांच के लिए चलेगा अभियान , जन आधार कार्ड के मिलान से होगी राशन कार्ड की त्रुटियां दूर

राशन कार्ड और खाद्य सुरक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा के तहत हर पात्र परिवार को पारदर्शिता के साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभ उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

अशोक गहलोत, jaipur news, जयपुर
राशन कार्ड गड़बड़ियों की जांच के लिए चलेगा अभियान
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 10:54 PM IST

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खाद्य विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए तकनीक का उपयोग बेहद जरूरी है. जन आधार कार्ड इस दिशा में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और पारिवारिक रिलेशन के लिए मान्यता प्रदान की गई है. ऐसे में जिन लोगों के जन आधार कार्ड नहीं बने हैं या जिनका नाम जुड़ने से रह गया है, उनके जन आधार कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं.

गहलोत ने कहा है कि इस दिशा में पात्र परिवारों को जन आधार कार्ड से जोड़ने, राशन कार्ड के साथ मिलान करने और त्रुटियां दुरूस्त करने के काम को अभियान के रूप में पूरा किया जाए. इससे पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दूसरी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सकेगा और लीकेज की संभावनाएं समाप्त होंगी.

पढ़ें: Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के काम को गति दी जाए. हमारा लक्ष्य रहे कि कोई भी पात्र परिवार पीडीएस के लाभ से वंचित नहीं रहे. कोविड जनित परिस्थितियों में कई परिवारों ने अपने आजीविका चलाने वाले सदस्यों को खो दिया है और रोजगार के अभाव में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति और तंग हो गई है. ऐसे में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाले लाभ उनके लिए बड़ा संबल हैं. ऐसे सभी पात्र परिवारों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें.

गहलोत ने कहा कि अन्त्योदय योजना के लिए काफी समय पहले सर्वे हुआ था. ऐसे में जनसंख्या में वृद्धि और अन्य कारणों से इस योजना के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है. इसे देखते हुए इस योजना में वंचित पात्र परिवारों के नाम जोड़ने और दोबारा सर्वे के लिए केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित किया जाए.

पढ़ें: Twitter की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग, बोले- गहलोत सरकार लाए One Child Policy

सीएम गहलोत ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जिससे समाज का सबसे निर्धन तबका लाभांवित होता है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभाग की अन्य योजनाओं, बजट घोषणाओं और अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि जो जिले बाकी रह गए हैं, उनमें उचित मूल्य दुकान, आवंटन सलाहकार समितियों का गठन जल्द से जल्द किया जाए.

गहलोत ने एनएफएसए पोर्टल पर लंबित आवेदनों के निस्तारण का बाकी काम जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. 28 जून, 2021 को हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिए थे, जिसके बाद विभाग ने आवेदनों के निस्तारण का काफी काम पूरा कर लिया है.

जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खाद्य विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए तकनीक का उपयोग बेहद जरूरी है. जन आधार कार्ड इस दिशा में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और पारिवारिक रिलेशन के लिए मान्यता प्रदान की गई है. ऐसे में जिन लोगों के जन आधार कार्ड नहीं बने हैं या जिनका नाम जुड़ने से रह गया है, उनके जन आधार कार्ड जल्द से जल्द बनाए जाएं.

गहलोत ने कहा है कि इस दिशा में पात्र परिवारों को जन आधार कार्ड से जोड़ने, राशन कार्ड के साथ मिलान करने और त्रुटियां दुरूस्त करने के काम को अभियान के रूप में पूरा किया जाए. इससे पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दूसरी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिल सकेगा और लीकेज की संभावनाएं समाप्त होंगी.

पढ़ें: Third Wave आ नहीं रही, हम लापरवाही कर के बुला रहे हैं - CM अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में की गई घोषणाओं के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के काम को गति दी जाए. हमारा लक्ष्य रहे कि कोई भी पात्र परिवार पीडीएस के लाभ से वंचित नहीं रहे. कोविड जनित परिस्थितियों में कई परिवारों ने अपने आजीविका चलाने वाले सदस्यों को खो दिया है और रोजगार के अभाव में कई परिवारों की आर्थिक स्थिति और तंग हो गई है. ऐसे में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाले लाभ उनके लिए बड़ा संबल हैं. ऐसे सभी पात्र परिवारों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें.

गहलोत ने कहा कि अन्त्योदय योजना के लिए काफी समय पहले सर्वे हुआ था. ऐसे में जनसंख्या में वृद्धि और अन्य कारणों से इस योजना के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ना स्वाभाविक है. इसे देखते हुए इस योजना में वंचित पात्र परिवारों के नाम जोड़ने और दोबारा सर्वे के लिए केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित किया जाए.

पढ़ें: Twitter की तकरार के बाद रघु और राठौड़ की एक राग, बोले- गहलोत सरकार लाए One Child Policy

सीएम गहलोत ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जिससे समाज का सबसे निर्धन तबका लाभांवित होता है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान विभाग की अन्य योजनाओं, बजट घोषणाओं और अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिए कि जो जिले बाकी रह गए हैं, उनमें उचित मूल्य दुकान, आवंटन सलाहकार समितियों का गठन जल्द से जल्द किया जाए.

गहलोत ने एनएफएसए पोर्टल पर लंबित आवेदनों के निस्तारण का बाकी काम जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. 28 जून, 2021 को हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश दिए थे, जिसके बाद विभाग ने आवेदनों के निस्तारण का काफी काम पूरा कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.