ETV Bharat / city

Rajasthan Board Exam : गहलोत सरकार के फैसले के पीछे कितना काम करेगा 'प्रियंका गांधी फैक्टर', जानें - Rajasthan Government

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द (CBSE board Exam) होने के बाद आज राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षाओं (Rajasthan Board Exams) को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. जिस प्रकार प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का दबाव बनाया था, उसके बाद राजस्थान सरकार भी पार्टी स्टैंड के चलते इसके पक्ष में फैसला ले सकती है.

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:41 AM IST

Updated : Jun 2, 2021, 2:58 PM IST

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. जिसके बाद अब राजस्थान में सबकी नजरें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर टिक गई हैं कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सरकार क्या निर्णय लेती है.

सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द
गहलोत सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक

पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में आज Rajasthan Board परीक्षाओं पर हो सकता है अहम निर्णय, रद्द करने के मिल रहे संकेत

केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. ऐसे में अब राजस्थान सरकार पर भी यह दबाव है कि वह इसे लेकर निर्णय ले. हालांकि प्रदेश के शिक्षा मंत्री का मानना था कि वह कोरोना कम होने पर जुलाई में बोर्ड परीक्षा करवा लेंगे और 2 दिन पहले उन्होंने इसके संकेत भी दिए थे. लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार के सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त करने के निर्णय के बाद राजस्थान शिक्षा मंत्री जो खुद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं उन पर राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का दबाव बढ़ गया है.

इसके लिए राज्य सरकार ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक भी बुलाई है. जिसमें राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अंतिम निर्णय लेंगे. संभावना इस बात की ज्यादा है कि राज्य सरकार परीक्षाएं रद्द कर सकती है. क्योंकि जिस तरीके से खुद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर पत्र लिखकर सीबीएसई की परीक्षाओं को निरस्त करने के लिए दबाव बनाया था. ऐसे में कांग्रेस शासित राज्य सरकार कैसे बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करा सकती है.

पढ़ेंः Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

यही वजह है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जुलाई में परीक्षाएं करवाने की तैयारी में जुटी गहलोत सरकार आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसे रद्द करने का निर्णय ले सकती है. हालांकि अंतिम निर्णय आज शाम 5 बजे होने वाली बैठक के बाद ही सामने आएगा. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस और उसकी छात्रसंघ इकाई एनएसयूआई ने केन्द्र सरकार पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कराने के लिए दबाव बनाया था, उसके बाद गहलोत सरकार नहीं चाहेगी कि वो परीक्षाएं आयोजित कर विपक्ष को राजनीति का कोई मुद्दा दे.

जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. जिसके बाद अब राजस्थान में सबकी नजरें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर टिक गई हैं कि राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सरकार क्या निर्णय लेती है.

सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द
गहलोत सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक

पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में आज Rajasthan Board परीक्षाओं पर हो सकता है अहम निर्णय, रद्द करने के मिल रहे संकेत

केंद्र सरकार ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. ऐसे में अब राजस्थान सरकार पर भी यह दबाव है कि वह इसे लेकर निर्णय ले. हालांकि प्रदेश के शिक्षा मंत्री का मानना था कि वह कोरोना कम होने पर जुलाई में बोर्ड परीक्षा करवा लेंगे और 2 दिन पहले उन्होंने इसके संकेत भी दिए थे. लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार के सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त करने के निर्णय के बाद राजस्थान शिक्षा मंत्री जो खुद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं उन पर राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का दबाव बढ़ गया है.

इसके लिए राज्य सरकार ने आज शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक भी बुलाई है. जिसमें राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अंतिम निर्णय लेंगे. संभावना इस बात की ज्यादा है कि राज्य सरकार परीक्षाएं रद्द कर सकती है. क्योंकि जिस तरीके से खुद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर पत्र लिखकर सीबीएसई की परीक्षाओं को निरस्त करने के लिए दबाव बनाया था. ऐसे में कांग्रेस शासित राज्य सरकार कैसे बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करा सकती है.

पढ़ेंः Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

यही वजह है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जुलाई में परीक्षाएं करवाने की तैयारी में जुटी गहलोत सरकार आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इसे रद्द करने का निर्णय ले सकती है. हालांकि अंतिम निर्णय आज शाम 5 बजे होने वाली बैठक के बाद ही सामने आएगा. लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस और उसकी छात्रसंघ इकाई एनएसयूआई ने केन्द्र सरकार पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कराने के लिए दबाव बनाया था, उसके बाद गहलोत सरकार नहीं चाहेगी कि वो परीक्षाएं आयोजित कर विपक्ष को राजनीति का कोई मुद्दा दे.

Last Updated : Jun 2, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.