ETV Bharat / city

GST काउंसिल के मंत्री समूह पर केंद्र से आरपार के मूड में राजस्थान सरकार, ऊर्जा मंत्री बोले- फैसला लोकतंत्र के खिलाफ

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 1:10 PM IST

जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक के बाद बनाए गए मंत्री समूह से गैर भाजपा शासित राज्यों को बाहर रखने के फैसले पर राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी विरोध किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बाद अब प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी फैसले को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है.

BD kalla
BD kalla

जयपुर. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद बनाए गए मंत्री समूह से गैर भाजपा शासित राज्यों को बाहर रखने का फैसला विवादित होता जा रहा है. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर राजस्थान सरकार ने भी विरोध किया है.

राजस्थान सरकार के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी फैसले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. मंत्री कल्ला ने फैसले को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह निर्णय केंद्र के फेडरल ढांचे के खिलाफ है और सीधे तौर पर लोकतंत्र पर चोट भी है.

पढ़ेंः Rajasthan Phone Tapping Case : सीएम गहलोत के OSD ने केंद्रीय मंत्री शेखावत की FIR को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई आज

बीडी कल्ला के अनुसार लोकतंत्र में और सहकारी संघ वाद में इस तरह के फैसले की कोई गुंजाइश नहीं होती, लेकिन जिस प्रकार केंद्र सरकार ने किया है यह सरासर गलत है. कहा कि अब तक ऐसे मंत्री समूह में सभी पार्टियों और राज्यों की सरकारों का प्रतिनिधित्व होता था.

पढ़ेंः डोटासरा बोले- सोनिया गांधी से करूंगा शिकायत...धारीवाल ने कहा- जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो, जानें विवाद की पूरी कहानी

साथ ही कोई भी निर्णय सब की सामूहिक सहमति से ही होता था, लेकिन जिस तरह से घटिया राजनीति करते हुए कांग्रेस के सदस्यों को बाहर रखा गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को इस फैसले को बदलना चाहिए और सभी राज्यों की सरकारों का प्रतिनिधित्व इसमें करना चाहिए.

जयपुर. जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद बनाए गए मंत्री समूह से गैर भाजपा शासित राज्यों को बाहर रखने का फैसला विवादित होता जा रहा है. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर राजस्थान सरकार ने भी विरोध किया है.

राजस्थान सरकार के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी फैसले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. मंत्री कल्ला ने फैसले को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह निर्णय केंद्र के फेडरल ढांचे के खिलाफ है और सीधे तौर पर लोकतंत्र पर चोट भी है.

पढ़ेंः Rajasthan Phone Tapping Case : सीएम गहलोत के OSD ने केंद्रीय मंत्री शेखावत की FIR को दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती, सुनवाई आज

बीडी कल्ला के अनुसार लोकतंत्र में और सहकारी संघ वाद में इस तरह के फैसले की कोई गुंजाइश नहीं होती, लेकिन जिस प्रकार केंद्र सरकार ने किया है यह सरासर गलत है. कहा कि अब तक ऐसे मंत्री समूह में सभी पार्टियों और राज्यों की सरकारों का प्रतिनिधित्व होता था.

पढ़ेंः डोटासरा बोले- सोनिया गांधी से करूंगा शिकायत...धारीवाल ने कहा- जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो, जानें विवाद की पूरी कहानी

साथ ही कोई भी निर्णय सब की सामूहिक सहमति से ही होता था, लेकिन जिस तरह से घटिया राजनीति करते हुए कांग्रेस के सदस्यों को बाहर रखा गया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार को इस फैसले को बदलना चाहिए और सभी राज्यों की सरकारों का प्रतिनिधित्व इसमें करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.