जयपुर. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से आगामी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की जा रही है. जिसके तहत अलग-अलग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने भी जहां कॉल्विन शील्ड के जरिए घरेलू क्रिकेट शुरू करने की बात कही है. वहीं बीसीसीआई के आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र के लिए अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों का चयन करेगा.
वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए आरसीए की ओर से राजस्थान अंडर 19 टीम (Rajasthan Under 19 team) के चयन के लिए 24 और 25 अगस्त 2021 को आरसीए अकादमी (RCA Academy) सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में चयन ट्रायल आयोजित करेगा. वहीं महिलाओं के अंडर-19 टीम के लिए 27 और 28 अगस्त को ट्रायल आयोजित किए जाएंगे.
आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण के चलते क्रिकेट गतिविधियां प्रदेश में रुक गई थी. ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेट गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. वहीं बीसीसीआई की ओर से भी घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. 'राजस्थानियों' के लिए खुश खबर: कहीं भी बनेगा लाइसेंस, दावा-फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम... मोटर वाहन अधिनियम में सुधार
इस ट्रायल के लिए खिलाड़ियों की पात्रता निर्धारित की गई है. जिसकी जानकारी आरसीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ट्रायल में भाग लेने वाले प्लेयर को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना आवश्यक होगा.
20 सितंबर से प्रतियोगिता की शुरुआत
महेंद्र शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से पहले सीनियर कैटेगरी के टूर्नामेंट शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव किया गया. अब जूनियर कैटेगरी से जुड़े टूर्नामेंट शुरू किए जा रहे हैं. ओपन ट्रायल के बाद सिलेक्टेड खिलाड़ियों के लिए चैलेंजर ट्रॉफी की शुरुआत होगी और इसके बाद राजस्थान की टीम तैयार की जाएगी.