जयपुर. नवंबर से एक बार फिर राजस्थान में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके आधार पर अंडर 16 की राजस्थान टीम तैयार की जाएगी जो कि बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से जल्द ही घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत की जा रही है. सबसे पहले बीसीसीआई अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इसे लेकर राजस्थान में तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 22 से 27 नवंबर तक राज्य स्तरीय अंडर-16 प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच एक दिवसीय और नॉक आउट दौर के मैच 2 दिवसीय होंगे.
पढ़ें. Cabinet reorganization in Rajasthan: गहलोत की नई टीम तैयार, आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ
इन दस्तावेज की आवश्यकता
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अनुसार राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक होंगे. इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों का जन्म दिनांक 1 . 9 . 2005 से 31 . 8 . 2007 के मध्य होना चाहिए. जिला क्रिकेट संघों को प्रतियोगिता के अपने संभावित खिलाडियों का ऑनलाइन टूर्नामेंट इस्पेसिफिक रजिस्ट्रशन ( online tournament specific registration ) 25 नवम्बर तक करवाना आवश्यक हैं. साथ ही खिलाड़ी को Online Tournament Specific Registration के लिए कंप्यूटर जेनरेटेड बर्थ सर्टिफिकेट, बोनाफाइड सर्टिफिकेट, पिछले 3 साल की एजुकेशन मार्कशीट, खिलाड़ी के माता और पिता का आधार कार्ड लगाना जरूरी होगा.
मैच का यह रहेगा शेड्यूल
प्रतियोगिता के एक दिवसीय लीग मैच आगामी दिनांक 27 नवम्बर से जयपुर , उदयपुर , भीलवाड़ा , जोधपुर , सीकर , हनुमानगढ़ व बांसवाड़ा में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के 2 दो दिवसीय नॉक आउट ( क्वाटर फाइनल मैच ) जयपुर व उदयपुर में दिनांक 3 - 4 दिसंबर को खेले जायेंगे. सेमीफइनल मैच दिनांक 6 -7 दिसंबर को उदयपुर में व फाइनल मैच दिनांक 9 - 10 दिसंबर को उदयपुर में खेला जायेगा.