ETV Bharat / city

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलू सत्र 25 अगस्त से होगा शुरू

प्रदेश में दो साल के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन 25 अगस्त से घरेलू सत्र शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर एसोसिएशन की ओर से तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं सभी जिला संघ को भी निर्देशित किया गया है. साथ ही जल्द राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा रही है.

Rajasthan Cricket Association
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 8:10 PM IST

जयपुर. बीते 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में घरेलू क्रिकेट पर लगभग बंद हो गई थी, केवल कुछ टूर्नामेंट (Rajasthan Cricket Association domestic Schedule) के आयोजन किए जा रहे थे. इससे सबसे अधिक नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ा. लेकिन अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश के घरेलू क्रिकेट सत्र 25 अगस्त से शुरू करने जा रहा है. एसोसिएशन ने इसको लेकर तैयारियां कर ली हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीसीसीआई ने अपने आगामी क्रिकेट कैलेंडर की घोषणा कर दी है. ऐसे में बीसीसीआई की ओर से होने वाले विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजस्थान से विभिन्न वर्ग की टीमें तैयार की जाएंगी. इसके तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलू सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. 25 अगस्त से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जिसे लेकर सभी जिला क्रिकेट संघ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलू सत्र 25 अगस्त से शुरू

इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 35 जिलों से आई हुई टीमें भाग लेंगी. जबकि 30 अगस्त से राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा (Rajasthan Under 16 Cricket Championship) रही है. यह चैंपियनशिप 2 साल बाद खेली जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी. महेंद्र शर्मा का कहना है कि इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है और समय पर इसका आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अंडर-19 टूर्नामेंट भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें. राजस्थान में तेजी से बदल रही महिला क्रिकेट की सूरत, अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियों को बुलावा

दरअसल कोविड-19 संक्रमण के बाद राजस्थान में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां एकदम बंद हो गई थी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केवल सिलेक्टेड टूर्नामेंट ही आयोजित किए जा रहे थे. ऐसे में खिलाड़ियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. लेकिन अब एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक बार फिर से क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को पटरी पर लाया जाए, जिसकी शुरुआत 25 अगस्त से होने जा रही है.

चैलेंजर ट्रॉफी भी होगीः इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से महिला और पुरुष वर्ग की चैलेंजर ट्रॉफी भी आयोजित की जाएगी. इसके लिए अलग-अलग ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा. महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि 1 अक्टूबर से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सभी वर्ग से जुड़े टूर्नामेंट आयोजित करवाएं, ताकि बीसीसीआई की ओर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम भेजी जा सके. शर्मा का कहना है कि करीब 2 साल बाद बीसीसीआई अपने सभी वर्ग के टूर्नामेंट आयोजित कर रही है.

जयपुर. बीते 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में घरेलू क्रिकेट पर लगभग बंद हो गई थी, केवल कुछ टूर्नामेंट (Rajasthan Cricket Association domestic Schedule) के आयोजन किए जा रहे थे. इससे सबसे अधिक नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ा. लेकिन अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रदेश के घरेलू क्रिकेट सत्र 25 अगस्त से शुरू करने जा रहा है. एसोसिएशन ने इसको लेकर तैयारियां कर ली हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीसीसीआई ने अपने आगामी क्रिकेट कैलेंडर की घोषणा कर दी है. ऐसे में बीसीसीआई की ओर से होने वाले विभिन्न टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजस्थान से विभिन्न वर्ग की टीमें तैयार की जाएंगी. इसके तहत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलू सत्र 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. 25 अगस्त से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर कॉल्विन शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है. जिसे लेकर सभी जिला क्रिकेट संघ को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का घरेलू सत्र 25 अगस्त से शुरू

इस टूर्नामेंट में प्रदेश के 35 जिलों से आई हुई टीमें भाग लेंगी. जबकि 30 अगस्त से राजस्थान अंडर 16 क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत होने जा (Rajasthan Under 16 Cricket Championship) रही है. यह चैंपियनशिप 2 साल बाद खेली जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी. महेंद्र शर्मा का कहना है कि इन दोनों टूर्नामेंट की तैयारी पूरी कर ली गई है और समय पर इसका आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अंडर-19 टूर्नामेंट भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें. राजस्थान में तेजी से बदल रही महिला क्रिकेट की सूरत, अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियों को बुलावा

दरअसल कोविड-19 संक्रमण के बाद राजस्थान में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां एकदम बंद हो गई थी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से केवल सिलेक्टेड टूर्नामेंट ही आयोजित किए जा रहे थे. ऐसे में खिलाड़ियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था. लेकिन अब एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक बार फिर से क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों को पटरी पर लाया जाए, जिसकी शुरुआत 25 अगस्त से होने जा रही है.

चैलेंजर ट्रॉफी भी होगीः इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से महिला और पुरुष वर्ग की चैलेंजर ट्रॉफी भी आयोजित की जाएगी. इसके लिए अलग-अलग ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा. महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले विभिन्न घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि 1 अक्टूबर से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सभी वर्ग से जुड़े टूर्नामेंट आयोजित करवाएं, ताकि बीसीसीआई की ओर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में टीम भेजी जा सके. शर्मा का कहना है कि करीब 2 साल बाद बीसीसीआई अपने सभी वर्ग के टूर्नामेंट आयोजित कर रही है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.