ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update: कोरोना कर रहा बच्चों के ब्रेन पर अटैक, जानिए, यहां मिला पहला मामला

राजधानी जयपुर में कोरोना (Corona) से एक ढाई साल के बच्चे की मौत होने पर स्वास्थ्य विभाग ( Health department) अलर्ट मोड पर आ गया है. चिकित्सकों के अनुसार बच्चों पर ब्रेन अटैक (Brain attack) कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बुखार, खांसी और जुकाम होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने का अनुरोध किया है.

jaipur latest news, Rajasthan Latest News
कोरोना मरीजों की जांच
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:31 PM IST

जयपुर. जयपुर में बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर बीते 5 दिनों में 5 बच्चे कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं तो वहीं एक ढाई साल के बच्चे की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. जिस बच्चे की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई उसमें एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के चौमू कस्बे में कोरोना के चलते बच्चे में ब्रेन इंफेक्शन फैलने का मामला सामने आया है.

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि बीते कुछ समय से बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं और हाल ही में एक ढाई साल के बच्चे की मौत भी कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई. डॉक्टर शुक्ला का कहना है कि बच्चों में भी संक्रमण आसानी से फैल सकता है.

डॉ. अरविंद शुक्ला अधीक्षक जेके लोन अस्पताल

पढ़ें. Rajasthan Corona Update: 18 दिन में कोरोना के 63 एक्टिव केस बढ़े, तीसरी लहर की दस्तक

हाल ही में एक बच्चा जब संक्रमण की चपेट में आया तो उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह संक्रमण बच्चों को भी आसानी से अपनी चपेट में ले रहा है. जिसके बाद बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और पेट संबंधी समस्याएं और इंफेक्शन जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं. यदि बच्चों में इस तरह के इंफेक्शन देखने को मिले तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

ब्रेन इन्फेक्शन फैला

हाल ही में चौमू में एक ढाई वर्षीय बच्चा संक्रमण की चपेट में आया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में रैफर कर दिया. इस दौरान बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के चलते बच्चे में ब्रेन इंफेक्शन फैल गया था और अभी तक इस तरह का यह पहला मामला है.

निजी स्कूल के बच्चे संक्रमण की चपेट में

वहीं हाल ही में जयपुर के कुछ निजी स्कूलों में बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं. जिसके बाद स्कूल खोलने के फैसले पर सवाल भी उठने लगे हैं. दरअसल विशेषज्ञों ने नवंबर से दिसंबर माह के बीच कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की बात कही थी और बताया गया था कि इस बार बच्चे इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं.

जयपुर. जयपुर में बीते कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर बीते 5 दिनों में 5 बच्चे कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं तो वहीं एक ढाई साल के बच्चे की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. जिस बच्चे की मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई उसमें एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के चौमू कस्बे में कोरोना के चलते बच्चे में ब्रेन इंफेक्शन फैलने का मामला सामने आया है.

जयपुर के जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि बीते कुछ समय से बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं और हाल ही में एक ढाई साल के बच्चे की मौत भी कोविड-19 संक्रमण के चलते हुई. डॉक्टर शुक्ला का कहना है कि बच्चों में भी संक्रमण आसानी से फैल सकता है.

डॉ. अरविंद शुक्ला अधीक्षक जेके लोन अस्पताल

पढ़ें. Rajasthan Corona Update: 18 दिन में कोरोना के 63 एक्टिव केस बढ़े, तीसरी लहर की दस्तक

हाल ही में एक बच्चा जब संक्रमण की चपेट में आया तो उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह संक्रमण बच्चों को भी आसानी से अपनी चपेट में ले रहा है. जिसके बाद बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और पेट संबंधी समस्याएं और इंफेक्शन जैसे मामले भी सामने आ रहे हैं. यदि बच्चों में इस तरह के इंफेक्शन देखने को मिले तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

ब्रेन इन्फेक्शन फैला

हाल ही में चौमू में एक ढाई वर्षीय बच्चा संक्रमण की चपेट में आया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में रैफर कर दिया. इस दौरान बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के चलते बच्चे में ब्रेन इंफेक्शन फैल गया था और अभी तक इस तरह का यह पहला मामला है.

निजी स्कूल के बच्चे संक्रमण की चपेट में

वहीं हाल ही में जयपुर के कुछ निजी स्कूलों में बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं. जिसके बाद स्कूल खोलने के फैसले पर सवाल भी उठने लगे हैं. दरअसल विशेषज्ञों ने नवंबर से दिसंबर माह के बीच कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की बात कही थी और बताया गया था कि इस बार बच्चे इसकी गिरफ्त में आ सकते हैं.

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.