जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 संक्रमण (Corona in Rajasthan) के 3491 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 15 मरीजों की मौत के मामले प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 12,58,110 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं और अब तक प्रदेश में कुल 9439 मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 102, अलवर से 167, बांसवाड़ा से 40, बारा से 47, बाड़मेर से 15, भरतपुर से 29, भीलवाड़ा से 86, बीकानेर से 164, बूंदी से 28, चित्तौड़गढ़ से 69, चूरू से 83, दौसा से 14, धौलपुर से 23, डूंगरपुर से 67, गंगानगर से 166, हनुमानगढ़ से 61, जयपुर से 804, जैसलमेर से 62 , झालावाड़ से 51, झुंझुनू से 93, जोधपुर से 252, करौली में 29 मामले कोरोना के पाए गए हैं.
पढ़ें. Rajasthan Corona Update : प्रदेश में मिले 3,728 नए कोरोना मरीज, 17 संक्रमितों की हुई मौत
वहीं कोटा से 140, नागौर से 107, पाली से 138, प्रतापगढ़ से 74, राजसमंद से 85, सवाई माधोपुर से 88, सीकर से 168, सिरोही से 51, टोंक से 54 और उदयपुर से संक्रमण के 134 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में प्रदेश में 15 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है जिसमें सर्वाधिक 6 मौतें जयपुर से जबकि 2 मौत सीकर से और अजमेर, बीकानेर, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, पाली और सवाई माधोपुर में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. प्रदेश में 29,530 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.