जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. करीब 3 महीने बाद एक बार फिर संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ प्रदेश में बढ़ा है. सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 22 नए मामले देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण (Rajasthan Corona Update) के 22 नए मामले आए. इनमें अकेले जयपुर से 11 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा अजमेर से 2, अलवर से 2, बीकानेर से 1, जोधपुर से 1, नागौर से 4 और पाली से 1 संक्रमण का एक मामला सामने आया है. हालांकि, बीते 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत इस बीमारी के चलते नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Corona Update: कोरोना कर रहा बच्चों के ब्रेन पर अटैक, जानिए, यहां मिला पहला मामला
आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 954628 संक्रमण के कुल मामले सामने आ चुके हैं और 8955 मरीजों की मौत हो चुकी (corona death Rajasthan) है. इसके अलावा प्रदेश में हर दिन एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है और सोमवार को प्रदेश में 131 एक्टिव केस कोविड-19 संक्रमण के मौजूद है. इनमें सबसे अधिक 76 एक्टिव केस जयपुर से दर्ज किए गए (active case in Rajasthan) हैं.