ETV Bharat / city

Covid 19 Cases in Rajasthan : 13,398 नए मामले, 12 संक्रमितों की मौत...जयपुर में सबसे अधिक 3,310 केस दर्ज - Rajasthan Corona Update

राजस्थान में कोरोना की तेज रफ्तार जारी है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण (Covid 19 Cases in Rajasthan) फैलता जा रहा है. बुधवार को 13,398 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले और 12 मरीजों की मौत हुई है. राजधानी जयपुर में 3,310 केस दर्ज किए गए. 12 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 9031 पहुंच गया है.

Covid 19 Cases in Rajasthan
कोरोना के 13,398 नए मामले...
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 10:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या (Covid 19 Cases in Rajasthan) में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 13398 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मौतें (Corona death in Rajasthan) हुई है. सबसे अधिक 3 मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा बीकानेर में दो, जोधपुर में दो, अजमेर अलवर, दौसा, कोटा सीकर में एक-एक मौत हुई. राजधानी जयपुर में बुधवार को 3,310 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 587, अलवर में 1244, बांसवाड़ा में 59, बारां में 93, बाड़मेर में 294, भरतपुर में 421, भीलवाड़ा में 277, बीकानेर में 368, बूंदी में 58, चित्तौड़गढ़ में 568, चूरू में 203, दौसा में 140, धौलपुर में 139, डूंगरपुर में 281, गंगानागर में 310, हनुमानगढ़ में 85, जैसलमेर में 69, जालोर में 17, झालावाड़ में 150, झुंझुनू में 258, जोधपुर में 1212, करोली में 106, कोटा में 429, नागौर में 125, पाली 380, प्रतापगढ़ में 181, राजसंमद में 145, सवाई माधोपुर में 291, सीकर में 382, सिरोही में 147, टोंक में 192, उदयपुर में 876 पॉजिटिव मरीज मिले है. बुधवार को 8,213 मरीज ठीक हुए.

पढ़ें : Corona Impact On Congress Political Programs: वर्चुअली हो रहे सारे आयोजन, फरवरी का भी प्लान तैयार!

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 9 संक्रमितों की मौत... 7056 नए केस दर्ज

एक्टिव केस 74 हजार के पार...
प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है. प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केस 74,561 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 20829 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 10,70,004 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 98,6,412 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

Covid 19 Cases in Rajasthan
कोरोना के आंकड़े...

कंपनी प्रबंधकों को सख्त निर्देश- बगैर टीका लगे मजदूरों को नहीं दें कंपनी में प्रवेश...

बहरोड़. नीमराणा के रीको कार्यालय में वैक्सीनेशन व कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर बीड़ा सीईओ रोहिताश तोमर ने अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारी नीमराणा मुकुट सिंह चौधरी ने बताया कि बीड़ा सीईओ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभी तक जिन भी श्रमिकों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें चिन्हित कर वैक्सीन लगवाने, फैक्ट्रियों के बाहर सम्पूर्ण रूप से टीकाकरण की सूचना या फिर श्रमिकों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें फैक्ट्री में प्रवेश नहीं देने तथा क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या (Covid 19 Cases in Rajasthan) में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 13398 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मौतें (Corona death in Rajasthan) हुई है. सबसे अधिक 3 मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा बीकानेर में दो, जोधपुर में दो, अजमेर अलवर, दौसा, कोटा सीकर में एक-एक मौत हुई. राजधानी जयपुर में बुधवार को 3,310 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 587, अलवर में 1244, बांसवाड़ा में 59, बारां में 93, बाड़मेर में 294, भरतपुर में 421, भीलवाड़ा में 277, बीकानेर में 368, बूंदी में 58, चित्तौड़गढ़ में 568, चूरू में 203, दौसा में 140, धौलपुर में 139, डूंगरपुर में 281, गंगानागर में 310, हनुमानगढ़ में 85, जैसलमेर में 69, जालोर में 17, झालावाड़ में 150, झुंझुनू में 258, जोधपुर में 1212, करोली में 106, कोटा में 429, नागौर में 125, पाली 380, प्रतापगढ़ में 181, राजसंमद में 145, सवाई माधोपुर में 291, सीकर में 382, सिरोही में 147, टोंक में 192, उदयपुर में 876 पॉजिटिव मरीज मिले है. बुधवार को 8,213 मरीज ठीक हुए.

पढ़ें : Corona Impact On Congress Political Programs: वर्चुअली हो रहे सारे आयोजन, फरवरी का भी प्लान तैयार!

पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 9 संक्रमितों की मौत... 7056 नए केस दर्ज

एक्टिव केस 74 हजार के पार...
प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ रही है. प्रदेश में बुधवार को एक्टिव केस 74,561 हो गए. जयपुर में सबसे अधिक 20829 एक्टिव केस रहे. प्रदेश अब तक 10,70,004 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 98,6,412 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

Covid 19 Cases in Rajasthan
कोरोना के आंकड़े...

कंपनी प्रबंधकों को सख्त निर्देश- बगैर टीका लगे मजदूरों को नहीं दें कंपनी में प्रवेश...

बहरोड़. नीमराणा के रीको कार्यालय में वैक्सीनेशन व कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर बीड़ा सीईओ रोहिताश तोमर ने अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उपखंड अधिकारी नीमराणा मुकुट सिंह चौधरी ने बताया कि बीड़ा सीईओ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभी तक जिन भी श्रमिकों ने कोरोना वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज नहीं लगवाई है, उन्हें चिन्हित कर वैक्सीन लगवाने, फैक्ट्रियों के बाहर सम्पूर्ण रूप से टीकाकरण की सूचना या फिर श्रमिकों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज नहीं लगवाई है उन्हें फैक्ट्री में प्रवेश नहीं देने तथा क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : Jan 19, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.