ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में 52 नए पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1628 - राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बीते 12 घंटों में 52 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1628 हो गई है. कोरोना से प्रदेश में कुल 25 मौत हो चुकी है.

covid 19, rajasthan corona news, राजस्थान कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान कोरोना संक्रमण अपडेट
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:32 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 9:37 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार चिंताजनक रूप से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में बीते 12 घंटों में 52 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले जयपुर से 34 मामले शामिल हैं. राजधानी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रदेश के एक तिहाई मरीजों से भी अधिक है. यहां परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जाती नजर आ रही है. इसके साथ ही सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 2 और मौतें हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 25 पहुंच चुका है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1628 हो चुकी है.

covid 19, rajasthan corona news, राजस्थान कोरोना पॉजिटिव
Corona Update

पढ़ेंः रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर से 52 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें अकेले राजधानी से 34 मरीज पॉजिटिव है. जिसके बाद जयपुर में कुल आंकड़ा 619 पहुंच गया है. वहीं ईरान से आया हुआ एक अन्य मरीज कोरोनो संक्रमित पाया गया है. बता दें कि मंगलवार को 4 भीलवाड़ा, 2 टोंक, 1 सवाई माधोपुर, 2 दौसा, 1 नागौर, 1 झुंझुनूं, 34 जयपुर, 5 जोधपुर और 2 जैसलमेर से मामले सामने आए हैं.

ये पढ़ें: केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया

SMS नर्सिंग कॉलेज के व्याख्या पॉजिटिव

बता दें कि सवाई मानसिंह नर्सिंग कॉलेज कि एक व्याख्याता भी सोमवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल व्याख्याता 20 दिन से रामगंज में ड्यूटी दे रहे थे. वहीं नागौर निवासी मरीज की एस एम एस हॉस्पिटल में और कोटा के एक मरीज ने एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले
जिलाकोरोना संक्रमित मरीज
जयपुर 619
जोधपुर265
कोटा106
भरतपुर 102
टोंक98
नागौर 62
बांसवाड़ा61
झुंझुनू40
बीकानेर37
जैसलमेर34
भीलवाड़ा32
अजमेर24
झालावाड़20
चूरू14
दौसा 15
अलवर 07
डूंगरपुर05
सवाई माधोपुर 06
उदयपुर 04
करौली03
हनुमानगढ़ 03
पाली 02
सीकर02
प्रतापगढ़02
धौलपुर 01
बाड़मेर01
कुल1565
विदेश से आए कोरोना संक्रमण के मामले
देशकोरोना संक्रमित मरीज
ईरान61
इटली2

ठीक हुए मरीज

अबतक प्रदेश में 205 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 97 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सैंपलिंग के आंकड़े

प्रदेश में अब तक 57, 290 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 47,657 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 8057 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार चिंताजनक रूप से इजाफा हो रहा है. प्रदेश में बीते 12 घंटों में 52 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले जयपुर से 34 मामले शामिल हैं. राजधानी में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रदेश के एक तिहाई मरीजों से भी अधिक है. यहां परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जाती नजर आ रही है. इसके साथ ही सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 2 और मौतें हुई है. इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 25 पहुंच चुका है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1628 हो चुकी है.

covid 19, rajasthan corona news, राजस्थान कोरोना पॉजिटिव
Corona Update

पढ़ेंः रैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर से 52 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें अकेले राजधानी से 34 मरीज पॉजिटिव है. जिसके बाद जयपुर में कुल आंकड़ा 619 पहुंच गया है. वहीं ईरान से आया हुआ एक अन्य मरीज कोरोनो संक्रमित पाया गया है. बता दें कि मंगलवार को 4 भीलवाड़ा, 2 टोंक, 1 सवाई माधोपुर, 2 दौसा, 1 नागौर, 1 झुंझुनूं, 34 जयपुर, 5 जोधपुर और 2 जैसलमेर से मामले सामने आए हैं.

ये पढ़ें: केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया

SMS नर्सिंग कॉलेज के व्याख्या पॉजिटिव

बता दें कि सवाई मानसिंह नर्सिंग कॉलेज कि एक व्याख्याता भी सोमवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल व्याख्याता 20 दिन से रामगंज में ड्यूटी दे रहे थे. वहीं नागौर निवासी मरीज की एस एम एस हॉस्पिटल में और कोटा के एक मरीज ने एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ा है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले
जिलाकोरोना संक्रमित मरीज
जयपुर 619
जोधपुर265
कोटा106
भरतपुर 102
टोंक98
नागौर 62
बांसवाड़ा61
झुंझुनू40
बीकानेर37
जैसलमेर34
भीलवाड़ा32
अजमेर24
झालावाड़20
चूरू14
दौसा 15
अलवर 07
डूंगरपुर05
सवाई माधोपुर 06
उदयपुर 04
करौली03
हनुमानगढ़ 03
पाली 02
सीकर02
प्रतापगढ़02
धौलपुर 01
बाड़मेर01
कुल1565
विदेश से आए कोरोना संक्रमण के मामले
देशकोरोना संक्रमित मरीज
ईरान61
इटली2

ठीक हुए मरीज

अबतक प्रदेश में 205 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 97 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सैंपलिंग के आंकड़े

प्रदेश में अब तक 57, 290 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 47,657 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 8057 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.