जयपुर. राहुल गांधी की ओर से जयपुर हुई महारैली के दौरान हिंदू और हिंदुत्व की व्याख्या करने के बाद भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी और गांधी परिवार के धर्म को लेकर कटाक्ष किया. इस पर पलटवार करते हुए राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर (Rajasthan Congress Secretary Jaswant Gurjar) ने कटारिया को आरएसएस का हिंदू धर्म के सर्टिफिकेट बांटने वाला नेता करार दिया.
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा था कि गांधी परिवार पता नहीं हिन्दुओं के त्योहार को मनाता है या नहीं इस पर जसवंत गुर्जर (jaswant gurjar target kataria) ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए गांधी परिवार सभी धर्मों का सम्मान करता है. कांग्रेस कभी भी धर्म की राजनीति नहीं करती.कांग्रेस में जो जिस धर्म को मानता है उनका यह निजी मामला है. जसवंत गुर्जर ने कहा कि गांधी परिवार मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सभी जगह जाता है, सभी धर्मों का सम्मान करता है और हिंदुओं के सभी त्योहार में शामिल होता है.
पढ़ें. स्वर्णिम विजय दिवस पर गहलोत सरकार की घोषणा, शहीद के दूर परिजन नवासा-नवासी भी होंगे नौकरी के पात्र
उन्होंने कहा कि खुद राहुल गांधी अभी कुछ दिन पहले वैष्णो देवी गए थे ,उससे पहले कैलाश मानसरोवर और केदारनाथ भी गए थे. चाहे सोनिया गांधी हो या प्रियंका गांधी दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई है. उन्होंने कहा कि कटारिया जो खुद कभी राम को लेकर ,तो कभी महाराणा प्रताप को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं, वे किस मुंह से गांधी परिवार से हिंदुओं के त्यौहार मनाने का सवाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लगता है नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जो आरएसएस की मानसिकता पर काम करते हैं उन्हें आरएसएस ने हिंदू धर्म का प्रमाण पत्र बांटने का काम दिया हो.