ETV Bharat / city

हाथरस मामले को लेकर सड़क पर उतरी राजस्थान कांग्रेस - Case of gang rape in Hathras

हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जाने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पुलिस की हुई धक्का-मुक्की के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में भाजपा की ओर से लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है.

Rajasthan Congress protest,   Case of push-back with Rahul Gandhi
सड़कों पर उतरी राजस्थान कांग्रेस
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर. हाथरस में दलित युवती के साथ हुई घटना के बाद अब पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में गुरुवार को जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे तो उन्हें ना केवल बीच में रोका गया बल्कि राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में भी ले लिया, जिससे पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

राजस्थान कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

हालात यह है कि इस घटना के विरोध में राजधानी जयपुर में महज 1 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से दुर्व्यवहार के खिलाफ अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कॉल किया. इसके बाद हालात यह रहा कि एक प्रदर्शन के तौर पर पहली बार जिस धरने में गोविंद डोटासरा पहुंचे, उसमें शॉर्ट नोटिस पर जयपुर में मौजूद मंत्री रघु शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री हरीश चौधरी, मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत विधायक अमीन कागजी, विधायक शकुंतला रावत समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.

सड़कों पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

पढ़ें- हाथरस जाते समय राहुल-प्रियंका के साथ हुई घटना पर बोले डोटासरा, कहा- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफी मांगे

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सभी नेताओं ने एक स्वर में गुरुवार को हुई घटना का विरोध करते हुए कहा कि इस तरीके से लोकतंत्र का चीर हरण देश में भाजपा की तरफ से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक पीड़ित परिवार से भी मिलने से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव प्रियंका गांधी को रोका जा रहा है, यह साफ बताता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के क्या हालात हैं.

डोटासरा ने कहा कि एक दलित युवती, जिसके साथ पहले दुष्कर्म होता है, फिर उसे इलाज नहीं मिलता है और फिर पुलिस कस्टडी में उसका दाह संस्कार जबरन करवा दिया जाता है. इस काम में लिप्त अपराधियों और प्रशासन के लचीले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाय इस तरीके से कांग्रेस के नेताओं पर भाजपा की ओर से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसका विरोध कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर करेगी और जनता इसका जवाब भाजपा को जरूर देगी.

जयपुर. हाथरस में दलित युवती के साथ हुई घटना के बाद अब पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में गुरुवार को जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे तो उन्हें ना केवल बीच में रोका गया बल्कि राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हिरासत में भी ले लिया, जिससे पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

राजस्थान कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

हालात यह है कि इस घटना के विरोध में राजधानी जयपुर में महज 1 घंटे के शॉर्ट नोटिस पर बुलाए गए विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता पहुंचे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से दुर्व्यवहार के खिलाफ अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन कॉल किया. इसके बाद हालात यह रहा कि एक प्रदर्शन के तौर पर पहली बार जिस धरने में गोविंद डोटासरा पहुंचे, उसमें शॉर्ट नोटिस पर जयपुर में मौजूद मंत्री रघु शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री ममता भूपेश, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री हरीश चौधरी, मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत विधायक अमीन कागजी, विधायक शकुंतला रावत समेत बड़ी तादाद में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.

सड़कों पर उतरी राजस्थान कांग्रेस

पढ़ें- हाथरस जाते समय राहुल-प्रियंका के साथ हुई घटना पर बोले डोटासरा, कहा- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफी मांगे

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सभी नेताओं ने एक स्वर में गुरुवार को हुई घटना का विरोध करते हुए कहा कि इस तरीके से लोकतंत्र का चीर हरण देश में भाजपा की तरफ से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक पीड़ित परिवार से भी मिलने से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव प्रियंका गांधी को रोका जा रहा है, यह साफ बताता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के क्या हालात हैं.

डोटासरा ने कहा कि एक दलित युवती, जिसके साथ पहले दुष्कर्म होता है, फिर उसे इलाज नहीं मिलता है और फिर पुलिस कस्टडी में उसका दाह संस्कार जबरन करवा दिया जाता है. इस काम में लिप्त अपराधियों और प्रशासन के लचीले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बजाय इस तरीके से कांग्रेस के नेताओं पर भाजपा की ओर से दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इसका विरोध कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर करेगी और जनता इसका जवाब भाजपा को जरूर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.