ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन फंड पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, कहा- राजस्थान में रोज 5 लाख लोगों को वैक्सीन लग सकती है, पर केंद्र दे ही नहीं रहा

केंद्र सरकार के धीमी गति से खर्च किए जा रहे वैक्सीनेशन फंड पर राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. नेताओं ने कहा कि जिस राजस्थान में रोज 5 लाख वैक्सीनेशन हो सकता हैं वहां आज केवल दो लाख वेक्सीनेशन हो रहे हैं. प्रदेश में वैक्सीन का अभाव है लेकिन केंद्र सरकार वैक्सीन दे ही नहीं रही है.

राजस्थान कांग्रेस ने उठाए सवाल , राजस्थान में 5 लाख हो सकता है वैक्सीनेशन,  केंद्र सरकार नहीं दे रहा वैक्सीन, central government is under siege on vaccine funds,  Rajasthan Congress raised questions, jaipur news , rajasthan news of vaccination
वैक्सीनेश फंड के धीमे खर्च पर केंद्र सरकार को घेरा
author img

By

Published : May 8, 2021, 4:35 PM IST

Updated : May 8, 2021, 4:46 PM IST

जयपुर. देश में एक और कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है तो दूसरी ओर इससे बचाव का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन ही माना जा रहा है, लेकिन भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार क्या है यह किसी से छुपी नहीं है. बजट में भारत सरकार ने 35000 करोड़ रुपए देश में वैक्सीनेशन के लिए रखे थे, लेकिन उसमे से अब तक केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर 4744 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं.

वैक्सीनेश फंड के धीमे खर्च पर केंद्र सरकार को घेरा

पढ़ें: केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

ऐसे में जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान का कांग्रेस संगठन लगातार केंद्र सरकार से सबके लिए फ्री वैक्सीनेशन की मांग कर रहा है और अब राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए 3000 करोड़ रुपए फ्री वैक्सीनेशन के लिए इंतजाम करने में जुट गई है. वहीं केंद्र सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं उस पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव और प्रभारी ललित तूनवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार ने जो खर्च किए हैं वह 13% ही है. यह केंद्र सरकार की ओर से धीमी गति से किए जा रहे वैक्सीनेशन का प्रत्यक्ष नमूना है. ऐसे में प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन की गति को तेज करें और वैक्सीनेशन के जरिए जनता को राहत दिलाएं.

राजस्थान के आंकड़ों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सवा करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और राजस्थान वैक्सीनेशन के मामले में नंबर वन है. राजस्थान में वैक्सीनेशन की क्षमता प्रतिदिन की 5 लाख की है लेकिन जब वैक्सीनेशन उपलब्ध ही नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में दो लाख से भी कम वैक्सीनेशन हो पा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार राजस्थान के कोटे की वैक्सीन जल्द उपलब्ध करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो और जनता इस बीमारी से निजात पा सके.

जयपुर. देश में एक और कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है तो दूसरी ओर इससे बचाव का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन ही माना जा रहा है, लेकिन भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार क्या है यह किसी से छुपी नहीं है. बजट में भारत सरकार ने 35000 करोड़ रुपए देश में वैक्सीनेशन के लिए रखे थे, लेकिन उसमे से अब तक केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर 4744 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं.

वैक्सीनेश फंड के धीमे खर्च पर केंद्र सरकार को घेरा

पढ़ें: केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़

ऐसे में जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान का कांग्रेस संगठन लगातार केंद्र सरकार से सबके लिए फ्री वैक्सीनेशन की मांग कर रहा है और अब राजस्थान सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए 3000 करोड़ रुपए फ्री वैक्सीनेशन के लिए इंतजाम करने में जुट गई है. वहीं केंद्र सरकार ने जो आंकड़े जारी किए हैं उस पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव और प्रभारी ललित तूनवाल ने कहा कि वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार ने जो खर्च किए हैं वह 13% ही है. यह केंद्र सरकार की ओर से धीमी गति से किए जा रहे वैक्सीनेशन का प्रत्यक्ष नमूना है. ऐसे में प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन की गति को तेज करें और वैक्सीनेशन के जरिए जनता को राहत दिलाएं.

राजस्थान के आंकड़ों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में सवा करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और राजस्थान वैक्सीनेशन के मामले में नंबर वन है. राजस्थान में वैक्सीनेशन की क्षमता प्रतिदिन की 5 लाख की है लेकिन जब वैक्सीनेशन उपलब्ध ही नहीं हो पा रहा है तो ऐसे में दो लाख से भी कम वैक्सीनेशन हो पा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार राजस्थान के कोटे की वैक्सीन जल्द उपलब्ध करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो और जनता इस बीमारी से निजात पा सके.

Last Updated : May 8, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.