ETV Bharat / city

कांग्रेस का किसान सम्मेलन LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- आज बोलने की आजादी नहीं - Rajasthan by election

kisan-mahapanchayat
kisan-mahapanchayat
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 1:49 PM IST

13:48 February 27

मुख्यमंत्री ने गुर्जर आंदोलन का किया जिक्र

  • मुख्यमंत्री बोले- गोली तो दूर लाठी तक नहीं चली शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया आंदोलन को
  • लोगों की बात को सुना
  • यही खूबसूरती है लोकतंत्र की
  • पानी की किल्लत से लोग परेशान
  • सभा में लोग हुए परेशान
  • प्यास से व्याकुल महिलाएं जाने लगी उठकर

13:44 February 27

सीएम का सम्बोधन

  • लोकतंत्र धरना प्रदर्शन विरोध से मजबूत होता है
  • लेकिन आज क्या हो रहा है, कोई अपनी बात नहीं कह सकता
  • विरोध नहीं कर सकता
  • सीएम के सम्बोधन के दौरान भी उठकर जाने लगी महिलाएं

13:30 February 27

उपचुनाव तैयारी का शंखनाद

  • किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस कर रही आगाज
  • डोटासरा के सम्बोधन के बीच हुआ वाकया
  • मौजूद महिलाएं भीड़ से उठकर जाने लगी
  • कार्यकर्ता कर रहे मान मनौव्वल
  • सम्मेलन में बैठे रहने को लेकर मनौव्वल

13:28 February 27

गोविंद डोटासरा का सम्बोधन शुरू

  • किसानों से केंद्र सरकार का प्रेम नहीं
  • केवल पूंजीवादी लोगों से मित्रता निभा रहे
  • कांग्रेस कर रही इसलिए उसका विरोध
  • तीन कानून के खिलाफ किसानों के साथ कांग्रेस
  • किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस कर रही आगाज
  • डोटासरा के सम्बोधन के बीच हुआ वाक्या
  • मौजूद महिलाएं भीड़ से उठकर जाने लगी
  • कार्यकर्ता कर रहे मान मनौव्वल
  • सम्मेलन में बैठे रहने को लेकर मनौव्वल

13:27 February 27

श्रीडूंगरगढ़ सम्मेलन शुरू

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन
  • पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सचिन पायलट का हुआ स्वागत
  • पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल के पुत्र मनोज दे रहे भाषण
  • मनोज हो सकते कांग्रेस के प्रत्याशी
  • सचिन पायलट का सम्बोधन शुरू
  • किसानों पर केंद्र सरकार का प्रहार
  • कांग्रेस कर रही उसका विरोध
  • तीन कानून के खिलाफ किसानों को ताकत देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा है
  • किसानों के भविष्य के लिए 36 कौम कानून का विरोध करें
  • किसानों की मदद की बजाय अंधेरे में डाल रही सरकार

11:42 February 27

किसान सम्मेलन के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता

kisan-mahapanchayat
हेलीकॉप्टर में चारों दिग्गज
  • जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर रवाना हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी मौजूद

11:09 February 27

किसान सम्मेलन को लेकर सीएम का ट्वीट

kisan-mahapanchayat
CM का ट्वीट

कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों के हक़ में उनकी आवाज़ को बुलंद करने के लिए और उनके संघर्ष में साथ देने के लिए आज धनेरू, श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) एवं मातृकुण्डिया (चित्तौड़गढ़) में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

08:08 February 27

मातृकुंडिया और श्रीडूंगरगढ़ किसान सम्मेलन

जयपुर. राजस्थान में आज कांग्रेस पार्टी दो बड़े किसान सम्मेलन करने जा रही है. इन किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस चार विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करेगी. खास बात यह है कि आज होने वाले दोनों किसान सम्मेलनों में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट भी एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर दोनों सभाओं में पहुंचेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये राजसमंद सीट का पूरा गणित

तय कार्यक्रम के मुताबिक चारों नेता सुबह 11:00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के धनेउ में 12 बजे पहुंचेंगे. जहां से सभी नेता किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए पिलानीयों की ढाणी में पहुंचेंगे. हालांकि यह आयोजन सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहा है लेकिन आचार संहिता लगने की आशंका का चलते आयोजन स्थल के सुजानगढ़ के निकटतम स्थित पिलानीयों की ढाणी और धनेउ में बनाया गया है.

यहां संबोधित करने के बाद दोपहर 1:00 बजे सभी नेता चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया के लिए रवाना होंगे और वहां दोपहर 2:30 बजे पहुंचेंगे. मातृकुंडिया में एक बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 3:30 बजे मुख्यमंत्री मातृकुंडिया से निकल जाएंगे और उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढे़ंः लंबे टकराव के बाद गहलोत-पायलट एक ही हेलिकॉप्टर में सवार होकर करेंगे किसान सम्मेलन

दरअसल इन दोनों किसान सम्मेलनों के पीछे कांग्रेस पार्टी राजस्थान में होने वाले चार उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार का शंखनाद करेंगे. जहां चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया से राजसमंद, वल्लभनगर और सहाड़ा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत होगी, तो वहीं बीकानेर के डूंगरगढ़ में पिलानी ओ की ढाणी से सुजानगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शंखनाद होगा.

13:48 February 27

मुख्यमंत्री ने गुर्जर आंदोलन का किया जिक्र

  • मुख्यमंत्री बोले- गोली तो दूर लाठी तक नहीं चली शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया आंदोलन को
  • लोगों की बात को सुना
  • यही खूबसूरती है लोकतंत्र की
  • पानी की किल्लत से लोग परेशान
  • सभा में लोग हुए परेशान
  • प्यास से व्याकुल महिलाएं जाने लगी उठकर

13:44 February 27

सीएम का सम्बोधन

  • लोकतंत्र धरना प्रदर्शन विरोध से मजबूत होता है
  • लेकिन आज क्या हो रहा है, कोई अपनी बात नहीं कह सकता
  • विरोध नहीं कर सकता
  • सीएम के सम्बोधन के दौरान भी उठकर जाने लगी महिलाएं

13:30 February 27

उपचुनाव तैयारी का शंखनाद

  • किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस कर रही आगाज
  • डोटासरा के सम्बोधन के बीच हुआ वाकया
  • मौजूद महिलाएं भीड़ से उठकर जाने लगी
  • कार्यकर्ता कर रहे मान मनौव्वल
  • सम्मेलन में बैठे रहने को लेकर मनौव्वल

13:28 February 27

गोविंद डोटासरा का सम्बोधन शुरू

  • किसानों से केंद्र सरकार का प्रेम नहीं
  • केवल पूंजीवादी लोगों से मित्रता निभा रहे
  • कांग्रेस कर रही इसलिए उसका विरोध
  • तीन कानून के खिलाफ किसानों के साथ कांग्रेस
  • किसान सम्मेलन के बहाने कांग्रेस कर रही आगाज
  • डोटासरा के सम्बोधन के बीच हुआ वाक्या
  • मौजूद महिलाएं भीड़ से उठकर जाने लगी
  • कार्यकर्ता कर रहे मान मनौव्वल
  • सम्मेलन में बैठे रहने को लेकर मनौव्वल

13:27 February 27

श्रीडूंगरगढ़ सम्मेलन शुरू

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन
  • पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सचिन पायलट का हुआ स्वागत
  • पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल के पुत्र मनोज दे रहे भाषण
  • मनोज हो सकते कांग्रेस के प्रत्याशी
  • सचिन पायलट का सम्बोधन शुरू
  • किसानों पर केंद्र सरकार का प्रहार
  • कांग्रेस कर रही उसका विरोध
  • तीन कानून के खिलाफ किसानों को ताकत देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता खड़ा है
  • किसानों के भविष्य के लिए 36 कौम कानून का विरोध करें
  • किसानों की मदद की बजाय अंधेरे में डाल रही सरकार

11:42 February 27

किसान सम्मेलन के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता

kisan-mahapanchayat
हेलीकॉप्टर में चारों दिग्गज
  • जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में सवार होकर रवाना हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  • प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी मौजूद

11:09 February 27

किसान सम्मेलन को लेकर सीएम का ट्वीट

kisan-mahapanchayat
CM का ट्वीट

कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों के हक़ में उनकी आवाज़ को बुलंद करने के लिए और उनके संघर्ष में साथ देने के लिए आज धनेरू, श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) एवं मातृकुण्डिया (चित्तौड़गढ़) में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे.

08:08 February 27

मातृकुंडिया और श्रीडूंगरगढ़ किसान सम्मेलन

जयपुर. राजस्थान में आज कांग्रेस पार्टी दो बड़े किसान सम्मेलन करने जा रही है. इन किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस चार विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करेगी. खास बात यह है कि आज होने वाले दोनों किसान सम्मेलनों में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी अजय माकन के साथ पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट भी एक ही हेलीकॉप्टर में सवार होकर दोनों सभाओं में पहुंचेंगे.

पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव की स्थिति...Etv Bharat पर एक्सपर्ट से जानिये राजसमंद सीट का पूरा गणित

तय कार्यक्रम के मुताबिक चारों नेता सुबह 11:00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के धनेउ में 12 बजे पहुंचेंगे. जहां से सभी नेता किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए पिलानीयों की ढाणी में पहुंचेंगे. हालांकि यह आयोजन सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहा है लेकिन आचार संहिता लगने की आशंका का चलते आयोजन स्थल के सुजानगढ़ के निकटतम स्थित पिलानीयों की ढाणी और धनेउ में बनाया गया है.

यहां संबोधित करने के बाद दोपहर 1:00 बजे सभी नेता चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया के लिए रवाना होंगे और वहां दोपहर 2:30 बजे पहुंचेंगे. मातृकुंडिया में एक बड़े किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 3:30 बजे मुख्यमंत्री मातृकुंडिया से निकल जाएंगे और उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

पढे़ंः लंबे टकराव के बाद गहलोत-पायलट एक ही हेलिकॉप्टर में सवार होकर करेंगे किसान सम्मेलन

दरअसल इन दोनों किसान सम्मेलनों के पीछे कांग्रेस पार्टी राजस्थान में होने वाले चार उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार का शंखनाद करेंगे. जहां चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया से राजसमंद, वल्लभनगर और सहाड़ा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत होगी, तो वहीं बीकानेर के डूंगरगढ़ में पिलानी ओ की ढाणी से सुजानगढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शंखनाद होगा.

Last Updated : Feb 27, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.