ETV Bharat / city

किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च, 28 फरवरी को किसान सम्मेलन

राजस्थान कांग्रेस किसानों को अपना समर्थन देने के लिए लगातार धरना और चक्काजाम कर रही है. खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान आकर किसानों की आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब राजस्थान कांग्रेस एआईसीसी के आह्वान पर 20 फरवरी को हर जिले में पदयात्रा निकालने जा रही है. वहीं, राजस्थान कांग्रेस की तरफ से 28 फरवरी को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

Rajasthan Congress foot march, राजस्थान कांग्रेस
किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 2:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस किसानों को अपना समर्थन देने के लिए लगातार धरना और चक्काजाम कर रही है. खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान आकर किसानों की आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब राजस्थान कांग्रेस एआईसीसी के आह्वान पर 20 फरवरी को हर जिले में पदयात्रा निकालने जा रही है.

किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च

बताया जा रहा है कि किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस की पदयात्रा 5 से 15 किलोमीटर तक लंबी हो सकती है, जिसमें जिले से आने वाले मंत्री, विधायक, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल होकर केंद्र के तीनों कृषि कानूनों का विरोध करेंगे, साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में जनता को बताएंगे. वहीं, चर्चा यह भी की जा रही है कि जिलों के साथ ही गांव-ढाणी तक जाकर लोगों को कृषि कानूनों की खामियों की जानकारी दी जाए.

यह भी पढ़ेंः गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'

हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने हाल ही में 10 फरवरी को किसान आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी दी थी. 20 फरवरी को पदयात्रा निकालने के बाद कांग्रेस पार्टी 28 फरवरी को राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें प्रदेशभर से किसानों के साथ मंत्री, विधायकों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस किसानों को अपना समर्थन देने के लिए लगातार धरना और चक्काजाम कर रही है. खुद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान आकर किसानों की आवाज बुलंद कर चुके हैं. अब राजस्थान कांग्रेस एआईसीसी के आह्वान पर 20 फरवरी को हर जिले में पदयात्रा निकालने जा रही है.

किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च

बताया जा रहा है कि किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस की पदयात्रा 5 से 15 किलोमीटर तक लंबी हो सकती है, जिसमें जिले से आने वाले मंत्री, विधायक, कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल होकर केंद्र के तीनों कृषि कानूनों का विरोध करेंगे, साथ ही इससे होने वाले नुकसान के बारे में जनता को बताएंगे. वहीं, चर्चा यह भी की जा रही है कि जिलों के साथ ही गांव-ढाणी तक जाकर लोगों को कृषि कानूनों की खामियों की जानकारी दी जाए.

यह भी पढ़ेंः गरमाती सियासत के बीच सांसद किरोड़ी का बयान, 'किसी के बिना पार्टी शून्य नहीं होती, लेकिन वसुंधरा जनाधार वाली नेता'

हालांकि, इससे पहले कांग्रेस ने हाल ही में 10 फरवरी को किसान आंदोलन में प्राण न्योछावर करने वाले किसानों को श्रद्धांजलि भी दी थी. 20 फरवरी को पदयात्रा निकालने के बाद कांग्रेस पार्टी 28 फरवरी को राजधानी जयपुर में प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें प्रदेशभर से किसानों के साथ मंत्री, विधायकों के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.