जयपुर. प्रदेश की 6 नगर निकायों के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन का काम देखेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सोमवार को बैठक हुई. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने यह जानकारी दी. डोटासरा ने कहा कि AICC के निर्देश पर राजस्थान में नगर निगम चुनावों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है.
कमेटी में AICC से एक कोऑर्डिनेटर, जिले का प्रभारी मंत्री, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ,सांसद के कैंडिडेट, एमएलए के कैंडिडेट या वर्तमान विधायक शामिल किए जाएंगे. जहां पर कांग्रेस के विधायक नहीं हैं, वहां पर 2013 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रहे कैंडिडेट को कमेटी में शामिल किया जाएगा. कमेटी में शामिल तमाम नेता मिलकर नगर निगम चुनाव के काम को देखेंगे.
पढ़ें: राजस्थान : कृषि कानून का महत्व समझाने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शेखावत...किसानों का झेलना पड़ा विरोध
इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस कमेटी ने गूगल ऐप के माध्यम से भी प्रत्याशियों के नाम ऑनलाइन मंगवाए हैं. जो कार्यकर्ता अपना नाम भेजना चाहें, भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी निगम चुनाव के लिए तैयार है और जिस तरीके से ग्राम पंचायतों के चुनाव में कांग्रेसी विचारधारा के प्रत्याशियों की जीत हुई है, उसी तरीके से जयपुर, जोधपुर, कोटा निकायों में कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिलेगी.
दरअसल सोमवार को जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर के निगम चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक हुई. जिसमें मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, विधायक गंगा देवी, अमीन कागजी, कांग्रेसी सांसद के प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल, विधायक प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे.
बैठक में दोनों निगमों में उम्मीदवारी चयन और चुनावी कैंपेन और चुनाव प्रबंधन को लेकर मंथन हुआ. सभी विधायकों और विधायक प्रत्याशियों से कल तक सिंगल पैनल में नाम मांगे गए हैं, जिसके बाद टिकट वितरण का काम शुरू होगा. हालांकि कांग्रेस कमेटी की ओर से चुनाव के लिए यह कमेटी बना दी गई है लेकिन एक बात बिल्कुल साफ हो गई है कि जिला अध्यक्षों को छोड़कर किसी भी पदाधिकारी को कोई काम नहीं सौंपा गया है.