ETV Bharat / city

Jaipur: सचिवालय में नए 'मंत्री रूम' अलॉट, पायलट का कमरा महेंद्रजीत सिंह मालवीय को मिला...रघु शर्मा के चेम्बर में बैठेंगे महेश जोशी - jaipur latest news

सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने कैबिनट विस्तार के बाद शासन सचिवालय (Secretariat) में नए मंत्रियों को कमरे अलॉट कर दिए है. PWD विभाग ने मेन बिल्डिंग और मंत्रालय भवन में कमरे चमकाए है. सचिवालय की मेन बिल्डिंग और मंत्रालय भवन में मंत्री रूम में मंत्री बैठेंगे.

शासन सचिवालय जयपुर
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 8:04 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए मंत्रिमंडल में विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद अब सचिवालय में नए मंत्रियों को कमरे भी अलॉट कर दिए है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जिस कमरे को बड़ी शिद्दत के साथ 6 महीने से ज्यादा का वक्त देकर तैयार करवाया था. उस कमरे में अब कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय बैठेंगे. वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के चेंबर में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी बैठेंगे.

पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी इस चेंबर को बड़ी शिद्दत के साथ तैयार करवाया था. लेकिन वह इसमें ज्यादा दिन नहीं बैठ सके. वहीं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के चेंबर में कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत बैठेंगी.

पढ़ें- Rajasthan Cabinet : गहलोत की नई टीम में 15 मंत्रियों ने ली शपथ, तीन महिलाएं भी शामिल

मेन बिल्डिंग और मंत्रालय भवन में मंत्री रूम

राज्य के कार्मिक विभाग ने नए मंत्रियों को सचिवालय में कमरे आंवटित कर दिए है. हेमाराम चौधरी मंत्रालय भवन 6202, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मुख्य भवन, कमरा नंबर 3103. रामलाल जाट, मंत्रालय भवन, 6025, महेश जोशी, मुख्य भवन, 4125, विश्वेन्द्र सिंह, केबिन मंत्रालय भवन, 6119, रमेश मीणा मंत्रालय भवन, 6108, गोविन्दराम राम मेघवल,मंत्रालय भवन, 6215, शकुंतला रावत 6205 मंत्रालय भवन, जाहिदा खान 6005 मंत्रालय भवन, बृजेंद्र सिंह ओला 6009 मंत्रालय भवन, राजेंद्र गुढ़ा 6001 मंत्रालय भवन और मुरारी लाल मीणा 6301 मंत्रालय भवन में चेंबर आंवटित किया है.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए मंत्रिमंडल में विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद अब सचिवालय में नए मंत्रियों को कमरे भी अलॉट कर दिए है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जिस कमरे को बड़ी शिद्दत के साथ 6 महीने से ज्यादा का वक्त देकर तैयार करवाया था. उस कमरे में अब कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय बैठेंगे. वहीं पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के चेंबर में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी बैठेंगे.

पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी इस चेंबर को बड़ी शिद्दत के साथ तैयार करवाया था. लेकिन वह इसमें ज्यादा दिन नहीं बैठ सके. वहीं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के चेंबर में कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत बैठेंगी.

पढ़ें- Rajasthan Cabinet : गहलोत की नई टीम में 15 मंत्रियों ने ली शपथ, तीन महिलाएं भी शामिल

मेन बिल्डिंग और मंत्रालय भवन में मंत्री रूम

राज्य के कार्मिक विभाग ने नए मंत्रियों को सचिवालय में कमरे आंवटित कर दिए है. हेमाराम चौधरी मंत्रालय भवन 6202, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, मुख्य भवन, कमरा नंबर 3103. रामलाल जाट, मंत्रालय भवन, 6025, महेश जोशी, मुख्य भवन, 4125, विश्वेन्द्र सिंह, केबिन मंत्रालय भवन, 6119, रमेश मीणा मंत्रालय भवन, 6108, गोविन्दराम राम मेघवल,मंत्रालय भवन, 6215, शकुंतला रावत 6205 मंत्रालय भवन, जाहिदा खान 6005 मंत्रालय भवन, बृजेंद्र सिंह ओला 6009 मंत्रालय भवन, राजेंद्र गुढ़ा 6001 मंत्रालय भवन और मुरारी लाल मीणा 6301 मंत्रालय भवन में चेंबर आंवटित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.