ETV Bharat / city

राजस्थान में भर्तियों का दौर जारी रहेगा, उपचुनाव में जनता कांग्रेस को देगी आशीर्वाद : खाचरियावास - परिवहन मंत्री राजस्थान

वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव का एलान हो चुका है. कांग्रेस की ओर से राजपूत कार्ड के तौर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को वल्लभनगर का प्रभारी बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उपचुनाव का टास्क पूरा करने के लिए रवाना होने से पहले खाचरियावास ने दोनों ही सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराने की बात कही.

rajasthan byelection
मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा...
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:29 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण वल्लभनगर की सीट खाली हुई. वहीं, धरियावद में बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहे हैं. अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी सीट बचाने के साथ-साथ दूसरी सीट पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

कांग्रेस की तरफ से वल्लभनगर सीट की जिम्मेदारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सौंपी गई है. वल्लभनगर के लिए रवाना होने से पहले खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थी सभी के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया. कोरोना मैनेजमेंट में राजस्थान नंबर वन रहा. खुद सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान मॉनिटरिंग की.

मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा...

रीट जैसी बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन करते हुए ट्रांसपोर्टेशन, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई. वहीं, केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता पर भार डाल रही है. जबकि प्रदेश में दवाइयां, जांच और इलाज मुफ्त है. कोई आदमी भूखा ना सोए इस सोच के साथ राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राम का नाम लेने से भलाई नहीं होती और न ही रामराज्य स्थापित होता है.

पढ़ें : प्रदेश सरकार के बड़े अभियान के वक्त राजस्व अधिकारियों का हड़ताल कर ब्लैकमेल करना उचित नहीं : CM गहलोत

रामराज्य का मतलब है जनकल्याण और विकास. राम के इन्हीं सिद्धांतों पर कांग्रेस चल रही है. यही वजह है कि धरियावद और वल्लभनगर की सीट पर जनता आशीर्वाद देगी. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने शासनकाल में एक बार भी पट्टे देने का काम नहीं किया.

कांग्रेस सरकार नई भर्ती करना चाहती है और बीजेपी राजस्थान में झूठे आरोप लगाकर राजस्थान को बदनाम करते हुए इन भर्तियों को रुकवाना चाहती है. लेकिन प्रदेश में लगातार भर्तियों का दौर जारी रहेगा.

जयपुर. कांग्रेस के विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण वल्लभनगर की सीट खाली हुई. वहीं, धरियावद में बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहे हैं. अब दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल अपनी सीट बचाने के साथ-साथ दूसरी सीट पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

कांग्रेस की तरफ से वल्लभनगर सीट की जिम्मेदारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को सौंपी गई है. वल्लभनगर के लिए रवाना होने से पहले खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, किसान, विद्यार्थी सभी के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया. कोरोना मैनेजमेंट में राजस्थान नंबर वन रहा. खुद सीएम अशोक गहलोत ने इस दौरान मॉनिटरिंग की.

मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा...

रीट जैसी बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन करते हुए ट्रांसपोर्टेशन, भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई. वहीं, केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर आम जनता पर भार डाल रही है. जबकि प्रदेश में दवाइयां, जांच और इलाज मुफ्त है. कोई आदमी भूखा ना सोए इस सोच के साथ राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राम का नाम लेने से भलाई नहीं होती और न ही रामराज्य स्थापित होता है.

पढ़ें : प्रदेश सरकार के बड़े अभियान के वक्त राजस्व अधिकारियों का हड़ताल कर ब्लैकमेल करना उचित नहीं : CM गहलोत

रामराज्य का मतलब है जनकल्याण और विकास. राम के इन्हीं सिद्धांतों पर कांग्रेस चल रही है. यही वजह है कि धरियावद और वल्लभनगर की सीट पर जनता आशीर्वाद देगी. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने शासनकाल में एक बार भी पट्टे देने का काम नहीं किया.

कांग्रेस सरकार नई भर्ती करना चाहती है और बीजेपी राजस्थान में झूठे आरोप लगाकर राजस्थान को बदनाम करते हुए इन भर्तियों को रुकवाना चाहती है. लेकिन प्रदेश में लगातार भर्तियों का दौर जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.