जयपुर. प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हो रहे उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के साथ ही कांग्रेस की हरावल ब्रिगेड को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के अग्रिम संगठन एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को तीनों सीटों पर अलग-अलग टास्क दिए गए हैं. जानकारों की मानें तो अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों को घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने और नुक्कड़ सभाएं कर उनके लिए मत और समर्थन जुटाने का टास्क दिया गया है.
यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता तीनों ही सीटों पर युवा वोटरों पर टारगेट करेंगे और उनके बीच जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट व समर्थन की अपील करेंगे. वहीं कांग्रेस सेवा दल मोदी सरकार के कार्यकाल में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और किसान आंदोलन को लेकर भी युवा मतदाताओं को अवगत कराते हुए दिखाई देंगे. वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता तीनों सीटों पर महिला मतदाताओं के बीच जाकर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करती हुई नजर आएंगी.
साथ ही महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल वितरित कर प्रत्याशियों को विजय बनाने का आह्रान करेंगी. इसी के साथ तीनों ही सीटों पर पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से जमीनी फीडबैक लेने के लिए यूथ कांग्रेस की ओर से भी कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा.