ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव: कांग्रेस ने कसी कमर, प्रदेश मुख्यालय में बनाया चुनाव प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम - election control room

राजस्थान में उपचुनावों के लिए कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. यह कंट्रोल रूम तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रबंधन पर नजर रखने और स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए रखेगा. इसकी जिम्मेदारी ललित तूनवाल को दी गई है.

rajasthan byelection,  rajasthan congress
प्रदेश मुख्यालय में बनाया चुनाव प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 8:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव प्रबंधन पर नजर रखने और स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा.

पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

कंट्रोल रूम में कुल 22 नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. जो 5 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से कंट्रोल रूम में बैठेंगे. कंट्रोल रूम की निगरानी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल को दी गई है. कंट्रोल रूम के जरिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं के चुनावी दौरे की रणनीति तय होगी. कौन नेता कहां जनसभा करेगा कहां किसे स्टार प्रचारक बनाया जाएगा, इसकी जिम्मेदारी भी कंट्रोल रूम के पास होगी.

राजस्थान में उपचुनाव

कंट्रोल रूम चुनाव परिणाम जारी होने तक लगातार काम करेगा. बता दें कि सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 30 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. तीनों सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान और 2 मई को मतगणना होगी.

जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. चुनाव प्रबंधन पर नजर रखने और स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित होगा.

पढ़ें: दुल्हनिया लाने से पहले ही दलित दूल्हे के साथ मारपीट, कल जानी है बारात

कंट्रोल रूम में कुल 22 नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. जो 5 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से कंट्रोल रूम में बैठेंगे. कंट्रोल रूम की निगरानी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल को दी गई है. कंट्रोल रूम के जरिए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय नेताओं कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं के चुनावी दौरे की रणनीति तय होगी. कौन नेता कहां जनसभा करेगा कहां किसे स्टार प्रचारक बनाया जाएगा, इसकी जिम्मेदारी भी कंट्रोल रूम के पास होगी.

राजस्थान में उपचुनाव

कंट्रोल रूम चुनाव परिणाम जारी होने तक लगातार काम करेगा. बता दें कि सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद में 23 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 30 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है. तीनों सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान और 2 मई को मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.