जयपुर. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए मोदी सरकार में केंद्रीय विधि व न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल 20 अक्टूबर को वल्लभनगर क्षेत्र में आ रहे हैं. वहां बघेल भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला के पक्ष में वोट और समर्थन मांगते नजर आएंगे.
इतना ही नहीं, बघेल यहां ओबीसी और विधि प्रकोष्ठ से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, रात को इसी क्षेत्र में उनका रात्रि चौपाल से जुड़ा कार्यक्रम भी बनाया गया है.
22 अक्टूबर को धरियावद आएंगे केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा...
धरियावद विधानसभा सीट पर आगामी 22 अक्टूबर को केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने यहां आएंगे. अर्जुन मुंडा यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, साथ ही उनके कुछ अन्य कार्यक्रम भी यहां बनाए जा रहे हैं. धरियावद सीट जनजाति क्षेत्र की सीट है, लिहाजा केंद्रीय जनजाति मंत्री का यहां चुनाव प्रचार के लिए आना भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
24 अक्टूबर को आएंगे राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह...
उपचुनाव के रण में 24 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी राजस्थान आ रहे हैं. वह धरियावद और वल्लभनगर दोनों ही जगह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे और यहां चुनावी प्रचार से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
वसुंधरा राजे, भूपेंद्र यादव और किरोड़ी मीणा का कोई कार्यक्रम नहीं...
वहीं, अब तक उपचुनाव क्षेत्रों के लिए बने भाजपा के प्रमुख नेताओं के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं बन पाया है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का भी फिलहाल कोई कार्यक्रम सामने नहीं आया है.
जबकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता का निधन होने के चलते वे शायद ही चुनाव प्रचार में शामिल हो पाएं. बताया जा रहा है कि उपचुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार को लेकर अब तक इन नेताओं से कोई समय नहीं मिल पाया है. हालांकि, इन नेताओं को भाजपा ने उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
माथुर का बन रहा कार्यक्रम, पूनिया, कटारिया, मेघवाल और राठौड़ पूरी तरह सक्रिय...
उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश माथुर का चुनाव प्रचार कार्यक्रम बनाया जा रहा है. संभवता 22 अक्टूबर के बाद ओममाथुर इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं.
पढ़ें : राजस्थान सरकार के पास पैसा है..गैस सिलेंडर पर क्यों नहीं दे रही सब्सिडी : अरुण सिंह
वहीं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी व सीपी जोशी के साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पूरी तरह उपचुनाव में सक्रिय नजर आ रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिए अपना पसीना भी बहा रहे हैं.