ETV Bharat / city

उपचुनाव का रण : भाजपा के स्टार प्रचारकों में ये नेता पिछले समय रहे थे गायब, इस बार क्या है रणनीति ?

धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची तो जारी कर दी, लेकिन इनमें कुछ नेता ऐसे भी हैं जो पिछले उपचुनाव में भी स्टार प्रचारकों की सूची में तो थे, लेकिन प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार के कार्यक्रम में नजर नहीं आए. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सहित कुछ प्रमुख नेताओं ने ही प्रचार-प्रसार का पूरा मोर्चा संभाला और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है.

BJP star campaigner
धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:54 PM IST

जयपुर. कुछ माह पहले प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी और अब फिर यह सूची जारी की गई है. लेकिन मौजूदा सूची में ऐसे कुछ नेता भी शामिल हैं जो पिछले उपचुनाव के दौरान भी कम ही सक्रिय थे या फिर कहें कि पार्टी के प्रचार अभियान के कार्यक्रमों में वो नजर नहीं आए थे. इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम प्रमुख है.

वसुंधरा राजे राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थीं, लेकिन उपचुनाव के दौरान वे नहीं आईं. इसी तरह राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी पिछले 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में नजर नहीं आए. लेकिन इस बार उन्हें वापस पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. इस बार भी किरोड़ी मीणा के उपचुनाव क्षेत्रों में सक्रियता से चुनाव प्रचार करने जाने की उम्मीद कम ही है.

पढ़ें : राजस्थान में पुलिसिंग खत्म, SOG पर भरोसा नहीं...CBI करे रीट नकल प्रकरण की जांच : पूनिया

इसी तरह केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की भी मौजूदा उपचुनाव में सक्रियता पर संशय है और वे शायद ही इन उपचुनाव में प्रचार के लिए आएं. सांसद ओम प्रकाश माथुर का नाम भी इसी श्रेणी में शामिल है. संभवत: वे भी उपचुनाव के प्रचार में शायद ही नजर आएं, जबकि स्टार प्रचारकों की सूची में यह दोनों ही नेता शामिल हैं.

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं यह नेता...

मौजूद उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में जिन प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद ओम प्रकाश माथुर, दीया कुमारी, सीपी जोशी, किरोड़ी लाल मीणा, कनकमल कटारा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भजन लाल शर्मा और विधायक जोगेश्वर गर्ग का नाम शामिल है.

इन नेताओं पर रहेगा प्रचार का दारोमदार...

स्टार प्रचारकों की सूची में भले ही 20 बड़े नेताओं के नाम शामिल हो, लेकिन उपचुनाव में प्रचार-प्रसार का पूरा दारोमदार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर ही रहेगा. क्योंकि इन नेताओं पर मौजूदा चुनाव की दोहरी जिम्मेदारी भी है. इसके अलावा सांसद दीया कुमारी, सीपी जोशी, कनकमल कटारा, सुशील कटारा और विधायक जोगेश्वर गर्ग भी उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अपना पसीना बहा रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी भी संभवता उपचुनाव के प्रचार के लिए इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में आ सकते हैं.

जयपुर. कुछ माह पहले प्रदेश की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी और अब फिर यह सूची जारी की गई है. लेकिन मौजूदा सूची में ऐसे कुछ नेता भी शामिल हैं जो पिछले उपचुनाव के दौरान भी कम ही सक्रिय थे या फिर कहें कि पार्टी के प्रचार अभियान के कार्यक्रमों में वो नजर नहीं आए थे. इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम प्रमुख है.

वसुंधरा राजे राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल थीं, लेकिन उपचुनाव के दौरान वे नहीं आईं. इसी तरह राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी पिछले 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में नजर नहीं आए. लेकिन इस बार उन्हें वापस पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. इस बार भी किरोड़ी मीणा के उपचुनाव क्षेत्रों में सक्रियता से चुनाव प्रचार करने जाने की उम्मीद कम ही है.

पढ़ें : राजस्थान में पुलिसिंग खत्म, SOG पर भरोसा नहीं...CBI करे रीट नकल प्रकरण की जांच : पूनिया

इसी तरह केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव की भी मौजूदा उपचुनाव में सक्रियता पर संशय है और वे शायद ही इन उपचुनाव में प्रचार के लिए आएं. सांसद ओम प्रकाश माथुर का नाम भी इसी श्रेणी में शामिल है. संभवत: वे भी उपचुनाव के प्रचार में शायद ही नजर आएं, जबकि स्टार प्रचारकों की सूची में यह दोनों ही नेता शामिल हैं.

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं यह नेता...

मौजूद उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में जिन प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है, उनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद ओम प्रकाश माथुर, दीया कुमारी, सीपी जोशी, किरोड़ी लाल मीणा, कनकमल कटारा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, भजन लाल शर्मा और विधायक जोगेश्वर गर्ग का नाम शामिल है.

इन नेताओं पर रहेगा प्रचार का दारोमदार...

स्टार प्रचारकों की सूची में भले ही 20 बड़े नेताओं के नाम शामिल हो, लेकिन उपचुनाव में प्रचार-प्रसार का पूरा दारोमदार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर ही रहेगा. क्योंकि इन नेताओं पर मौजूदा चुनाव की दोहरी जिम्मेदारी भी है. इसके अलावा सांसद दीया कुमारी, सीपी जोशी, कनकमल कटारा, सुशील कटारा और विधायक जोगेश्वर गर्ग भी उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अपना पसीना बहा रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैलाश चौधरी भी संभवता उपचुनाव के प्रचार के लिए इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.